रामगढ़, 29 अप्रैल (हि.स.) । लोकसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों, असामाजिक तत्वों और फरार वारंटी के खिलाफ छापेमारी चल रही है। छापेमारी में 14 वर्षों से फरार वारंटी को गिरफ्तार करने में बासल थाने की पुलिस सफल रही है।

इस संबंध में एसपी डॉ बिमल कुमार ने बताया कि सोमवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि केस संख्या -373/2010 में 14 वर्षो से फरार चल रहे अभियुक्त सोमर मूण्डा उर्फ सोमर पाहन उम्र करीब 60 वर्ष, ग्राम जराद (केन्दुडिपा), थाना-बासल, जिला-रामगढ़ अपने घर में छुपे हुए हैं। बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामारी टीम के द्वारा अभियुक्त सोमर मुण्डा को गिरफ्तार किया गया। एसपी डॉ बिमल कुमार के दिशा-निर्देशन में पिछले दिनों रामगढ़ जिला आंतर्गत विभिन्न थाना और ओपी में दर्ज पुराने काण्डों में फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश