भाजपा राष्ट्रीय परिषद् की दो दिवसीय बैठक का प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन, प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे नड्डा

BJP executive council meeting begins 

नई दिल्ली, 17 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन किया। भारत मंडपम में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में देशभर से आए करीब साढ़े ग्यारह हजार प्रतिनिधियों को जेपी नड्डा जल्द ही संबोधित करेंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की 10 साल की उपलब्धियों को रेखांकित करती प्रदर्शनी का अवलोकन किया। बैठक में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, राजनाथ सिंह सहित ग्यारह हजार प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं। इसमें पंचायत प्रमुखों से लेकर जिला अध्यक्ष भी शामिल हैं। परिषद की बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। इसके साथ लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 के पार के संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिनिधियों को मार्गदर्शन दिया जाएगा।