पलवल : ओलावृष्टि से बर्बाद फसल का जायजा लेने गांवों में पहुंचे विधायक

Palwal: MLA takes stock of wheat and mustard crops


पलवल, 1 अप्रैल (हि.स.)। जिले के बैंसलात क्षेत्र में पिछले दिन ओलावृष्टि से गेहूं व सरसों की फसल का काफी नुकसान हुआ है। सोमवार को भाजपा विधायक दीपक मंगला ने गांवों का दौरा कर पीड़ित किसानों से वार्ता की।

इस समय गेहूं व सरसों की फसल खेतों में तैयार खड़ी है। किसान फसल की कटाई में जुटे हैं, लेकिन इसी बीच बारिश के साथ ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है। पलवल से भाजपा विधायक दीपक मंगला दो दिन से प्रभावित किसानों के बीच में हैं। ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए विधायक दीपक मंगला बैंसलात के नांगल ब्राह्मण, रुंधी, लाडिय़ाका, लुलवाड़ी, हिदायतपुर, कमरावली व बाता सहित कई गांवों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया।

इस दौरान विधायक मंगला ने किसानों से उनके साथ खड़े रहने का वादा करते हुए कहा कि जल्द ही बर्बाद हुई फसलों की गिरदावरी करवाई जाएगी। इस विषय में प्रदेश के कृषि मंत्री व मुख्यमंत्री से भी बात कर जल्द से जल्द लोगों को राहत दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।

विधायक दीपक मंगला ने कहा कि प्रकृति के आगे सब बेबस है। आज किसान का बेटा हरियाणा का मुख्यमंत्री है और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में किसानों को जल्द से जल्द राहत दिलवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला पलवल के बैंसलात में ही नहीं, अन्य जगहों पर ही ओलावृष्टि से फसलों में नुकसान हुआ है, जिन सभी की जल्द से जल्द गिरदावरी कराकर किसानों को उसका मुआवजा दिलवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को निराश होने की जरूरत नहीं है, भाजपा हमेशा किसान हितैषी रही और आगे भी किसानों के हर सुख-दु:ख में उनके साथ खड़ी दिखाई देगी। इस अवसर पर उनके साथ जिला परिषद के पूर्व वाइस चेयरमैन संतराम बैंसला, यशपाल व मेघश्याम सहित उक्त गांवों के किसान मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुनील