अहमदाबाद में नवनिर्मित 'श्री धीरूभाई स्वरूपचंद शाह-पालड़ी अंडरपास' का लोकार्पण

Inauguration of newly constructed Shri Dhirubhai 

-जीएमआरसी, एएमसी और रेलवे ने 83 करोड़ के खर्च से बनाया है अंडरपास


अहमदाबाद, 4 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को अहमदाबाद में गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (जीएमआरसी), अहमदाबाद महानगर पालिका (एएमसी) और रेलवे की ओर से 83 करोड़ रुपए की लागत से पालड़ी में जलाराम मंदिर के पास बने ‘श्री धीरूभाई स्वरूपचंद शाह-पालड़ी अंडरपास’ का लोकार्पण किया।

नवनिर्मित पालड़ी अंडरपास पालड़ी चौराहे को लॉ गार्डन के साथ जोड़ता है। यह अंडरपास आंबावाड़ी, लॉ गार्डन, पालड़ी और नवरंगपुरा के निवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने में मदद करेगा। इतना ही नहीं, इस अंडरपास के कारण अहमदाबाद-बोटाद रेलवे लाइन की ट्रैफिक समस्या से राहत मिलेगी। इस अंडरपास की विशेषता यह है कि इसकी दोनों ओर की दीवारों पर उकेरी गई कलात्मक कारीगरी में अहमदाबाद के परकोटा क्षेत्र की विरासत, वनस्पति और प्राणी सृष्टि की झलक दिखाई देती है। इस फोरलेन अंडरपास की लंबाई 450 मीटर और चौड़ाई 16.6 मीटर है। 83 करोड़ रुपए के खर्च से निर्मित श्री धीरूभाई स्वरूपचंद शाह अंडरपास को जीएमआरसी ने 47 करोड़ रुपए, एएमसी ने 33 करोड़ रुपए और रेलवे ने 3 करोड़ रुपए के योगदान के साथ मिलकर बनाया है।

इस अवसर पर अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैन, उप महापौर जतिनभाई पटेल, विधायक अमितभाई शाह, मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष देवांगभाई दाणी, मनपा में शासक पक्ष के नेता गौरांगभाई प्रजापति, दंडक शीतलबेन, गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. के प्रबंध निदेशक एसएस राठौर और अहमदाबाद मनपा आयुक्त एम. थेन्नारसन सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/संजीव