उधमपुर, 05 मार्च (हि.स.)। पूर्व पार्षद प्रीति खजूरिया ने अपने वाार्ड में पड़ती डूबडूबा बस्ती के गरीब बीपीएल महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत फ्री गैस कनैक्शन दिलाए।



इस अवसर पर प्रीति खजूरिया ने बताया कि वह जब पार्षद बनी तभी से उनको लगता था कि उनके वार्ड में पड़ती डूबडूबा बस्ती के गरीब परिवारों के लिए कार्य करने होंगे क्योंकि वह भी इस समाज का हिस्सा हैं। उनके भी अधिकार हैं जो की वोट भी करते हैं और केंद्र प्रायोजित योजनाएं जितनी भी बनती हैं वह देश की कमजोर, गरीब वर्ग के हित के लिए बनाई जाती हैं पर अगर सुविधाओं की बात आती है, इस बस्ती के गरीब परिवारों को हमेशा से अनदेखी का शिकार होना पड़ा है, जो जखैनी में पिछले 45 वर्षों से रह रहे हैं। केंद्र प्रायोजित योजनाओं को कमजोर गरीब वर्ग तक पहुंचना जन प्रतिनिधि का कार्य होता है जो पीछे किसी ने नहीं किया।



प्रीति खजूरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक को 18 वर्ष की आयु से उपर की महिला होना चाहिए, आवेदक एक बीपीएल कार्ड धारक होनी चाहिए, राष्ट्रीयकृत बैंक में बचत बैंक खाता होना चाहिए और पहले से एलपीजी कनैक्शन नहीं होना चाहिए।



प्रीति खजूरिया ने कहा कि जब भी मौका मिलेगा वह जरूरतमंद लोगों के साथ खड़ी रहूंगी क्योंकि यह उनका धर्म भी है कर्म भी।



हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान