हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस पर ‘परिवारवादी राजनीति’ को लेकर शनिवार को निशाना साधा और कहा कि राज्य को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो सभी परिवारों के वास्ते काम करे, न कि केवल एक परिवार के लिए।

विरोधियों द्वारा की जाने वाली उनकी आलोचना पर मोदी ने कहा कि उन्हें हर रोज मिलने वाली ‘‘2.5-3 किलोग्राम’’ गालियां लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित करती हैं, क्योंकि ऐसे शब्द उनके लिए ‘‘न्यूट्रीशन’’ (पोषाहार) की तरह हैं, जो तीखी टिप्पणियों को सकारात्मक ऊर्जा में बदल देते हैं।

मोदी ने यहां एक जनसभा में कहा, ‘‘राजनीति में एजेंडा सेवा-उन्मुख होना चाहिए। लेकिन तेलंगाना में जनादेश पाने वालों का पूरा ध्यान मोदी को गाली देने में है। कभी-कभी लोग मुझसे पूछते हैं, मोदी जी, क्या आप थकते नहीं हैं? कल मैं सुबह में दिल्ली में था, फिर कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और अब तेलंगाना में। लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या मैं थकता नहीं हूं।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘तब मैं उनसे कहता हूं कि मैं रोज 2.5-3 किलोग्राम गाली खाता हूं। परमात्मा ने मुझे इस तरह से बनाया है कि ये सारी गालियां मेरे अंदर प्रोसेस होकर न्यूट्रीशन (पोषाहार) में बदल जाती हैं। यह सकारात्मक ऊर्जा बन जाती है, जिससे लोगों की सेवा करने में मदद मिलती है।’’

उन्होंने कहा कि कुछ लोग निराशा और हताशा के कारण, सुबह-शाम उन्हें गालियां देते हैं, लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।

उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि वे इस तरह की अपमानजनक भाषा से चिंतित न हों, क्योंकि प्रतिद्वंद्वियों के पास ऐसे शब्दों के अलावा और कुछ नहीं बचा है। उन्होंने कहा, ‘‘इसकी चिंता मत करो। पिछले 22 सालों से मुझे तरह-तरह के अपशब्दों का सामना करना पड़ रहा है। इन गालियों को लेकर हंसी मजाक कीजिये। शाम को एक बढ़िया चाय पीजिये। अगले दिन सुबह कमल खिलने वाला है, इसी खुशी में आगे बढ़ते रहिये।’’

मोदी ने कहा, ‘‘आप मोदी को कितनी भी गालियां दीजिए हम हजम कर जाएंगे। आप भाजपा को गाली दीजिए, हमें कोई समस्या नहीं है। हम ऐसे ही आगे बढ़ते रहेंगे। लेकिन अगर तेलंगाना के लोगों को गाली दी, तो लेने के देने पड़ जायेंगे।’’



प्रधानमंत्री ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस पार्टी पर लोगों को सबसे अधिक भरोसा है, उसने उनके साथ कथित तौर पर विश्वासघात किया है।

राज्य के दौरे पर आने के तुरंत बाद यहां बेगमपेट हवाई अड्डे पर एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘तेलंगाना के नाम पर जो लोग फले-फूले, आगे बढ़े, सत्ता पायी, वे खुद तो आगे बढ़ गए, लेकिन तेलंगाना को पीछे धकेल दिया। तेलंगाना का जो सामर्थ्य है, तेलंगाना के लोगों की जो प्रतिभा है, उसके साथ यहां की सरकार, यहां के नेता लगातार नाइंसाफी करते रहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब अंधेरा बहुत बढ़ जाता है, चारों ओर घना अंधेरा हो जाता है, उसी परिस्थिति में ‘कमल’ (भाजपा का चुनाव चिह्न) का खिलना शुरू हो जाता है। और भोर से ठीक पहले, आज तेलंगाना में भी ऐसे ही कमल खिलता नजर आ रहा है। तेलंगाना में अंधेरा छंटने की शुरुआत हो गई है।’’

हाल में हुए उपचुनाव में भाजपा के प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में टीआरएस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी तेलंगाना सरकार को एक विधानसभा क्षेत्र (मुनुगोड़े) में ला खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि लोगों का आशीर्वाद भाजपा के साथ है।

मोदी ने पिछले दो वर्षों के दौरान दुब्बाक और हुजुराबाद विधानसभा सीट पर उपचुनावों में भाजपा की सफलता का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हाल के दिनों में, जो भी उपचुनाव हुए थे, संदेश स्पष्ट है कि तेलंगाना में सूर्योदय दूर नहीं है। अंधेरा मिट जाएगा। तेलंगाना में हर जगह कमल खिलेगा।’’

उन्होंने कहा कि उस शहर में अंधविश्वास को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो सूचना प्रौद्योगिकी के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें तेलंगाना का विकास करना है, तो अंधविश्वास से दूर रहना होगा।’’



मोदी ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा, ‘‘अब तेलंगाना के लोग एक ऐसी सरकार चाहते हैं जो एक परिवार के बजाय तेलंगाना के सभी परिवारों के लिए काम करे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें भाजपा की सरकार चाहिए।’’

लालकिले की प्राचीर से दिये गये अपने भाषण को याद करते हुए, जिसमें उन्होंने परिवारवादी राजनीति के खिलाफ बात की थी, मोदी ने कहा कि देश तेलंगाना में भ्रष्टाचार और परिवारवादी राजनीति के खिलाफ लोगों के गुस्से को देख रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज तेलंगाना के लोगों को आश्वस्त करता हूं। गरीबों को लूटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि कुछ लोग खुद को कार्रवाई से बचाने और भ्रष्टों का गठबंधन बनाने के लिए एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन तेलंगाना और देश के लोग इसे देख रहे हैं और समझ रहे हैं कि क्या हो रहा है।

मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार और परिवारवादी राजनीति गरीबों और विकास की सबसे बड़ी दुश्मन है और भाजपा उनके खिलाफ लड़ रही है। उन्होंने मुफ्त राशन और मुफ्त टीकाकरण अभियान सहित सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार ने गरीबों के लिए दो ‘बेडरूम’ का घर बनाने की बात की थी, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों का निर्माण नहीं होने दिया। उन्होंने कहा, ‘‘आज तेलंगाना प्रगति और तरक्की चाहता है, जो केवल भाजपा दे सकती है।’’

चंद्रशेखर राव ने बेगमपेट हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी नहीं की।

सत्तारूढ़ टीआरएस की विधानपरिषद सदस्य के. कविता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री तेलंगाना के लिए कुछ भी ठोस घोषणा किए बिना खाली हाथ आए हैं।

चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने कहा, ‘‘आज प्रधानमंत्री मोदी हमारे राज्य में आए। वह खाली हाथ आए। खोखली बातें करने के अलावा, उन्होंने हमारे लिए कुछ भी अच्छा नहीं किया।’’