साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक - 3 से 9 अप्रैल, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

सभी देशवासियों को भारतीय नूतन वर्ष नव संवत्सर की हार्दिक शुभकामनाएँ। यह संवत् सभी के लिए मंगलकारी और कल्याणकारी रहें।

मेष- यह सप्ताह कुछ नया व अतिरिक्त सोचने व करने का है। व्यक्तिगत रूप से स्वभाव की तेजी व उद्ववेग को नियंत्रित रखना होगा। घर-परिवार की किसी समस्या से व्यथित से रहेंगे और समझ नहीं आएंगा कि क्या किया जाए। दूसरी तरफ व्यापार में भी तेजी आयेगी। आयकारी अवसर उपस्थित होंगे, संशय हो सकता है कि घर को सम्भालें या व्यापार को परंतु उचित तो यही होगा कि आप हिम्मत करके व्यवसाय पर अधिक ध्यान देवें। कोई पुरानी सरकारी बाधा उत्पन्न हो सकती है। यदि आप अभी भी टालने की कोशिश करेंगे तो गलती होगी। जीवनसाथी का स्वास्थ्य और स्वभाव चिंतनीय हो सकता है। इस समय बाहरी सहयोग के प्रति अधिक आशान्वित न रहें, स्वयं की सामर्थ्य पर अधिक भरोसा करें। बुजुर्ग और वरीष्ठ लोगों का मार्ग दर्शन मिल सकता है। मानसिक दुविधा व संदेह को न बढ़ावें और किसी एक कार्य का मोह त्यागना ही उचित है। नौकरी करते हैं तो कार्यक्षेत्र में मतभेद से रहेंगे।

वृषभ- इस सप्ताह को सामान्य न समझें। अपनी कोई गलती या भूल चल रही है तो उसे स्वीकार कर उसका प्रायश्चित या निराकरण करने की कोशिश करें, अन्यथा अपयश और मानहानि हो सकती है। कार्य संपादन हेतु सामान्य से कुछ अधिक खर्चा हो सकता है। घर-परिवार के प्रबुद्ध लोगों की कुछ रोक-टोक या परस्पर वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। राशि स्वामी अष्टमेश गुरु के साथ हैं और पाप कर्तरि में भी हैं। अनुचित लोगों की संगति न करें और न ही सहयोग लेंवे। कहीं कोई विवाद चल रहा है तो असत्य साक्ष्यों से दूर रहें। मशीनरी प्रयोग में अत्यंत सावधानी रखें, कोई चोट-खरोंच आ सकती है। इन दिनों निजी संबंधों में पारदर्शिता व शुद्धता बनाये रखें। उपस्थित या संभावित खर्चे में मितव्ययता या चतुराई प्रयोग में लें। जमीन-जायदाद का कोई काम अटक रहा है तो उसमें सफलता मिल सकती है। आयात-निर्यात का व्यापार करते हैं तो परिश्रम बढ़ाना होगा, यात्रा भी करनी पड़ सकती है। नौकरी करते हैं तो परस्पर व्यवहार में सहयोग के आदान-प्रदान की नीति अपनावें।

मिथुन- यह सप्ताह बुद्धिमानी और हिम्मत से काम लेवें। कार्य-व्यापार में खर्चा बढ़¸ेगा। कहीं मजबूरी या बाध्यता में भी निवेश या खर्चा करना पड़ सकता है। इन दिनों संकोच या संदेह से दूर रहें और अपने विचारों या सलाह का वाक्-कौशल के साथ प्रदर्शन करना होगा। आपकी सत्यता और निष्ठा ही आपकी सबसे बड़ी ताकत होगी। संभावित धन की प्राप्ति हो सकती है। राशि स्वामी अब सूर्य से आगे निकल रहे हैं। काफी दिनों से व्यक्तिगत जीवन और कार्य व्यवसाय में मायूसी सी चल रही थी, एकाएक उसमें तेजी आयेगी। स्वास्थ्य के प्रति कोई लापरवाही न करें। वरीष्ठजनों के दबाव में अनिच्छा से कोई कार्यावसर की पालना करनी होगी। इस समय अपने कर्म और भाग्य व सुनीति पर भरोसा करके जोखिम लेना होगा। व्यर्थ के संदेह से तात्कालिक कार्यों को प्रभावित न करें। योजना निर्माण में व्यक्तिगत सामर्थ्य का सही आंकलन करना होगा। धन के मामले में भाग्य पर भरोसा करें, अधीरता में कोई रिश्ता खराब न करें। नौकरी करते हैं तो अब आपकी योग्यता का परीक्षण हो सकता है

कर्क- यह सप्ताह व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में संतुलन स्थापित करने का है। जीवनसाथी की राय अथवा सलाह को सुनने से परहेज न करें, लेकिन निर्णय स्वविवेक से करें। स्वास्थ्य में कोई पुरानी समस्या उभर सकती है, इलाज में लापरवाही न करें। साझेदारी में कहीं कोई पुनर्विचार करना पड़ सकता है। कार्य में पर्याप्त सफलता व लाभ हेतु किसी योजना में तात्कालिक परिवर्तन करने में संकोच न करें। व्यापार-व्यवसाय के नूतन अवसर आयेंगे, यद्यपि कुछ सामर्थ्य से बाहर होंगे तो भी आपको सकारात्मक निर्णय लेना होगा। इस समय कार्यारंभ की तैयारियों में समय बर्बाद न करके कार्य का आरंभ ही उचित होगा। धन के लेन-देन में किसी तीसरे को बीच में न लेवें, अनावश्यक कोई दलाली खा सकता है। स्वयं को कमजोर न समझें। प्रियजनों की सलाह को महत्व देवें। व्यावसायिक यात्रा हितकारी रहेगी। नये परिचित लोगों से गोपनीयता अवश्य रखें। अधिकारी वर्ग अतिरिक्त कार्यभार दे सकते हैं। सहकर्मियों से तटस्थता रखें। नौकरी करते हैं तो अधिक परिश्रम से घबरावें नहीं।

सिंह- इस सप्ताह संघर्ष और परिश्रम अधिक रहेगा। किसी भी कार्य हेतु दोहरा प्रयास करना होगा। सरकारी काम-काज में अपनी तरफ से कोई लापरवाही न करें। साझेदारी के विस्तार हेतु कोई नई योजना बनानी होगी। कहीं कोई शत्रु विवाद चल रहा है तो किसी की मध्यस्थता से काम निकल सकता है। कर्ज के लेन-देन में अपनी मूल आवश्यकताओं का ध्यान रखकर ही निर्णय लेवें। यह सप्ताह किसी नई व्यावसायिक शुरुआत की दृष्टि से अच्छा है। नई नौकरी प्राप्त होने में अभी समय लगेगा। किसी छद्म मार्ग से धनागम के विचारों व संगति से दूर रहें, हानि हो सकती है। राशि स्वामी सूर्य अभी राशि से अष्टम चल रहे हैं। वर्तमान परिवेष और कार्य-व्यवसाय की श्रेष्ठ परिणति की कोशिश करें, अन्यथा ये भी नुकसान देगा और वो भी नहीं प्राप्त होगा। जान-पहचान के लोगों से मदद ली जा सकती है। किसी की कडवी बात या निंदात्मक टिप्पणी को हृदय से न लगावें। किसी भी सौदे में एकाकी निर्णय न करें, धोखा हो सकता है। कोई सरकारी जुर्माना भरना पड़ सकता है, कार्यों में सावधानी रखें। नौकरी करते हैं तो सहकर्मियों के मिथ्या व्यवहार और प्रस्ताव को समझना होगा। केवल अधिकारी वर्ग से सीधी वार्ता पर विश्वास रखें।

कन्या - यह सप्ताह थोड़ा परिश्रम और दौड़-भाग वाला है। स्वास्थ्य में थोड़ी नरमी सी रहेगी। निर्णय लेने में अवरोध से उत्पन्न होंगे। साझेदारी के मामलों में कुछ पुनर्विचार और कार्य प्रणाली में संशोधन की सोचेंगे। संतान की तरफ से मन थोड़ा व्यथित हो सकता है। पिता के साथ वैचारिक मतभेद से रहेंगे, उनसे छिपाकर कोई कार्य या निर्णय न करें। राशि स्वामी बुध अब सूर्य से आगे निकल रहे हैं, महत्वपूर्ण निर्णय लेना चाह रहे हैं या नौकरी परिवर्तन का मानस बना रहे हैं तो थोड़ी प्रतीक्षा करें और धैर्य से काम लें। भाग्य भरोसे कोई निर्णय न लें। सप्ताहांत में परिस्थितियों में थोड़ा सुधार होगा परंतु सप्ताह मध्य अत्यंत कठिन है। कर्ज प्राप्ति के लिए कोई प्रयास चल रहा है तो सफल मिल सकती है। किसी सम्पत्ति का क्रय-विक्रय करने में जल्दबाजी न करें। व्यावसायिक सौदों में भुगतान संबंधी शर्तों पर दृढ़ता बनाए रखें। व्यावसाय तंत्र में कोई मशीनरी संबंधी नुकसान या रख-रखाव पर खर्चा सम्भावित है। कर्मचारी बदलने की अपेक्षा किसी नए व्यक्ति को नियुक्त करके, कार्य-तंत्र को व्यवस्थित करने की कोशिश करें। नौकरी करते हैं तो अपनी योग्यता में वृद्धि पर विचार करें।

तुला- यह सप्ताह आर्थिक अनुपात को बनाए रखने हेतु मेहनत अधिक करनी होगी। साझेदारी में कोई बड़ा परिवर्तन कर सकते हैं अथवा किसी नए प्रस्ताव पर निर्णय हो सकता है। असहयोग सा अनुभव करेंगे परंतु आपको कुछ अन्य सम्पर्कों को भी पुनर्जीवित करना होगा। नाराज चल रहे लोगों को किसी भी सूरत में अपने पक्ष में लेने की कोशिश करें। वाणी पर नियंत्रण और कोई भी वचन आदि देने में तसल्ली रखें और किसी विशेषज्ञ या विश्वसनीय की सलाह अवश्य लेवें। राशि स्वामी यद्यपि मित्र राशि में है परंतु बृहस्पति के साथ हैं एवं राशि से चौथे शनि-मंगल इस सप्ताह को अत्यंत क्रियाशील रखेंगे। घर-परिवार के सदस्य अपने हितों या इच्छाओं को लेकर जिद्द सी करेंगे और कोई आपकी मजबूरी या व्यस्तता को समझने की चेष्टा नहीं करेंगे। स्वास्थ्य में कोई पुरानी समस्या संक्रमण के रूप में पुनः उत्पन्न हो सकती है। व्यक्तिगत स्वास्थ्य के प्रति औषधि प्रयोग और परहेज आदि का दृढ़ता से पालन करना होगा। कोई आय-संबंधी विवाद चल रहा है तो थोड़ा हानि सहकर या त्याग पूर्वक घटनाक्रम को समाप्त करना ही उपयुक्त होगा, अनावश्यक स्वाभिमान का प्रदर्शन न करें। यदि कहीं नौकरी करते हैं तो अपनी भावनाओं व गोपनीय विषयों में धीरज का परिचय दें।

वृश्चिक- यह सप्ताह बुद्धि विवेक और चातुर्य पूर्वक निर्णय  लेकर कार्य सम्पादन करना होगा, भावनात्मक माहौल न बनने दें और नही भावनात्मक तर्कों को सुनें। अपनी कार्य सिद्धि व सुरक्षा को सर्वोपरि स्थान देवें। ऋण प्रबंध आसान नहीं है, लेकिन प्रयास ऊंचे रखेंगे तो कुछ सफलता अवश्य मिलेगी। कर्ज भुगतान प्रक्रिया में चतुराई रखें और किसी एक को संतुष्ट करने की अपेक्षा अधिक लोगों को पुष्ट करने की कोशिश करें। संतान के संबंध में कोई अच्छी सूचना प्राप्त हो सकती है, उनका कार्य-सम्पादन अच्छा जाएगा। भाई-बहिनों के साथ कोई मतभेद या तर्क-वितर्क हो सकते हैं। घर के किसी बुजुर्ग के स्वास्थ्य में कोई पीड़ा या तकलीफ हो सकती है। व्यापार में प्रतिस्पर्द्धा अधिक रहेगी। व्यावसायिक यात्रा सम्भावित है, शहर से दूर नए लोगों पर भरोसा न करें। किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात नया मार्ग दर्शन प्रदान करेगी। बहुत रक्षात्मक कोशिश करने के बाद भी कोई संबंध खटास में आ जाएगा। महिलाओं को अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा।

धनु - यह सप्ताह उत्साह वर्द्धक है और अपनी क्षमता व सामर्थ्य से घटनाक्रम को साधने का प्रयास करेंगे। आय वृद्धि के लिए किसी नई दिशा या विषय-वस्तु पर सकारात्मक विचार धारा अपनानी होगी। वाणी पर पूर्ण नियंत्रण रखें और यदि समूह में आत्मशंसा करेंगे तो गुप्त शत्रुओं प्रबल हो सकते हैं। घर-परिवार में कुछ वैमत्य देखने को मिलेगा परंतु आपको पक्षपात से दूर रहना होगा। संतान के संबंध में कोई कठोर निर्णय लेना ही होगा। राशि स्वामी गुरु अभी विरुद्धधर्मा नवांश में चल रहे हैं और कुंभ राशि के अंतिम नवांश में हैं। व्यक्तिगत जीवन की कुछ आदतें जो आपका धन और समय बर्बाद कर रही है, उनसे दूरी बना ही लें तो अच्छा है। यदि व्यापार और व्यवसाय में किया है  तो अपनी योग्यता बढ़ाने का प्रयास करें। कोई चल-अचल सम्पत्ति के क्रय-विक्रय में कुछ बाधा उत्पन्न हो सकती है। कर्ज लेने की सोच रहे हैं तो शर्तों पर पुनर्विचार अवश्य करें। कोई आपकी मजबूरी या कमजोरी का फायदा लेने की सोच सकता है। साझेदारी का कोई नया प्रस्ताव आ रहा है तो योजनाबद्ध तरीके से उसका स्वागत करें। व्यावसायिक यात्रा हितकारी रहेगी। यदि कहीं नौकरी करते हैं तो अपने काम से काम रखें, परकार्य हेतु मोहरा न बनें।

मकर- इस सप्ताह धैर्य और शांति बनाए रखनी होगी। विवादित परिस्थितियों से स्वयं को दूर रखें। घर-परिवार या परिजनों से कोई तीखी या कटु वार्ता हो सकती है, व्यर्थ का आक्षेप आप पर आ सकता है। आप अभी कोई प्रतिक्रिया न करें। व्यावसाय के मामले में उन कार्यों में प्राथमिकता रखें जो तत्काल लाभ देने वाले हैं। किसी रिश्ते को अब बचाए रखना कठिन हो जाएगा। दैनिक व्यापार पर अधिक ध्यान देवें और प्रतिस्पर्द्धा को सकारात्मक लेकर पर्याप्त लाभ लेने की कोशिश करें। संतान की तरफ से कोई चिंता हो सकती है। सार्वजनिक रूप से आपकी प्रतिष्ठा को या आपके किसी निर्णय को चुनौती मिल सकती है। कर्ज के पुनर्भुगतान हेतु कोई अतिरिक्ति कर्ज लेने की सोचेंगे। स्वयं कोई लापरवाही न करें और अपनी योजना के प्रति समर्पित रहें। निवेश या व्यापार के नूतन अवसर पर निर्णय लेने हेतु विशेषज्ञ की राय अवश्य लें। राशि स्वामी अभी शत्रु नवांश में चल रहे हैं, इसलिए अपने आस-पास के लोगों पर अधिक भरोसा न करें। यदि नौकरी पेशा हैं तो अपनी राय को श्रेष्ठता के साथ प्रस्तुत करें।

कुंभ - यह सप्ताह अत्यंत विशेष है। व्यावसायिक उतार-चढ़ाव को देखकर ही कोई बड़ा निर्णय लेवें। भावावेश पूर्ण जल्दबाजी उचित नहीं। अभी अपने मन की सुनने का समय है और स्वविवेक पर भरोसा करें, बाहर क्या वातावरण है, उससे प्रभावित न होवें। राशि में शुभ ग्रह है परंतु राशि स्वामी शनि अभी शत्रु नवांश में है, लोगों का सहयोग करते समय पात्रता का विचार अवश्य करें। बोलने में और सलाह देने में तत्परता न करें, कोई आपको बातों में फंसाकर, अपना काम निकलवाना चाहेगा। सप्ताह मध्य में घरेलू किसी समस्या या समाधान खोजना होगा। व्यर्थ के विवादों या पराए घटनाक्रम से स्वयं को दूर रखें। बाहरी व्यापार या व्यवसाय के विस्तार पर ध्यान देवें। यदि कोई नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो अभी उचित समय की प्रतीक्षा करें। व्यावसायिक क्रिया कलाप में पद्धति संबंधी कोई कमी न रखें। नए मित्रों या परिचितों से सावधान रहें। सप्ताह के अंत में कुछ अच्छी बाते आएंगी। आमदनी बढ़ेगी, नए व्यापारिक प्रस्ताव भी आ सकते हैं। लक्ष्य केन्दि्रत कार्य-प्रणाली रखें, लेकिन किसी को कर्ज देने या लेने को लेकर उलझन सी अनुभव होगी और आपको सोचना होगा कि हां करें या ना।

मीन - यह सप्ताह व्यापार और व्यवसाय की दृष्टि से अच्छा है। कुछ निर्णयों के सकारात्मक परिणाम आने लगेंगे। पुराने व्यावसायिक संबंध सुधरने लगेंगे। अहंकार से सर्वथा दूर रहें और यथार्थ धरातल पर रहकर विचार करें। अटका हुआ पैसा आने लगेगा। किसी मित्र का दुर्व्यवहार देखने को मिल सकता है। परिजनों के कटु-व्यवहार को हृदय से न लगाएं और अभी व्यापार पर अधिक ध्यान देवें। धार्मिक कार्यों पर खर्चा हो सकता है। कोई धार्मिक यात्रा हो सकती है। इस समय अधिक लाभ हेतु तकनीकी प्रयोग बढ़ाना होगा और किसी मशीन या विशेषज्ञ की मदद लेनी पड़ सकती है। सामान्य प्रयास अपर्याप्त रहेंगे। इस समय एक से अधिक लोगों से सलाह-सूत कर लेना उचित होगा। यह श्रेष्ठ योजना निर्माण का समय चल रहा है। शत्रु व विरोधी आपसे अधिक दूर नहीं है, इसलिए कार्य-प्रणाली में अत्यंत गोपनीयता रखें एवं किसी भी बहकावे में आकर किसी के प्रति कोई टीका-टिप्पणी न करें। यदि नौकरी पेशा हैं तो कुछ अधिक योग्यता पूर्वक अतिरिक्त कार्य-भार वहन करना होगा।