पलवल, 26 अप्रैल (हि.स.)। रनसीका-हथीन मार्ग पर हुंचपुरी गांव के निकट शुक्रवार को ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक के पास खड़े एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया।



जानकारी के अनुसार रनसीका गांव निवासी जमील ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह अपने भतीजे सोहिल के साथ किसी घरेलू कार्य से बाइक पर सवार होकर अपने रनसीका गांव से हथीन शहर जा रहे थे। हूचपुरी गांव के निकट बाइक को सडक किनारे खड़ी कर वह खेत में शौच करने लिए चला गया। उसका भतीजा सोहिल बाइक के पास ही खड़ा था। जमील के अनुसार इसी दौरान हथीन की तरफ से एक ट्रैक्टर चालक अपने तेज गति से आया और उसकी बाइक के पास सड़क किनारे खड़े उसके भतीजे सोहिल को सीधी टक्कर मार दी। जिससे उसका भतीजा सडक पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वह दौड़कर आया और घायल भतीजे सोहिल को इलाज के लिए पलवल के एक निजी अस्पताल में पहुंचा, जहां उपचार के दौरान सोहिल की मौत हो गई।

हथीन थाना प्रभारी छत्रपाल ने शुक्रवार को बताया कि मृतक के चाचा की शिकायत पर ट्रैक्टर के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप कर ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुनील