रायसेन, 3 दिसंबर (हि.स.)। मप्र विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत जिले की चारों विधानसभाओं की मतगणना रविवार को रायसेन स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में सम्पन्न हुई। मतगणना सम्पन्न होने के उपरांत जिले की चारों विधानसभाओं के निर्वाचन परिणाम घोषित किए गए। इनमें तीन सीटों पर भाजपा ने कब्जा जमाया, जबकि एक सीट पर कांग्रेस को सफलता मिली। चारों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचित उम्मीदवारों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।





विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-140 उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र शिवाजी पटेल , विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-141 भोजपुर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुरेन्द्र पटवा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-142 सांची से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ प्रभुराम चौधरी तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-143 सिलवानी से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार देवेन्द्र पटेल को निर्वाचित घोषित कर निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।



उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विजयी प्रत्याशी नरेंद्र शिवाजी पटेल को 124279 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के देवेन्द्र सिंह पटेल को 81456 मत प्राप्त हुए। भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से विजयी प्रत्याशी भाजपा के सुरेन्द्र पटवा को 119289 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के राजकुमार पटेल को 78510 मत प्राप्त हुए। सांची विधानसभा क्षेत्र से विजयी प्रत्याशी भाजपा के डॉ प्रभुराम चौधरी को 122960 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के डॉ जीसी गौतम को 78687 मत प्राप्त हुए। सिलवानी विधानसभा क्षेत्र से विजयी प्रत्याशी कांग्रेस के देवेंद्र पटेल को 95935 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के रामपाल सिंह को 84481 मत प्राप्त हुए। इनमें डाक मतपत्र भी शामिल हैं।