नई दिल्ली, 01 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के मकसद से सर्कुलेट हो रहे डीप फेक वीडियो पर रोक की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। वकील जयंत मेहता ने कार्यकारी चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन करते हुए याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की, जिसके बाद कोर्ट ने कल यानी 02 मई को सुनवाई करने का आदेश दिया।

वकीलों के एक संगठन की ओर से दायर याचिका पर अधिवक्ता जयंत मेहता ने लोकसभा चुनाव के दौरान डीप फेक वीडियो पर रोक लगाने के लिए निर्वाचन आयोग को निर्देश देने की मांग की। हाई कोर्ट ने निर्वाचन आयोग के वकील को भी इस बारे में निर्देश लेकर कल कोर्ट को अवगत कराने को कहा।



याचिका में कहा गया है कि डीपफेक वीडियो हटाने में समय लगता है लेकिन तब तक सम्बंधित व्यक्ति का काफी नुकसान हो चुका होता है। डीफ फेक वीडियो से गलत नैरेटिव काफी तेजी से फैलता है। याचिका में कहा गया है कि वर्तमान इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट ऐसे मामलों से निपटने में सक्षम है लेकिन कार्रवाई होने में काफी समय लगता है।



हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। कुछ राज्यों की पुलिस जांच कर रही है। इससे पहले भी कई नामी हस्तियों के डीप फेक वीडियो जारी किए जा चुके हैं।



हिन्दुस्थान समाचार/संजय/सुनीत/पवन