जम्मू : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को कहा कि भारत की जी-20 की अध्यक्षता जम्मू-कश्मीर के लिए दुनिया भर में "अपने सांस्कृतिक वैभव और पर्यटन क्षमता को दिखाने" का मौका देती है। उन्होंने इस उद्देश्य के लिए युवा और महिला उद्यमियों से एक साथ आने का आह्वान किया।

सिन्हा ने भारत की जी-20 की अध्यक्षता को 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की क्षमता दिखाने का एक अनूठा अवसर भी बताया।

उन्होंने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'आवाम की आवाज' के 21वें संस्करण के माध्यम से केंद्रशासित प्रदेश के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की जी-20 की अध्यक्षता जम्मू कश्मीर को विश्व मंच पर "अपने सांस्कृतिक वैभव और पर्यटन क्षमता का प्रदर्शन" करने का एक उपयुक्त मौका देती है।

सिन्हा ने कहा, “युवा क्लब, महिला उद्यमियों, पर्यटन उद्यमियों और नवोन्मेषकों को भारत की जी-20 की अध्यक्षता के दौरान जीवंत और प्रगतिशील जम्मू-कश्मीर का प्रदर्शन करने के लिए एक साथ आने की जरूरत है।”

उन्होंने केंद्रशासित प्रदेश में आयोजित होने वाले जी-20 कार्यक्रमों के लिए लोगों से सुझाव और विचार भी आमंत्रित किए।

उपराज्यपाल ने अपने कार्यक्रम के दौरान प्रदेश भर के लोगों से मिली प्रेरक कहानियां और सुझावों को भी साझा किया।

सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कई वीर शहीदों ने स्वतंत्रता संग्राम में अपार योगदान दिया है और देश की एकता और अखंडता को सुनिश्चित किया।

उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर के युवाओं को महान पुरुषों और महिलाओं के गौरवशाली इतिहास एवं बलिदान की याद दिलानी चाहिए। युवा पीढ़ी को अधिक जिम्मेदारी और उत्साह के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करना जरूरी है।”