बांग्लादेश-म्यांमार सीमा पर तनाव में कमी, बंदरबन में कल से खुलेंगे पांच प्राइमरी स्कूल

Bandarban.five primary schools and madrassas



ढाका, 27 फरवरी (हि.स.)। बांग्लादेश में म्यांमार से लगी बंदरबन की सीमा पर बंद पड़े पांच प्राइमरी स्कूलों और एक मदरसा में बुधवार से पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

बंदरबन के उपायुक्त शाह मोजाहिदुद्दीन ने कहा, “म्यांमार की सीमा पर अस्थिर स्थिति और सुरक्षा कारणों से 29 जनवरी को पांच सरकारी प्राथमिक विद्यालयों और एक मदरसे को बंद कर दिया गया था। सीमा पर स्थिति सामान्य होने से इन स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है। बुधवार से स्कूलों में कक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी।”

जिला प्रशासन ने म्यांमार सीमा पर 13 जनवरी से जुंटा सेनाओं के साथ अराकान सेना की झड़पों के बाद सीमावर्ती शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की घोषणा की थी। 6 फरवरी से स्थिति सामान्य होने के बाद प्रशासन लगातार निगरानी की। अंतत: प्रशासन ने बुधवार से स्कूल खोलने का फैसला किया है।



हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद/सुनीत