जींद में टाटा मैजिक पेड़ से टकराई, गाड़ी सवार 16 लोग घायल

Everyone was coming from the sands of Kaithal to


जींद, 10 अप्रैल (हि.स.)। जींद-कैथल मार्ग पर बुधवार सुबह गांव शाहपुर के निकट टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिससे गाड़ी में सवार नौ महिलाओं सहित 16 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। चालक की हालत गंभीर है जबकि अन्य लोगों का उपचार किया जा रहा है।

गांव बालू निवासी बलवान के जीजा की 13वीं में शामिल होने के लिए हनुमान नगर में टाटा मैजिक आ रहे थे। गांव शाहपुर व कंडेला के बीच अचानक सड़क पर कोई पशु आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और कैंटर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। जिसमें कैंटर में सवार डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गाड़ी में फंसे घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया।



हादसे में गांव बालू निवासी बाला पत्नी पाले राम, कमलेश पत्नी रमेश, किताबो पत्नी कृष्ण, बाला देवी, जिले सिंह, बलवान, धोला राम, ज्योती, सुदेश पत्नी मदन, कृष्णा पत्नी सीताराम, सतबीर पुत्र सीताराम, ओमी पत्नी लीलाराम, मंगती देवी, मीना पत्नी मनी राम, कैथल निवासी महेंद्र सिंह, संतरी पत्नी महेंद्र सिंह घायल हो गए। गांव बालू निवासी चालक सुरेश की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। सदर थाना के एसआई रवि ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। सभी घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।







हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र