गांधीनगर, 20 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में गुजरात की 26 सीटों के लिए 19 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन तक कुल 658 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। इसके साथ ही पांच विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए 58 फार्म जमा हुए।

12 अप्रैल को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य में फार्म जमा होने शुरू हुए थे। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 22 अप्रैल तक नाम वापस लिए जाएंगे। गुजरात में तीसरे चरण में 7 मई को राज्य में लोकसभा की सभी सीटों पर एक साथ मतदान किया जाएगा। इसी दिन 5 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए मतदान होगा।



गुजरात में सबसे अधिक नामांकन पत्र गांधीनगर लोकसभा सीट के लिए कुल 53 फार्म भरे गए। हालांकि नामांकन पत्रों की जांच और बाद में नाम वापसी होने पर सही तस्वीर सामने आएगी। राजकोट लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार केन्द्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला ने फार्म भरे हैं। इस सीट पर क्षत्रिय समाज ने भाजपा से रूपाला की उम्मीदवार वापस लेने की मांग की थी। इसके विरोध में क्षत्रिय समाज ने बड़ी संख्या में क्षत्रिय उम्मीदवार लड़ाने की बात कही थी, हालांकि इसका असर नहीं रहा और राजकोट से 28 लोगों ने नामांकन पत्र भरे। इसके अलावा आणंद में 18 लोगों ने नामांकन पत्र भरे हैं। वहीं, बनासकांठा में 24, बारडोली में 9, भरूच में 26, भावनगर में 30, छोटा उदेपुर में 18, दाहोद में 23, जामनगर में 32, जूनागढ़ में 26, कच्छ में 16, खेडा में 25, मेहसाणा में 17, नवसारी में 35, पंचमहाल में 19, पोरबंदर में 24, साबरकांठा में 29, सूरत में 24, वडोदरा में 34 और वलसाड में 16 लोगों ने नामांकन पत्र भरे हैं।

विधानसभा के उपचुनाव में विजापुर से 15 नामांकन

राज्य में लोकसभा की 26 सीटों के साथ राज्य की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की प्रक्रिया भी लोकसभा चुनाव के साथ-साथ हो रही है। इसके तहत खंभात से 10, माणावदर से 9, पोरबंदर से 11, वाघोडिया से 13 और विजापुर से 15 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देने से खंभात, पोरबंदर, माणावदर, विजापुर सीट खाली हुई, जबकि वाघोडिया के निर्दलीय विधायक ने इस्तीफा दिया था। यह सभी भाजपा में शामिल होकर इस बार भाजपा के टिकट पर उम्मीदवार बने हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/संजीव