साप्ताहिक राशिफल , पं. अशोक दीक्षित

दिनांक - 30 जनवरी से 5 फरवरी, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- यह सप्ताह भाग्यवर्धक है। उन्नति के और प्रसन्नता के शुभ कारण उपस्थित होंगे। यद्यपि कार्य व्यवसाय में प्रतिस्पर्द्धा रहेगी परंतु सफलता से उत्साह बढ़ेगा। घर-परिवार के छुट-पुट कारणों की आप परवाह नहीं करेंगे और थोड़े बहुत नुकसान की अनदेखी करेंगे। शुक्र अब मार्गी हैं और व्यावसायिक संबंधों का विस्तार होगा। यह समय कार्यक्षेत्र और कार्यप्रणाली में व्याप्त अव्यवस्था और असंतुलन उत्पन्न कराने वाला है, आपको इन सब से सजग और सावधान रहना होगा। कोई व्यक्ति मनमानी कर आपके कार्यों में बाधा डालने की कोशिश कर सकता है। व्यावसायिक कर्ज के मामले में सफलता में अवरोध बने रहेंगे। अचानक से परिश्रम बढ़ जाएगा और उचित सहयोगी का अभाव महसूस होगा। जीवन-पद्धति को नियमित करना चाहते हैं, लेकिन स्वभाविक दोष बने रहेंगे। अभी आप कुछ रिश्तों की अनदेखी करेंगे। महिलाओं के लिए समय अच्छा है और उनकी मान-मनुहार बढ़ेगी। विद्यार्थियों के लिए कुछ कठिन समय है, उन्हें अपनी आदतों पर नियंत्रण लाना होगा और पढ़ाई की हानि रोकनी होगी। नौकरी करते हैं तो अधिकारियों का कुछ दबाव सा बना रहेगा।

वृषभ- यह सप्ताह धैर्य और विश्वास के साथ अपनी योग्यता का समुचित उपयोग करने का है। कार्यभार की अधिकता रहेगी। एक साथ कई कार्य उपस्थित होंगे परंतु कोई मार्ग बाधा रहित नहीं होगा। इन दिनों स्वास्थ्य भी बाधक बन सकता है। व्यर्थ के तर्क-वितर्क से जितना दूर रहेंगे, उतना ही अच्छा रहेगा। पिता या किसी वरिष्ठ से नीतिगत कुछ मतभेद हो सकते हैं। किसी बात पर आपको उलाहना भी मिल सकता है। वाद-विवाद के विषय इन दिनों आपके दाएँ- बाएँ बने हुए हैं, स्वयं को नियंत्रित रखने की कोशिश करें। कोई आर्थिक अभाव या असुंतलन चिंता का कारण बन सकता है। इन दिनों उससे भी मदद लेंगे जिसे आप पसंद नहीं करते। परिजनों में किसी बुजुर्ग के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है। महिलाएँ व्यर्थ ही स्वयं के प्रति उपेक्षा महसूस करेंगी। विद्यार्थी वर्ग कुछ दृढ़ संकल्प लेने की कोशिश करेंगे। नौकरी करते हैं तो किसी से तुलनात्मक परिस्थिति का सामना हो सकता है।

मिथुन- यह सप्ताह धैर्य पूर्वक कार्य-भार को संभालने वाला है। व्यवस्थाओं को लेकर असंतुलन सा देखेंगे। मेल- मिलाप बढ़ेगा स्वास्थ्य में कोई बाधा संभावित है परंतु अभी आप कार्य-व्यवसाय से विश्राम नहीं ले सकेंगे। आपकी राशि पर मंगल-शुक्र व गुरु का पूर्ण दृष्टि प्रभाव है। विशेषतः गुरु व शुक्र का सीधा दृष्टि प्रभाव योग्यता के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और उसके सकारात्मक परिणामों का संकेत देता है। मंगल कोई वैपरीत्य उत्पन्न न करें इसके लिए क्रोध व उद्वेग को नियंत्रित रखें। वाणी की नादानी चलते कार्यों में विघ्न उत्पन्न कर सकती है। सप्ताह मध्य में कुछ आर्थिक दबाव और असंतुल महसूस होगा परंतु सप्ताह के अंत में उसका समाधान मिल सकेगा। किसी नूतन कार्यावसर के संबंध में विवेक से निर्णय करें, कोई पूर्व निर्धारित व्यावसायिक योजना का अनादर उचित नहीं। सहयोगियों पर नियंत्रण बनाये रखें और किसी एक पर पूर्ण भरोसा व स्वयं की अनदेखी हानिकारक रहेगी। परिवार में थोड़ी सी चिंता हो सकती है। महिलाओं को अपने व्यवहार में गोपनीयता रखनी उचित है, अन्यथा भावावेश में स्वयं की उपहास कारण बन जाएंगी। नौकरी में परिश्रम अधिक होगा।

कर्क- यह सप्ताह अत्यन्त कठिन है। विविध प्रकार की समस्या थोड़ा सा आहत कर सकती है। किसी महत्वपूर्ण निर्णय लेने या किसी व्यावसायिक अवसर को छोड़ने या अपनाने का उचित समय नहीं। ऋण के लेन-देन के कार्यों में समझदारी और विनम्रता बनाये रखें। साझेदारी में कुछ दिक्कत महसूस होगी और कोई व्यक्ति परिवर्तन या नीति-परिवर्तन पर विचार करेंगे। राशि से 6-7 और 8वें ग्रहों की उपस्थिति अद्भुत कौशल के लिए प्रेरित कर रही है। कहीं असत्य को प्रयोग में लेंगे और अपनी रक्षा करेंगे। ईश्वर से प्रार्थना करें कि आप उचित समय पर उचित वक्तव्य दे सकें और संबंधित व्यक्ति से अपना कार्य करवा सकें। खोजेंगे तो कोई अच्छा सहयोगी मिल जायेगा। दैनिक व्यापार सामान्य रहेगा। महिलाओं को ईर्ष्या व प्रतिस्पर्द्धा से दूर रहना होगा अन्यथा कहीं कहा-सुनी हो सकती है। नौकरी करते हैं तो आपकी कार्य-कुशलता को चुनौती मिल सकती है, प्रतिस्पर्द्धा को गंभीरता से लेना होगा।

सिंह- यह सप्ताह कुछ नए अनुभव प्राप्त कराने वाला है। व्यक्तिगत रिश्तों में कुछ कड़वा व कठोर व्यवहार देखने को मिलेगा। स्वयं की दिनचर्या किसी भी सूरत में बिगड़ने न दें। संतान के संबंध में उनकी कार्य-प्रणाली को लेकर थोड़ी चिन्ता हो सकती है। शत्रु पक्ष से डरे नहीं अपितु अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे तो विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। कर्ज लेना चाहते हैं तो अभी बाधा सी रहेगी। यह समय कार्य-प्रकृति अनुसार स्वयं को ढाल लेने का है। अपनी योग्यता में वृद्धि के विषय में निर्णय लेने में अब विलंब न करें। व्यावसायिक क्षेत्र में सुधार करने में पीछे न रहें। अभी शनि अस्त हो गये हैं कोई विरोधी तुच्छ सी हरकत कर आपको पीड़ित करने की कोशिश कर सकता है। बाहरी व्यापारियों पर अभी कोई बड़ा जोखिम न लेवें। शनि पर गुरु का पूर्ण दृष्टि प्रभाव आपके लिए रक्षात्मक है। यदि आप पराये या दूसरे लोगों की कमी की अपेक्षा अपनी कमी दूर करने का प्रयास करेंगे तो स्वतः ही सफलता व लाभ की प्राप्ति होगी। अभी थकान बनी रहेगी। महिलाओं को अपनी अहमियत को सिद्ध करने का प्रयास करना होगा। नौकरीपेशा लोग उन्नति व लाभ हेतु चातुर्य प्रयोग करें।

कन्या - यह सप्ताह पारिवारिक और व्यावसायिक मामलों में गंभीरता और समझदारी दिखाने का है। सभी संबंधित लोग अपनी-अपनी कहानी को महत्त्व देंगे, सभी को अपनी जरूरत अहम् लगेगी, लेकिन आप को निष्पक्ष उचित निर्णय लेना होगा। अनावश्यक धन का दुरूपयोग न हो, इसका ध्यान रखें। परिजनों के मतभेद में आप केवल दृष्टा बने रहें। संतान को भी कोई कष्ट या असुविधा संभावित है, उसके लिए किसी योग्य व्यक्ति की मदद लेनी पड़ सकती है। आर्थिक प्रबंध में आ रही बाधा दूर होगी और कोई व्यवस्था हो ही जायेगी। राशि स्वामी बुध अभी वक्री हैं और उनका धनु राशि में अल्पकालिक अतिक्रमण कोई बिगड़ती बात को सम्हाल लेगा। सप्ताह के उत्तरार्द्ध में मानसिक तनाव कम होगा। व्यर्थ की काना-फूसी में न उलझे। किसी पूर्व निर्धारित योजना में आखिरी मिनट में कोई परिवर्तन या व्यक्ति परिवर्तन करना पड़ सकता है। महिलाओं को घरेलू अव्यवस्था को सम्हालना होगा, कम खर्च में अधिक काम करने होंगे। नौकरीपेशा हैं तो विविध प्रकार के कार्यों में संलग्र होना पड़ सकता है।

तुला - इस सप्ताह व्यक्तिगत रिश्तों व मैत्री संबंधों के प्रति विवेक से काम लेना होगा। आप ठगी या छल का शिकार न हो जायें, इसका ध्यान रखें। आपको ध्यान रखना होगा कि आपका समय व परिश्रम व्यर्थ न जाये, जहाँ से सीधा लाभ मिले, उन्हीं पर ध्यान लगावें। किसी की नाराजगी की चिंता न करें। सप्ताह मध्य अति कठित है। कार्य-व्यवसाय में कोई कठिनाई रहेगी, व्यावसायिक संबंधों में सौदेबाजी बढ़ेगी। कोशिश करें कि इस समय आपकी आन्तरिक स्थिति का अंदाजा भी औरों को न हो, अन्यथा कोई आपकी मजबूरी का फायदा ले सकता है। लोगों की कृतघ्नता से चिड़ने की अपेक्षा आप अतिरिक्त विकल्प पर ध्यान देवें। स्वास्थ्य मध्यम रहेगा। जमीन-जायदाद की कोई समस्या बढ़ सकती है। अधिकारी वर्ग या सरकारी लोगों को अनुकूल बनाये रखें। आयात-निर्यात में मंदी देखने को मिलेगी। स्वयं का भी खर्चा अचानक बढ़ेगा। कुछ प्रियजनों के लिए सामर्थ्य से बाहर खर्च कर बैठेंगे। महिलाओं को परिवार-हित में कुछ मनमानी करनी ही होगी, जीवनसाथी को टोकना ही होगा। संतान का कार्य-प्रदर्शन अच्छा रहेगा। नौकरीपेशा हैं तो किसी झूठ का निराकरण कर स्वयं की श्रेष्ठता सिद्ध करनी होगी।

वृश्चिक - यह सप्ताह कार्य-व्यवसाय को गति देने वाला है। आवश्यक धन प्रबंध में सफलता मिलेगी। अपनी वाणी का जादू चलाना होगा। मित्रों पर अधिक भरोसा न करें। किसी मित्र से कड़वी वार्ता हो सकती है। छोटे भाई-बहनों को कुछ कष्ट संभावित है या वे आपका कुछ विरोध कर सकते हैं। व्यापार में असंतुलन को ठीक करेंगे और नुकसान को रोकने की चेष्टा करेंगे। खान-पान का स्तर ऊँचा रहेगा। अपने हित के लिए कहीं कठोर व्यवहार करना ही होगा। नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है, साझेदारी के किसी नये प्रस्ताव पर सकारात्मक विचार करना होगा। कहीं नया निवेश करने की सोचेंगे परंतु पुरानी गलती दोबारा न दोहरावें, अपितु सूझ-बूझ से काम लेंगे तो लाभ होगा। दैनिक आमदनी बढ़ाने का प्रयास करेंगे तो आन्तरिक अव्यवस्था को सम्भाल सकेंगे। छोटे आय के अवसरों को भी व्यर्थ न जाने दें। महिलाओं को अब अपनी मन की बात कहने में संकोच छोड़ना होगा। जीवनसाथी से किसी विषय पर खुल कर बात करनी होगी। नौकरीपेशा हैं तो कार्यस्थल पर परस्पर ताल-मेल और सहयोग में बाधा सी रहेगी।

धनु- इस सप्ताह कार्य-सम्पादन और अतिरिक्त लाभ हेतु दौड़-भाग अधिक करनी होगी। एक से अधिक महत्वपूर्ण व्यक्तियों से सम्पर्क बढ़ाना होगा। तात्कालिक व्यावसायिक खर्च से बच नहीं सकेंगे। कुछ उपयोगी लोगों को अतिरिक्त लाभ देना ही होगा। अपने स्वास्थ्य के प्रति सजगता दिखानी होगी, कहीं कोई जांच भी करवानी पड़ सकती है। कोई खर्चीली यात्रा हो सकती है। व्यापार के विस्तार और अन्य शहरों में सम्भावनाओं पर ध्यान देना होगा। रिश्तों व सम्पर्कों का लाभ लेने में जितनी चतुराई दिखा सकें, दिखावें। परिजनों की ओर से कोई आक्षेप सुनने को मिल सकता है। अर्थ-प्रबंध पर ध्यान देंगे और निवेश के मामलों में कोई फेर बदल करेंगे। यह सप्ताह व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से ऊपर उठकर बहुजन-हिताय सोचने का है। राशि में शुक्र-मंगल की युति ऐसे रिश्तों को प्रबल करती है, जिनके कारण अपयश बढ़ता हो, आपको सावधानी रखनी होगी। व्यावसायिक विस्तार और व्यापार में लाभ हेतु नीति प्रयोग और तकनीकी साधनों को उपयोग में लेना होगा। इस समय असत्य भाषण से बचें। सरकारी नियमों की अवहेलना नुकसानदेह हो सकती है। महिलाओं के लिए समय खर्चीला है, वे स्वयं पर कुछ अधिक खर्च करेंगी। नौकरी पेशा हैं तो अधिकारी वर्ग की अपेक्षा का सम्मान करने में पीछे न रहें।

मकर - यह सप्ताह कुछ विशेष खर्चीला है। व्यक्तिगत और घरेलू कार्यों में व्यय होगा। अपने स्वास्थ्य और सौन्दर्य के लिए विशेषज्ञ की सलाह लेंगे। व्यापारिक यात्रा सम्भावित है। नई नौकरी के लिए अभी और प्रयास करना होगा। संतान की कार्य-प्रणाली से कुछ असंतोष सा रह सकता है। वाक्-कौशल के प्रयोग से किसी असहमति को सहमति में बदला जा सकता है। यदि आप अपनी दिनचर्या व कार्य-प्रणाली को व्यवस्थित नहीं कर पाए तो भयंकर पछतावा होगा। साझेदारी का व्यापार करते हैं तो कार्य-योजना को पुन-परिष्कृृत करना होगा। व्यापार में लागत बढ़ेगी परंतु लाभ भी होगा, अभी बचत नहीं हो पाएगी। व्यक्तिगत कुछ रिश्ते स्वार्थ की बलि चढ़ेंगे। परिश्रम की अधिकता रहेगी, कुछ उत्पादक कार्य बनेंगे परंतु कुछ परिश्रम व्यर्थ ही सिद्ध होगा, सो सोच-विचार कर काम करें। महिलाओं के लिए स्वभाव और सौन्दर्य की परवाह रहेगी, वे अपने रहन-सहन में सुधार करेंगी। योजना विस्तार में कुछ बाधा रहेगी, जिसका समाधान भी हो जाएगा। नौकरी पेशा हैं तो व्यर्थ के और पराए कार्यों में अधिक न उलझें, अन्यथा स्वयं को उलाहना सुनना पड़ेगा।

कुंभ - इस सप्ताह आय के मामले में सजगता रखनी होगी। अपना हित सर्वोपरि रखना होगा। व्यर्थ की व्यावहारिकता के भय से अपना नुकसान न करें। सहयोग करने से पहले पात्रता का विचार अवश्य करें। व्यावसायिक आवश्यकता हेतु पर्याप्त धन प्रबंध रखने की कोशिश करें। यात्राओं में सावधान रहें, कहीं कोई नुकसान सम्भावित है। अनजाने और नए सम्पर्क पर कोई बड़ा जोखिम न लें। नई नौकरी मिल सकती है, पर संतुष्टिप्रद नहीं होगी, अभी आपको कुछ समय जैसे-तैसे निकालना ही होगा। व्यावसाय के विस्तार हेतु अपनी नीति में परिवर्तन आवश्यक है। लापरवाहीवश कहीं कोई जुर्माना भरना पड़ सकता है। जमीन-जायदाद व व्यापार में कहीं कोई छल-प्रपंच या असत्य का सामना हो सकता है। अनावश्यक उधार लेने से बचें। जीवनसाथी को कोई तकलीफ हो सकती है और इसके लिए दौड़-भाग भी करनी पड़ सकती है। स्वयं के स्वास्थ्य की भी अनदेखी न करें। व्यावसायिक मामलों में जितनी स्पष्टता रखेंगे, उतना ही सुखी रहेंगी, चाहे लाभ कम हो। महिलाओं को अजीब सी बैचेनी व उदासी रहेगी और वे अपने व्यक्तिगत उन्नयन हेतु कोई निर्णय लेंगी। नौकरीपेशा हैं तो परस्पर प्रतिस्पर्द्धा कार्यक्षेत्र में रहेगी।

मीन- यह सप्ताह नीति-प्रधान है। व्यावसायिक और पारिवारिक मामलों में बुद्धिपूर्वक निर्णय लेने होंगे। योजना में जितना चतुराई दिखाएंगे, उतना ही लाभ बढ़ेगा। अपनी योग्यता का समुचित प्रयोग करने का अवसर है। कार्य-प्रणाली में परिवर्तन हितकारी रहेगा। नूतन व्यावसायिक अवसरों की अधिकता रहेगी। सहयोगियों या कर्मचारियों की वृद्धि पर विचार कर सकते हैं। इस समय आपके पास समयाभाव रहेगा, इसलिए विशेषज्ञों की सलाह लेकर काम करेंगे तो सुरक्षित रहेंगे और हानि नहीं होगी। इस सप्ताह कोई बड़ा निवेश करने की योजना बना सकते हैं। कोई धार्मिक यात्रा हो सकती है या कोई धार्मिक और पारिवारिक आयोजन हो सकता है। स्वास्थ्य में सुधार होगा। अपने हिसाब -किताब पर पैनी दृष्टि रखें और आर्थिक कटोती को स्वीकार न करें, अन्यथा इसका असर भावी योजना पर आएगा। महिलाओं को परिजनों व अधिकारी वर्ग का समर्थन मिलेगा। उनकी योजना व राय को सम्मान मिलेगा। नौकरीपेशा हैं तो मान-सम्मान बढ़ेगा, राय को महत्व मिलेगा।