नए आपराधिक कानूनों पर जारी 05 दिवसीय कोर्स हुआ संपन्न

5 day course on new criminal laws completed


उधमपुर, 07 मार्च (हि.स.)। शेर-ए-कश्मीर पुलिस अकादमी में नए आपराधिक कानून-2023 पर शुरू हुआ पांच दिवसीय क्रैश कोर्स संपन्न हो गया। इस पाठ्यक्रम में जिला उधमपुर और रियासी से जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के 49 पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन जम्मू-कश्मीर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस कर्मियों को केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में घोषित नए आपराधिक कानून-2023 के प्रमुख प्रावधानों से परिचित कराने के उद्देश्य से किया गया था।



वहीं अकादमी में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राजिंदर कुमार गुप्ता, आईपीएस, एसएसपी, उप निदेशक (इंडोर) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।



उन्होंने अपने समापन भाषण में तीनों नए आपराधिक कानूनों भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 का ज्ञान प्राप्त करने के महत्व पर जोर दिया। इन कानूनों का राजिंदर कुमार गुप्ता, आईपीएस, एसएसपी, डिप्टी निदेशक (इंडोर), अमित कुमार सहगल वरिष्ठ पीओ, एसकेपीए, सुखवीर सिंह डीएसपी एडी (प्रशासन) एसकेपीए, इंस्पेक्टर परमजीत सिंह, इंस्पेक्टर राकेश मन्नी और एसआई सुभाष चंद्र एसकेपीए ने कानून प्रवर्तन में समकालीन चुनौतियों से निपटने के लिए नए आपराधिक कानूनों को समझने पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रशिक्षुओं को प्रभावशाली व्याख्यान दिए।



पाठ्यक्रम का समन्वयन अमित प्रकाश सहगल, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी एसकेपीए उधमपुर द्वारा किया गया जबकि एसआई सुभाष चंद्र द्वारा सहायता प्रदान की गई।



हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान