रांची में ईद और सरहुल को लेकर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

There will be strict security arrangements regarding Eid, Sa


रांची, 10 अप्रैल (हि. स.)। ईद और सरहुल को लेकर रांची में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी सहित लगभग दो हजार जवान की तैनाती की गई है। पुलिसकर्मियों में डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा, जमादार की तैनात होगी। साथ ही रेपिड एक्शन पुलिस (रैप), जैप-10 की महिला बटालियन, आइआरबी, इको, क्यूआरटी, बज्र वाहन, वाटर केनन, लाठी पार्टी की प्रतिनियुक्ति होगी। पुलिसकर्मियों की तैनाती सभी धार्मिक स्थलों के पास भी की गयी है।

अतिसंवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा हर चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। सुरक्षा का जिम्मा ग्रामीण इलाकों में ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल और शहरी इलाकों में सिटी एसपी राजकुमार मेहता संभालेंगे। थाना के सभी गश्ती दल को अलर्ट रहने और अपने- अपने थाना क्षेत्र में 24 घंटे विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों से तुरंत शेयर करने का आदेश दिया गया है, ताकि समय रहते उस पर नियंत्रण किया पाया जा सके।

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बुधवार को बताया कि ईद और सरहुल को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही सोशल मीडिया पर साइबर सेल निगरानी रख रही है।



हिन्दुस्थान समाचार/ विकास