डीसी ने उधमपुर में एक दिवसीय रोजगार मेले का किया उद्घाटन

DC inaugurates one day employment fair i


उधमपुर, 06 मार्च (हि.स.)। उपायुक्त उधमपुर सलोनी राय ने जिला रोजगार एवं परामर्श केंद्र में एक दिवसीय नौकरी मेले का उद्घाटन किया।



इस कार्यक्रम में ने भाग लेने वाली कंपनियाें में एम/एस एलआईसी ऑफ इंडिया, एसबीआई लाइफ, एम/एस राजश्री ऑटोमोबाइल्स, एम/एस पुखराज हेल्थ केयर, एम/एस आदित्य बिड़ला कैपिटल, एम/एस स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी, एम/एस जे एंड टी इंटरनेशनल सॉल्यूशंस, एम/एस एजाइल हर्बल्स, एम/एस अर्बन मनी, एम/एस एआर सिस्टम्स, और एम/एस प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस, सहित कई कंपनियों के अलावा नौकरी चाहने वालों और निजी क्षेत्र के नौकरी प्रदाताओं मौजूद रहे।



रोजगार मेले में जिला उधमपुर के विभिन्न कोनों से 250 से अधिक बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया। भाग लेने वाली कंपनियों द्वारा लगभग 140 नौकरी चाहने वालों को शॉर्टलिस्ट किया गया।



इस अवसर पर बोलते हुए उपायुक्त ने युवाओं को नौकरी मेले द्वारा प्रदान किए गए अवसर का लाभ उठाने और मिशन यूथ और अन्य सरकारी पहलों सहित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कौशल प्रशिक्षण, स्वरोजगार और पारंपरिक सरकारी नौकरियों से परे निजी क्षेत्र में अवसर तलाशने के महत्व पर जोर दिया।



इससे पहले सहायक निदेशक रोजगार उधमपुर प्रियंका गुप्ता ने उपायुक्त का स्वागत किया और भाग लेने वाली कंपनियों का अवलोकन प्रदान किया। जॉब फेयर में कृषि और बागवानी जैसे कई सरकारी विभागों ने भी हिस्सा लिया। सरकारी पदाधिकारियों ने उपस्थित लोगों को अपने-अपने विभागों द्वारा दी जाने वाली स्वरोजगार योजनाओं के बारे में बताया।



बाद में डीसी ने मिशन यूथ के तहत स्पुरिंग एंटरप्रेन्योरशिप इनिशिएटिव (एसईआई) योजना के एक लाभार्थी को एक स्वीकृति पत्र सौंपा।



हिन्दुस्थान समाचार/रमेश /बलवान