दिल्ली : देश में इंटरनेट के इस्तेमाल के साथ ऑनलाइन फ्रॉड और हैकिंग के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। हैकर्स ई-मेल फिशिंग जैसे तरीके अपना कर लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं।

ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि ऑनलाइन धोखाधड़ी और हैकर्स से कैसे बचा जाए। तो इसका जवाब आपको हमारी इस खबर में मिलेगा। यहां आज हम आपको कुछ टिप्स देने वाले हैं, जो आपके बहुत काम आएंगे।

इन्हें अपनाकर आप अपनी निजी जानकारी को पूरी तरह से सुरक्षित रख सकेंगे। आइए जानते हैं...

हर अकाउंट का अलग होना चाहिए पासवर्ड

मौजूदा वक्त में ज्यादातर लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में हर अकाउंट का पासवर्ड याद रखना थोड़ा मुश्किल होता है।

पारवर्ड की परेशानी से बचने के लिए लोग हर अकाउंट का एक पासवर्ड रख लेते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि यदि हैकर्स के पास एक भी पासवर्ड चला गया, तो वह आपकी सारी जानकारी चुरा सकते हैं। तो हमेशा ध्यान रखें कि हर अकाउंट का अलग-अलग पासवर्ड बनाएं।

ऐसा करने से आपका निजी डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।  

URL पर जरूर ध्यान दें

किसी भी वेबसाइट को ओपन करने से पहले हमेशा उसके यूआरएल पर ध्यान दें। यूआरएल https से शुरू होना चाहिए, जो यह दर्शाता है कि वेबसाइट पूरी तरह सुरक्षित है और फर्जी नहीं है।

http से शुरू होने वाली वेबसाइट को भूलकर भी न जाएं, वे आपकी निजी जानकारी चुरा सकती है। 

फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल न करें    

ऑनलाइन पेमेंट या बैंकिंग के लिए फ्री वाई-फाई का उपयोग न करें। ऐसा करने से आपका डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा और आप कभी हैकर्स का शिकार नहीं होंगे।

अपनी सभी फाइल का बैकअप जरूर बनाएं

अधिकतर लोग लैपटॉप, फोन या कंप्यूटर पर मौजूद फाइल का बैकअप नहीं बनाते हैं।

ऐसा करने से फाइल डिलीट या लीक हो सकती है। तो इस तरह की परेशानियों से बचने के लिए समय-समय पर अपनी जरूरी फाइल का बैकअप एक्सटर्नल ड्राइव में जरूर बनाएं। इससे आप रेनसमवेयर के अटैक से बच सकेंगे।