नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। अपनी टीम के पहले महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) खिताब के बाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ने कहा कि वह लक्ष्य का पीछा करने के अंतिम ओवरों के दौरान घबरा गई थीं और ऑलराउंडर एलिसे पेरी ने उन्हें शांत किया और अपना स्वाभाविक शॉट खेलने के लिए कहा।



एलिसे पेरी की एक और ठोस पारी और स्पिनर श्रेयंका पाटिल और सोफी मोलिनक्स की शानदार गेंदबाजी के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराकर अपना पहला महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) खिताब जीता।



घोष ने पहला डब्ल्यूपीएल खिताब जीतने के बाद कहा, "मैं थोड़ी घबराई हुई थी, लेकिन पेरी ने मुझे शांत किया और मुझसे कहा कि अगर गेंद वहां हिट होनी है तो मैं अपने शॉट लगाऊं। ऐसा लगा कि काफी लंबा समय लग गया (एलिमिनेटर और फाइनल के बीच), लेकिन हमने काफी तैयारी की थी और कड़ी मेहनत की। भगवान की कृपा से, हम जीत गए। हम सिर्फ विकेट-टू-विकेट गेंदबाजी करना चाहते थे, कुछ विकेट और हम जानते थे कि हम स्कोर का पीछा कर सकते हैं। लक्ष्य कम होने पर खेल करीब आ जाता है और आप थोड़ा आराम से बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।''



मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम 18.3 ओवर में केवल 113 रन पर सिमट गई। जवाब में आरसीबी ने 19.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील