हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने अधिकारियों को बाढ़ से प्रभावित निचले इलाकों में जन सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) कर्मियों, बचाव दल और हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने के शुक्रवार को निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, राव ने परिवहन मंत्री पुववाड़ा अजय के अनुरोध के बाद मुख्य सचिव सोमेश कुमार से एक हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने को कहा है।

अजय भद्राचलम में क्षेत्र स्तर पर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं, जहां गोदावरी नदी उफान पर है।

तेलंगाना सिंचाई विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार की पूर्वाह्न 11 बजे गोदावरी नदी 68.7 फुट पर बह रही थी।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ दुम्मुगुदेम, ठुपकुलागुदेम और प्रन्हिता में भारी बारिश के कारण भद्राचलम में पानी का बहाव बढ़ गया। हालांकि, ऊंचे इलाकों में पानी कम होने लगा है और भद्राचलम में इसका असर दिखने में अभी और 15 घंटे लग सकते हैं।’’

भद्राचलम के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि एहतियाती तौर पर नदी के किनारे बसे कई गांवों से लोगों को निकाला गया है।

राव ने बाढ़ प्रभावित लोगों को बचाने के लिए पर्याप्त संख्या में ‘लाइफ जैकेट’ (जीवन रक्षक उपकरण) उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है।