इंदौर, 3 दिसंबर (हि.स.)। जिले में विधानसभा निर्वाचन के मतों की गिनती का कार्य रविवार को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ और देर रात परिणामों की घोषणा कर दी गई है। जिले की सभी नौ विधानसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। मतगणना संपन्न होने के बाद विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण-पत्रों का वितरण भी किया गया।







निर्वाचन कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जिले के विधानसभा क्षेत्र देपालपुर से मनोज पटेल (भारतीय जनता पार्टी) विजयी घोषित किये गये। इसी तरह इंदौर-एक से कैलाश विजयवर्गीय (भारतीय जनता पार्टी), इंदौर-दो से रमेश मेंदोला (भारतीय जनता पार्टी), इंदौर-तीन से गोलू राकेश शुक्ला (भारतीय जनता पार्टी), इंदौर-चार से मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड (भारतीय जनता पार्टी), इंदौर-पाँच से महेन्द्र हार्डिया (भारतीय जनता पार्टी), अम्बेडकर नगर महू से उषा ठाकुर (भारतीय जनता पार्टी), राऊ से मधु वर्मा (भारतीय जनता पार्टी) तथा सांवेर से तुलसीराम सिलावट (भारतीय जनता पार्टी) विजयी रहे।







कलेक्टर डॉ.इलैया राजा टी. ने आभार व्यक्त किया



कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.इलैया राजा टी ने सुव्यवस्थित तथा शांतिपूर्ण रूप से मतगणना सम्पन्न होने पर सभी संबंधितों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधितों की अथक मेहनत,लगनशीलता एवं कर्मठता से सुव्यवस्थित रूप से मतगणना सम्पन्न कराने में मदद मिली। उन्होंने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।







मतगणना के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सभी प्रेक्षकगण मौजूद थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.इलैया राजा टी. ने पूरे दिनभर मतगणना संबंधी विभिन्न व्यवस्थाओं का भ्रमण कर जायजा लिया।