नयी दिल्ली : टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक एसयूवी वाहनों में 'चार पहिया ड्राइव तकनीक' पेश करने पर विचार कर रही है। कंपनी वर्तमान में अपनी किसी भी मौजूदा उत्पाद श्रृंखला में इस तकनीक से लैस कोई मॉडल पेश नहीं करती है।

कंपनी ने वर्ष 2025 तक दस इलेक्ट्रिक वाहनों का पोर्टफोलियो बनाने का लक्ष्य रखा है जिसमें मौजूदा मॉडल और नए मॉडल शामिल होंगे।

टाटा मोटर्स नेक्सॉन से ऊपर की श्रेणी वाले वाहनों में 'फोर बाई फोर' या 'चार पहिया ड्राइव तकनीक' देने पर विचार कर रही है।

टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक (यात्री और इलेक्ट्रिक वाहन) शैलेश चंद्र ने यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी अपनी एसयूवी श्रेणी में 'फोर व्हील ड्राइव' के संस्करणों पर भी विचार कर रही है, उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम इलेक्ट्रिक वाहनों में यह करने पर ध्यान देंगे। हम हमारी भावी एसयूवी के इलेक्ट्रिक संस्करण में इस पर काम करने जा रहे हैं।’’