साप्ताहिक राशिफल , पं. अशोक दीक्षित

दिनांक - 6 से 12 मार्च, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- यह सप्ताह विचारों और व्यावसायिक योजनाओं को मूर्त रूप देने के दृष्टिकोण से अनुकूल है। भाग-दौड से राहत मिलेगी, किये गये प्रयासों के अनुकूल परिणाम प्राप्त होने लगेंगे। रिश्तेदारियों में कुछ अनबन सी बनी रहेगी। भूमि-भवन संबंधी काम-काज और व्यापार में गति बढ़ेगी। कार्यावसरों में प्राथमिकता तय करनी होगी अन्यथा कुछ पश्चाताप सा हो सकता है। आर्थिक लेन-देन में संदेह के प्रभाव में न रहें। व्यापारिक विषयों में आर्थिक स्पष्टता रखेंगे तो उचित होगा। अभी बृहस्पति अस्त हंै, इसलिए जितना स्वयं पर निर्भर रहेंगे उतना अच्छा। भाग्य भरोसे या किसी अन्य पर अधिक आश्रित न रहें। सप्ताह मध्य कुछ कठिन सा प्रतीत होगा। किसी के प्रति विश्वसनीयता प्रभावित हो सकती है। परिजनों के स्वास्थ्य की थोड़ी चिंता रह सकती है। सामाजिक रूप से अधिकाधिक लोगों से मिलना-जुलना होगा और कहीं यश-अपयश का दौर सा रहेगा, आप अभी किसी भी घटना का प्रभाव स्थिर मानने की गलती न करें। अपने कार्य क्षेत्र में सुधार और सुव्यवस्था के विषय में विचार करें। नौकरी करते हैं तो कार्य-प्रणाली में पारदर्शिता और प्राथमिकता का ध्यान रखें।

वृषभ- यह सप्ताह कुछ अधिक व्यस्ततम और संदेहास्पद सा रह सकता है। आर्थिक अनुपात या आय-व्यय को नियंत्रण के बाहर न जाने दें। यात्रा में धैर्य व सावधानी बनाए रखें। अभी किसी की कड़वी बात को दिल से लगााकर कोई तीखी प्रतिक्रिया करने का उचित समय नहीं है। बड़े बुजुर्गो व वरीष्ठजनों के आक्षेप या ताड़ना को अनुचित न मानें, अपितु उन पर गंभीरता से विचार करें। व्यावसायिक कार्यों में प्रबंधन की क्षमता व योग्यता का परिचय देना होगा। किसी प्रिय के व्यवहार से मन में थोड़ी पीड़ा हो सकती है। आपकी सहायता करके कुछ लोग अपना हित साधन की कोशिश करेंगे। अपने कर्मचारियों को उत्साहित करना होगा, उन्हें अतिरिक्त लाभ भी देना होगा। इस समय स्वाभाविक शीघ्रता से बचें, यह स्वास्थ्य व व्यापार की दृष्टि से प्रतिकूल रहेगी। महिलाओं के लिए रिश्तों में और कार्य-व्यवसाय तार्किक दृष्टिकोण और स्पष्ट अभिव्यक्ति अपनानी होगी। नौकरी करते हैं तो घरेलू परिस्थिति काम-काज में कुछ बाधक हो सकती है।

मिथुन- यह सप्ताह आय-व्यय पर पूर्ण नियंत्रण रखते हुए भावनाओं के अतिरेक से तटस्थ रहने का है। समय चक्र को सरल व साधारण समझने की गलती न करें। अपनी तरफ से  स्वयं को बौद्धिक रूप से और प्रबंधन की दृष्टि से पुष्ट करने का समय है। भूतकाल की घटनाओं में उलझे न रहें, अपितु उन्हें भुलाकर आगे के लिए सशक्त व व्यवस्थित योजना बनाने की कोशिश करें। स्वास्थ्य के प्रति जरा भी लापरवाही न करें और जाँच आदि कराने में कोई आलस्य न करें। कार्य-व्यवसाय के प्रति अरुचि उचित नहीं। परिस्थिति से भागने की न सोचें। अपने कार्य-तंत्र को उत्तम बनाने हेतु कोई दृढ़ निश्चय पूर्वक लक्ष्य निर्धारित करें। राशि स्वामी बुध सप्ताहारंभ में ही राशि बदलकर अनुकूल हो रहे हैं। जटिल समस्याओं का निराकरण होने लगेगा। बिगड़े कुछ रिश्तों में अनुकूलता दिखायी देने लगेगी। मानसिक तनाव भी घटने लगेगा। यह अपनी कमजोरी या गलतियों को खोजने व समाधान का समय है। सप्ताह मध्य कुछ कष्टसाध्य हो सकता है। किसी प्रियजन को कोई कष्ट संभावित है परंतु राशि स्वामी बुध व चंद्रमा की अनुकूलता से समस्या का निराकरण भी हो जायेगा। जीवनसाथी की सेवा करनी होगी। नौकरी करते हैं तो आपके गुणों को सम्मान मिलने लगेगा।

कर्क- यह सप्ताह कुछ विरोधाभासी प्रभावों वाला है। आप कहेंगे कुछ और लोग उसका अर्थ दूसरा ही लेंगे। कोशिश करें कि आप इन दिनों संकेतों में या आधी-अधूरी बात न करें न अधूरी जानकारी साझा करें, अपितु जो भी करना या कराना चाह रहे हैं स्पष्टता व प्रमाणों के साथ प्रस्तुत करें। इन दिनों बिना पढ़¸े और समझे कोई लिखित स्वीकृति न दें। व्यावसायिक सौदेबाजी में लेन-देन की समय-सीमा निर्धारित करके चलें। इन दिनों ग्रह कुछ विपरित हैं। निंदा करने वालों से दूर न भागे अपितु अपने में सुधार करें। कोई कानूनी समस्या आ सकती है परंतु उसका निराकरण कुछ कठिनाई से होगा। कोई रक्त विकार या संक्रमण का प्रभाव हो सकता है। व्यापारिक कार्यों में आयात के प्रभावित होने से दैनिक गति प्रभावित हो सकती है। इन दिनों कोई भी भंडारण करने की नीति न अपनावें। प्रतिस्पर्द्धा में उलझकर अपनी हानि न करें, अपितु अपनी बारी की प्रतीक्षा करें। जीवनसाथी के साथ कुछ कड़वाहट सी उत्पन्न हो सकती है। व्यक्तिगत रिश्तों में शंका न करें। नौकरी करते हैं तो कार्य-प्रणाली में सुव्यवस्था व शुचिता का पूर्ण ध्यान रखें ।

सिंह- यह सप्ताह आपके धैर्य व गुण और योग्यता की परीक्षा लेने वाला है। लोग आपको हतोत्साहित करने की कोशिश करेंगे और आपके निर्णयों पर प्रश्न चिह्न लगाने की कोशिश करेंगे। व्यावसायिक यात्रा में योजना पूर्वक क्रिया विधि का पालन करें। साझेदारी के कार्य-व्यवसाय में संकोच त्यागकर कुछ स्थितियों को स्पष्ट करने की कोशिश करें। शत्रु जनित कुप्रयासों या कुनीतियों के प्रति दृष्टा बनते हुए स्वयं के सद्प्रयासों को गति देनी होगी। राशि पर राशि स्वामी सूर्य का पूर्ण प्रभाव है, इसलिए सुने सबकी परंतु करें अपने मन की। इस सप्ताह बुध का राशि परिवर्तन आर्थिक दृष्टि से अच्छा जाएगा। रुका हुआ पैसा आने लगेगा। कहीं से कुछ तात्कालिक लाभ भी होगा। निवेश करने में जल्दबाजी न करें। कार्य-तंत्र में किसी की चोरी या छल प्रकट हो सकता है। शत्रुओं के प्रति सरलता न रखें अपितु नीतिपूर्वक उन्हें परास्त या निरुक्त करने की कोशिश करें। बाहर से कोई व्यापारिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। कहीं से कोई साझेदारी हेतु नई बात सामने आ सकती है। वाहनादि का या मशीनों के प्रयोग में एवं उनके रख-रखाव के विषय में में प्रयत्न करें। नौकरी करते हैं तो आस-पास के लोगों में चातुर्य को प्रयोग में लेना होगा।

कन्या - यह सप्ताह कुछ विशेष प्रयासों वाला है। अपने जन-सम्पर्क बढ़ाने होंगे और उनका लाभ लेना होगा। सप्ताहारंभ कुछ कठिन है परंतु फिर बाद में अनुकूलता आने लगेगी। कर्ज संबंधी बाधाओं का निराकरण हो सकता है। व्यक्तिगत रिश्तों में कुछ कड़वाहट देखी जा सकती है। कार्य प्रणाली में नैतिकता में कमी न आने दें और कानूनी पक्ष का ध्यान रखें। स्वास्थ्य में थोड़ी तकलीफ हो सकती है। संतान संबंधी बाधा अभी बनी ही रहेगी। सार्वजनिक रूप से कहीं कुछ उलाहना या आपकी बात या मत का विरोध हो सकता है। व्यावसायिक कर्ज कोई मिल सकता है। पिता से किसी विषय में मतभेद हो सकते हैं, आपको उन्हें यथा स्थिति स्पष्ट करनी होगी। कोई मित्र आपके लिए खतरा बन सकता है, सो सीमित व्यवहार रखें। कोई पुरानी साझेदारी या व्यापारिक संबंध बिगड़ सकता है। दैनिक व्यापार में प्रतिस्पर्द्धा सी रहेगी और आपको नियंत्रण पूर्वक इसमें शामिल होना पड़ेगा। जीवनसाथी के साथ तालमेल में असत्यता से दूर रहें। परिजनों से व्यवहार में सभी को संतुष्ट रखने की गलत धारणा न बनावें। नौकरी करते हैं तो आपकी योग्यता व सामर्थ्य को चुनौती मिल सकती है। कुछ विशेष करके दिखना होगा।

तुला- यह सप्ताह धैर्य के साथ तात्कालिक प्रतिक्रिया न करते हुए परिस्थितियों पर काबू पाने का है, न केवल व्यावसायिक क्षेत्रों में अपितु पारिवारिक मामलों में भी कुछ असामान्यता देखने को मिलेगी। जमीन-जायदाद का क्रय-विक्रय या व्यापार करने वाले पूर्ण सावधानी बरतने की कोशिश करें। संतान को परिस्थिति अनुसार उचित मार्गदर्शन देना होगा। कार्य-व्यवसाय में कार्य-प्रणाली की सुव्यवस्था हेतु हर-सम्भव कोशिश करनी होगी। कर्मचारियों से पर्याप्त काम लेना बड़ी चुनौती सी होगी। न्यूनतम साधनों से पर्याप्त कार्य-सम्पादन में योगदान का परिचय देना होगा। सप्ताह मध्य में स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। मानसिक तनाव में राहत हेतु अपना पूजा-पाठ का समय बढ़ावें। राशि स्वामी शुक्र अभी पाप कर्तरि में हैं, इसलिए योजनाओं को गोपनीय रखें और स्वयं के अलावा किसी पर भरोसा न करें। विशेषज्ञों का मार्गदर्शन और प्रियजनों से सलाह ले सकते हैं परंतु निर्णय घरातल पर रहकर स्वयं को लेना होगा। असत्य का  आचरण बिल्कुल न करें, पकड़े जा सकते हैं। छोटे-मोटे आक्षेप या विरोध की परवाह न करें। आर्थिक विनियोजन में समझदारी से काम लें, आमदनी के अनुसार ही कार्यविधि बनाए रखें।

वृश्चिक - यह सप्ताह अत्यंत कठिन है। लोगों के बीच बने रहने में कठिनाई प्रतीत होगी। स्वयं की घबराहट और मानसिक भय को अधिक न बढ़ने दें, अपितु विश्वास बढ़ावें की परिस्थिति एक समान नहीं रहगी। अर्थ प्रबंध कुशलता से करना होगा। कोई तात्कालिक आर्थिक मदद की आवश्यकता पड़ सकती है। आप जल्दबाजी न करें। बाहरी शहरो के व्यापारियों से तालमेल बनाए रखें। कार्य-प्रणाली में समय सीमा की पालना अवश्य करें । स्वास्थ्य को कार्यों में बाधक न बनने दें। सरकारी पूछताछ में साक्ष्य न छिपावें। मित्रों के व्यवहार में रिश्ता प्रभावित न होने दें, अपितु उचित समय की प्रतीक्षा करें। साझेदारी में हिसाब जांचने या करने में अब देरी न करें। जीवनसाथी की शंका या समस्या का निराकरण भी समझदारी से करें और उन्हें पर्याप्त समय देवें। कोशिश करें कि दैनिक कार्य-प्रणाली व्यवस्थित बनी रहें। विवादों को टालने की कोशिश करें। नौकरी करते हैं तो अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहकर उनका प्रयोग करें।

धनु- यह सप्ताह कुछ नया सोचने और कर दिखाने वाला है। सामान्य प्रयासों के सहारे सफलता मुश्किल रहेगी। विचारों व योजनाओं को केन्द्रीभूत करके रखना होगा। कार्य-प्रणाली में परिस्थितिजन्य प्राथमिकता का ध्यान रखना होगा। कर्ज के लेन-देन में सावधानी रखें, कहीं उलझ सकते हैं। शत्रु विवाद कोई हो सकता है। जीवनसाथी के साथ संबंधों में सुधार होगा, संदेह का निवारण होने लगेगा। आर्थिक अव्यवस्था और असुविधा को साधने में कुछ कष्ट हो सकता है। बुध का इस सप्ताह राशि परिर्वतन नए मार्ग और अवसरों की प्राप्ति कराने वाला रहेगा। साझेदारी के काम-काज में सकारात्मक परिवर्तन होने लगेंगे। राशि के स्वामी अभी अस्त हैं परंतु बुध का सहयोग मिलने से नाराज चल रहे संबंधों में सुधार होगा। राशि से दूसरे चार प्रमुख ग्रहों की उपस्थिति अनेकानेक व्यस्तता के कारण उत्पन्न करेगी। किसी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी तो कहीं कार्य-सम्पादन आवश्यक सा रहेगा। इन दिनों आधारहीन वक्तव्य बिल्कुल न दें, अपितु मान-अपमान की परवाह किए बिना यर्थार्थता में बने रहें। नौकरी करते हैं तो अब कार्य क्षेत्र में अनुकूलता आने लगेगी। आपको भी महत्व मिलने लगेगा।

मकर- इस सप्ताह दूरदृष्टि बनाए रखनी होगी, तात्कालिक वातावरण और परिस्थितियों के आधार पर कोई निर्णय शीघ्रता में न लें। व्यावसायिक रूप से जब तक पूर्णतः आश्वस्त न हो, तब तक किसी भी अवसर या सम्भावना पर जोखिम न लेवें। नए व्यापारिक अवसरों के प्रति सतर्क रहें। अपने जन-सम्पर्कों को परखने की कोशिश करें। इन दिनों अपनी वाणी को समृद्ध और नीति-निपुण रखना होगा। साझेदारी के व्यापार में किसी कठिनाई का निवारण करना ही होगा। अभी भी यदि ध्यान नहीं दिया तो हानि हो सकती है। कोई आर्थिक कारण से यात्रा हो सकती है। घर-परिवार में महिलाओं को कुछ कष्ट या आपसे नाराजगी रह सकती है। संतान की तरफ से कोई मानसिक कष्ट सम्भावित है, उन्हें अभी सही मार्गदर्शन की जरूरत रहेगी। आस-पास के लोगों के उलाहने या आक्षेप पर अभी अधिक न सोचें। इन सभी को संतुष्ट कर पाना आपके लिए अभी सम्भव नहीं। नौकरी करते हैं तो प्रतिस्पर्द्धा को गम्भीरता से लेवें और अपनी प्रतिष्ठा को उच्च रखने हेतु जो करना पड़े, अवश्य करें।

कुंभ - इस सप्ताह पूर्व निर्धारित योजनाओं व कार्यों में कुछ तात्कालिक परिवर्तन करना पड़ सकता है। सप्ताहारंभ में ही बुध का राशि परिवर्तन आपकी प्रतिष्ठा व योग्यता पर सवाल खड़ा कर सकता है। व्यक्तिगत रूप से कल्पनालोक में न रहें, ना ही लोगों को सामान्य समझें। आत्मविश्वास का अतिरेक नुकसानदायक हो सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें, कहीं कोई चोट-खरोंच भी आ सकती है। जमीन-जायदाद के किसी काम में कोई समस्या आ सकती है। सामाजिक रूप से कोई कड़वी बात सुनने को मिल सकती है। संतान की समस्या का निवारण होने लगेगा। नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है, कहीं से अपेक्षित अनुकूल संदेश प्राप्त हो सकता है। यात्रा में सावधानी रखें। अपनी कार्य-प्रणाली के दोषों को शीघ्र दूर करिए अन्यथा ये आपकी बड़ी समस्या बन सकती है। दैनिक दिनचर्या को बिगड़ने न दें। अपनी मनमर्जी न करें और मौज-मस्ती पर अंकुश रखें, यह धन-हानि में साथ कुछ लोगों की नाराजगी का कारण बन सकती है। कोई बड़ा निवेश न करें। शेयर-सट्टे के व्यापार में नियंत्रण रखें, नौकरी करते हैं तो परस्पर सहयोग के आदान-प्रदान में बुद्धि प्रयोग अवश्य करें।

मीन- यह सप्ताह जीवन संघर्ष को नई दिशा प्राप्त होगी। दैनिक आमदनी में वृद्धि की योजनाओं को प्राथमिकता पर रखना होगा, उन्हीं अवसरों  या लोगों पर ध्यान देवें जो तत्काल लाभ दे सकते हैं। किन्हीं अतिरिक्त मार्गों से भी आय प्राप्त हो सकती है। व्यावसाय में नवीनता लाने का प्रयास करेंगे और नए लोगों और मशीनों का सहयोग लेंगे। मित्रों में अभी अधिक समय बर्बाद न करें। आपकी भावुकता व लापरवाहीवश किसी मित्र के कारण किसी समस्या से सामना हो सकता है। अपनी कुछ बुरी आदतों या प्रवृत्ति पर अंकुश लाना होगा, घर में किसी व्यावसायिक सम्पर्क के कारण विवाद या नाराजगी हो सकती है। व्यावसायिक यात्रा यदि योजनापूर्वक रही तो बेहद फायदेमंद हो सकती है। परिश्रम की अधिकता रहेगी। कुछ लोगों से शिकायत रहेगी कि वे आपको या आपके कार्यों को गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं। परिजनों को कहीं घूमाने-फिराने ले जा सकते हैं। भावुकता में भी मितव्ययता  को बनाए रखें। महिलाएं गुप्त रोगों के प्रति लापरवाही न करें। नौकरी करते हैं तो अधिकारी वर्ग को आकर्षित कर उनका मन  जीतने की कोशिश करें।