उधमपुर, 19 मार्च (हि.स.)। उधमपुर में पुलिस ने जिला पुलिस उधमपुर के अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए डीपीएल उधमपुर में ‘नए आपराधिक कानूनों‘ पर पांच दिवसीय क्रैश कोर्स का आयोजन किया।



कार्यक्रम का उद्घाटन व्याख्यान डीएसपी डीएआर भट्टू चौधरी द्वारा दिया गया। जिन्होंने कानूनों के सार को स्पष्ट रूप से समझा और पुराने कानूनों और नए कानूनों का तुलनात्मक विश्लेषण किया। व्याख्यान देने वाले अन्य अधिकारियों में इंस्पेक्टर सुमित शर्मा, इंस्पेक्टर ओमेश ठाकुर और पीएसआई अब्दुल सतार भी शामिल थे।



सत्र के दौरान सभी वक्ताओं ने महत्वपूर्ण परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए नए आपराधिक कानूनों के पीछे के विषय को समझने पर जोर दिया। निरीक्षण सुमित शर्मा, इंस्पेक्टर ओमेश ठाकुर और पीएसआई अब्दुल सतार ने महिलाओं के खिलाफ अपराध में सुधार, अपराध में सुधार, दंड और अधूरे अपराध (प्रयास, दुष्प्रेरण और साजिश) पर व्याख्यान दिया। व्याख्यान का मुख्य आकर्षण यह था कि प्रतिभागी नए कानूनों के व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाने वाली इंटरैक्टिव चर्चाओं में शामिल रहे।



यह पहल उधमपुर पुलिस की अपने कर्मियों को व्यापक और प्रासंगिक प्रशिक्षण प्रदान करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है जिससे यह सुनिश्चित होता है कि वे कानून प्रवर्तन में सबसे आगे रहें।



हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान