फिजिक्स वाला का स्टडी एब्रॉड अभियान, भारतीय विद्यार्थियों के लिए 50 लाख रुपये छात्रवृत्ति की घोषणा

Physics wala announces scholarship of Rs 50 lakh



नई दिल्ली, 03 अप्रैल (हि.स.)। देश की अग्रणी एडटेक कंपनी फिजिक्स वाला (पीडब्ल्यू) ने स्टडी एब्रॉड अभियान के अंतर्गत विदेश में पढ़ने के इच्छुक भारतीय विद्यार्थियों के लिए 50 लाख रुपये की ग्लोबल आइकंस स्कॉलरशिप की घोषणा की है। यह स्कॉलरशिप वह विद्यार्थी प्राप्त कर सकते हैं, जो अमेरिका, यूके और कनाडा में 1,000 से ज्यादा अग्रणी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से मास्टर्स डिग्री पूरी करना चाहते हैं।



फिजिक्स वाला के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, मयंक शर्मा ने यह घोषणा करते हुए कहा है कि ऐसे विद्यार्थी https://www.acadfly.com पर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसका मकसद विद्यार्थियों को संपूर्ण सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि जनवरी में कंपनी ने दुनिया के सबसे बड़े प्राइवेट एजुकेशनल एसेसमेंट, रिसर्च एवं मेजरमेंट संगठन और अमेरिका स्थित ईटीएस की सब्सिडियरी ईटीएस इंडिया के साथ मैमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किए हैं।



हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद