मोजाम्बिक में नौका दुर्घटना, 90 से अधिक लोगों की मौत

Boat accident in Mozambique, 90 dead



हरारे, 08 अप्रैल (हि.स.)। जिम्बाब्वे में मोजाम्बिक के उत्तरी तट पर रविवार को 'अस्थाई नौका' दुर्घटना में 90 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इनमें बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल हैं। स्थानीय ऑनलाइन आउटलेट टीवी डियारियो नामपुला के अनुसार, नाव में 130 लोग सवार थे।



आउटलेट के प्रसारण में कहा गया है कि नाव देश के उत्तर में नामपुला प्रांत में लुंगा और मोजाम्बिक द्वीप के बीच चल रही थी जो अचानक पलट गई। बचाव प्रयास सोमवार को भी जारी है। नाव यात्रियों में कुछ लोग एक मेले में भाग लेने जा रहे थे। अन्य लोग कथित रूप से हैजा फैलने की सूचना से घबरा कर इस नाव में सवार होकर अन्यत्र जा रहे थे।



नामपुला प्रांत के राज्य सचिव जैमे नेटो ने कहा कि कथित हैजा फैलने की गलत सूचना के कारण लोग घबरा गए और भागने की कोशिश में नाव पर चढ़ गए। आमतौर पर इस नाव का इस्तेमाल मछली पकड़ने के लिए होता है।



हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद/संजीव