भोपाल, 5 अप्रैल (हि.स.)। दलित नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम 'बाबूजी' की आज (शुक्रवार को) जयंती है। उनका जन्म 5 अप्रैल, 1908 को बिहार के शाहाबाद जिले के एक छोटे से गांव चंदवा में हुआ था। बाबू जगजीवन राम की जयंती पर उन्हें देश याद कर रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी उन्हें याद कर नमन किया है।



मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम 'बाबूजी' को जयंती पर सादर नमन करता हूं। स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर राष्ट्र के नवनिर्माण तक आपने अतुलनीय योगदान देते हुए भेदभाव और छुआछूत से समाज को मुक्त कराने के अविस्मरणीय प्रयास किए। सामाजिक समरसता का अध्याय आपके बिना अधूरा रहेगा। आपके विचार सदैव प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे।













हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश