रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य विधानसभा में सोमवार को विश्वास प्रस्ताव पेश किया और दावा किया कि विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायकों की खरीद फरोख्त के प्रयास के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है।

सोरेन ने विधानसभा में कहा, ‘‘विपक्ष ने लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया है....भाजपा विधायकों की खरीद फरोख्त में शामिल रही है....हम सदन में अपना संख्या बल दिखाएंगे।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘लोग बाजार से सामान खरीदते हैं लेकिन भाजपा विधायक खरीदती है।’’

गौरतलब है कि लाभ के पद मामले में सोरेन को विधानसभा से अयोग्य ठहराने की भाजपा की याचिका के बाद, निर्वाचन आयोग ने 25 अगस्त को राज्यपाल रमेश बैस को अपने फैसले से अवगत कराया, जिससे राज्य में राजनीतिक संकट पैदा हो गया। हालांकि निर्वाचन आयोग के फैसले को अभी तक घोषित नहीं किया गया है, लेकिन चर्चा है कि आयोग ने विधायक के रूप में सोरेन की अयोग्यता की सिफारिश की थी।