हैदराबाद: तेलंगाना के मंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामराव ने शुक्रवार को कहा कि जनता की ताकत हमेशा सत्ता में बैठे लोगों की ताकत से ज्यादा होती है।

केटीआर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, ‘‘जनता की ताकत सत्ता में बैठे लोगों से हमेशा ज्यादा होती है। भारतीय किसानों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है, उन्हें वह मिल गया है जिसकी मांग उन्होंने अपने अथक आंदोलन जय किसान जय जवान के जरिए की।’’

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बृहस्पतिवार को प्रदर्शन करते हुए कहा था कि टीआरएस राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ‘‘जन विरोधी नीतियों और कृषि विरोधी कानूनों’’ के खत्म होने तक लड़ती रहेगी।

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने एक बयान में नए कानूनों के खिलाफ किसानों के निरंतर आंदोलन के लिए उनकी तारीफ करते हुए कहा कि कृषि कानूनों को निरस्त करना देश के प्रदर्शनरत किसानों की जीत है।

रेड्डी ने कहा, ‘‘किसानों के संघर्ष के इतिहास में यह ऐतिहासिक जीत है। किसानों के गुस्से के आगे तानाशाह भी झुक जाते है, किसान देश की रीढ़ हैं।’’

उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन को दबाने के लिए सभी हथकंडे अपनाए गए लेकिन सब व्यर्थ हो गए और केंद्र को समय पर स्थिति की गंभीरता का अहसास हो गया। किसानों के आंदोलन ने जनता के हितों के लिए होने वाले अन्य आंदोलनों को प्रेरित किया है।