इंदौरः गुड़ी पड़वा पर राजवाड़ा पर हुआ भव्य कार्यक्रम, सूर्य को दिया गया अर्घ्य

Rajwada on Gudi Padwa, Arghya offered to Sun


इंदौर, 9 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश में मंगलवार को हिन्दू नववर्ष (गुड़ी पड़वा) धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर इंदौर में राजवाड़ा पर अल सुबह सूरज को अर्घ्य दिया गया। कार्यक्रम में मराठी समाज के कई लोग शामिल हुए। साथ ही प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद प्रत्याशी शंकर लालवानी समेत भाजपा के कई नेता और कई संत भी इस आयोजन में शामिल हुए।







इंदौर में लोक संस्कृति मंच के माध्यम से हर साल गुड़ी पड़वा का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में शहर वासी इंदौर के राजवाड़ा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचते हैं। मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए। इस दौरान राजवाड़ा पर गुड़ी बांधने की परंपरा भी निभाई गई। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी हुए।







कार्यक्रम के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने चैत्र नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि रावण के वध का दिन भी आज है। दुर्योधन का वध भी आज ही के दिन हुआ था। उन्होंने कहा कि युधिष्ठिर का राज अभिषेक भी आज ही के दिन हुआ था। राम जी का वनवास आज खत्म हुआ था। नव वर्ष की सभी को शुभकामनाएं देता हूं। विजयवर्गीय ने कार्यक्रम में किसी भी राजनीतिक मुद्दे पर बातचीत करने से इनकार कर दिया।







गौरतलब है कि इंदौर में गुड़ी पड़वा का पर्व मनाने की परंपरा होलकर राजवंश के समय से चली आ रही है। तब शहर में तीन जगह मल्हारी मार्तंड मंदिर, दौलत की गादी और खासी की गादी पर गुड़ी बांधी जाती थी। होलकर राज परिवार के निवास पर नवध्वज फहराया जाता था। गुड़ी बांधने की परंपरा आज भी निभाई जा रही है। अंतर सिर्फ इतना आया है कि अब चांदी के बजाय लकड़ी के दंड पर गुड़ी बांधी जाती है।







हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद