इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन जो मंगलवार को ही भारत पहुंचे थे अब अपना दौरा बीच में छोड़कर देश वापस लौट रहे हैं। उन्‍होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। कोहेन द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के नए तरीकों पर बातचीत करने के लिए भारत आए थे। साथ ही उनका मकसद इस साल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की भारत यात्रा का आधार तैयार करना भी था। इजरायल में इस समय हालात काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं। इजरायली विदेश मंत्री एली कोहेन ने ट्वीट कर अपना दौरा बीच में छोड़ने की जानकारी दी। इस साल के अंत में इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू भारत आने वाले हैं। पीएम मोदी की तरफ से जनवरी में नेतन्याहू को भारत आने के लिए आमंत्रित किया था।

उन्‍होंने लिखा, 'मैं कुछ ही समय पहले भारत की राजधानी नई दिल्‍ली पहुंचा हूं और यहां पर लैंड करते ही मुझे सुरक्षा स्थिति की ताजा जानकारी दी गई। इजरायल में घटनाक्रम को देखते हुए मैंने अपने इस राजनयिक दौरे की अवधि कम करने का फैसला किया है। मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के तुरंत बाद ही अपने देश वापस लौट जाऊंगा जो कि आज ही होनी है।' कोहेन का दौरान तीन दिनों का था मगर अब वह एक ही दिन में इसे पूरा करके लौट रहे हैं।