उधमपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)। उधमपुर पुलिस द्वारा भूमिगत अपराधियों और भगोड़ों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए एक और भगोड़े को पकड़ा, जो 01 जून 2013 से गिरफ्तारी से बच रहा था।



जानकारी अनुसार पुलिस स्टेशन रैंबल की पुलिस टीम ने थाना प्रभारी रेंबल इंस्पेक्टर निशाद अहमद के नेतृत्व व अतिरिक्त एसपी उधमपुर बलजीत सिंह और डीएसपी मुख्यालय प्रहलाद कुमार की देखरेख में संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की और एक भगोड़े को गिरफ्तार किया, जिसका नाम देस राज पुत्र बुद्धि राम निवासी जांटी टटोरा, भाला, डोडा है तथा जो 01 जून 2013 से फरार था। भगोड़ा पुलिस स्टेशन रेंबल में दर्ज एफआईआर नंबर 73/2006 अंडर सेक्शन 353 के मामले में शामिल था और उसे रेंबल पुलिस स्टेशन की पुलिस पार्टी ने भद्रवाह से गिरफ्तार किया है।



उक्त आरोपी के खिलाफ माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी उधमपुर द्वारा सीआरपीसी की धारा 512 के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।



हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान