एस.के.पी.ए, उधमपुर में शुरू तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

Three day training program st


उधमपुर, 23 मार्च (हि.स.)। शेर-ए-कश्मीर पुलिस अकादमी, उधमपुर में ‘किशोर न्याय (बाल देखभाल और सुरक्षा)‘ पर 03 दिवसीय कोर्स शुरू हुआ। उक्त प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर रैंक के 18 पुलिस अधिकारी भाग ले रहे हैं। किशोर न्याय पर कोर्स को पुलिस अधिकारियों को बच्चों की सुरक्षा, देखभाल और अधिकारों के विभिन्न कानूनी प्रावधानों के बारे में संवेदनशील बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।



पाठ्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन राजिंदर कुमार गुप्ता, आईपीएस, एसएसपी, उप निदेशक (इंडोर) एसकेपीए, उधमपुर द्वारा किया गया।



गुप्ता ने अपने उद्घाटन भाषण में भाग लेने वाले अधिकारियों को कोर्स की बुनियादी अवधारणाओं और विषय पर मौजूदा कानूनी प्रावधान के बारे में जानकारी दी। अपने उद्घाटन भाषण में आईपीएस, एसएसपी, राजिंदर कुमार गुप्ता ने किशोर अपराधों के क्षेत्र में उभरती चुनौतियों पर जोर दिया। उन्होंने इस खतरे को रोकने के लिए नवीन तरीकों को अपनाने पर भी जोर दिया।



कोर्स का समन्वयन सुखवीर सिंह, उप पुलिस अधीक्षक सहायक द्वारा किया जा रहा है जबकि निदेशक (प्रशासन)को एएसआई अशोक कुमार, सदस्य संकाय द्वारा सहायता प्रदान की गई।



हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान