साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक - 27 फरवरी से 05 मार्च, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- इस सप्ताह दूसरों के भरोसे न रहकर अपनी सामर्थ्य अनुसार योजनाबद्ध निर्णय लेने में ही संतोष होगा। एकदम से आपकी समाज और कार्य क्षेत्र में प्रमुखता बढ़ने लगेगी। यह समय विशिष्ट है, जबकि आप पूर्व की गलतियों को न दोहरावें और योग्यता का श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपनी प्रतिष्ठा को स्थायित्व प्रदान करें। आय के विविध अवसर और प्रस्ताव उपस्थित होंगे परंतु अपनी विश्वनीयता को सिद्ध करने की कोशिश करें। व्यावसायिक यात्रा फायदेमंद रहेगी। यात्रा कुछ परिजनों के हित में खर्चीली भी हो सकती है। कार्य-व्यवसाय में गति और प्रतिस्पर्द्धा एक दम से बढ़ने लगेगी। कर्मचारियों को व्यवस्थित और अनुशासित बनाए रखना एक बड़ी चुनौती रहेगी। मशीनरी की सार-सम्भाल के प्रति कोई लापरवाही या विलम्ब न करें, यह गलती भारी पड़ सकती है। कोई पुराना हिसाब करने में कुछ असुविधा रह सकती है, अपने साक्ष्य और प्रमाण सुरिक्षत रखें। स्वास्थ्य में सुधार होगा। परिवार में कुछ वाद-परिवाद हो सकते हैं, किसी के स्वास्थ्य की भी चिंता हो सकती है। महिलाओं को थोड़ा धैर्य धारण करना होगा। किसी की नकल न करें। नौकरी करते हैं तो चुगली करने व सुनने से बचें, इससे प्रतिष्ठा पर असर आ सकता है।

वृषभ - इस सप्ताह किसी भी घटनाक्रम या किसी के व्यवहार को दिल से न लगावें। भावावेश या मोहवश कोई गलत निर्णय हो सकता है। इन दिनों अपनी औषधि प्रयोग में कोई लापरवाही न रखें। यात्रा में शांति व सावधानी रखें, कहीं कोई नुकसान या प्रतिवाद हो सकता है। बुजुर्गों की इच्छा का सम्मान करें, उनका विरोध या उल्लंघन उचित न होगा। पिता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है। कार्य-व्यवसाय में कर्ज के संबंध में और दैनिक आय-व्यय की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखनी होगी। नौकरी में परिवर्तन का यह उचित समय नहीं। अपने अधिकारी या वरीष्ठजनों की योजना को ध्यान में रखकर काम करें। कुछ लोगों के प्रति संशय और संदेह को बढ़ावा न दें, अपितु अभी शांति बनाए रखें। सामाजिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी। व्यावसायिक रूप से आर्थिक प्रबंध में कुछ कठिनाई रहगी परंतु इच्छा मजबूत रखी तो सफलता मिलेगी। महिलाओं को कहीं सार्वजनिक रूप से उलाहना या आक्षेप सुनने पड़ सकते हैं, बोलने में सावधानी रखें। नौकरी करते हैं तो कार्य-भार की अधिकता और व्यक्तिगत कुछ उपेक्षा सी अनुभव हो सकती है।

मिथुन - यह सप्ताह कुछ कठिनाई पूर्ण है। आस-पास का वातावरण कुछ संदेहास्पद सा बना रहेगा। इन दिनों मानसिक तनाव को बढ़ने न दें। हानि-लाभ भी परवाह किए बिना वो निर्णय लें, जिससे आपको कोई कठिनाई ना हो। किसी के नाराज होने की परवाह किए बिना, अपने कार्य-प्रणाली के प्रति समर्पण और स्पष्टता लाने की कोशिश करें। कार्य-व्यवसाय में कार्य-परायणता व जिम्मेदारी के प्रति सतर्क रहें। स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न करें। आपके खान-पान व दिनचर्या को संतुलित रखें। किसी बड़ी समस्या या परिस्थिति से सामना हो सकता है। इस समय आपकी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण व सुव्यवस्थित कार्य-योजना ही आपकी रक्षा कर सकते हैं। इन दिनों छोटी बातों या घटनाओं से तटस्थ रहें। परिजनों का सहयोग और समर्थन रहेगा। जीवनसाथी की सलाह हितकारी रहेगी। इन दिनों एकांत में ज्यादा न रहें। दैनिक आय बनी रहेगी परंतु कहीं कुछ सम्भावित लाभ में कटौती हो सकती है। वैसे तो यह पूरा महीना ही सावधानी बरतनी चाहिए। साथियों व कर्मचारियों के प्रति सरलता बनाए रखें। घर के बुजुर्गों का उलाहना मिल सकता है। महिलाओं को स्वास्थ्य की थोड़ी चिंता हो सकती है व किसी के प्रति चिढ़न भी हो सकती है। नौकरी पेशा लोग कर्त्तव्य के प्रति कोई लापरवाही न करें, क्षमा की सम्भावना नहीं।

कर्क- यह सप्ताह अति-संवेदनशील है। एक तरफ पारिवारिक घटनाक्रम और परिजनों को लेकर चिंता रहेगी, वहीं व्यापारिक रिश्तों में कुछ कड़वाहट देखने को मिलेगी। अपनी कार्य-प्रणाली की गोपनीयता और नीति को प्रकट न होने दें। साझेदारी में कुछ बड़े बदलाव पर विचार कर सकते हैं। कुछ नए सम्पर्कों को परखने का समय है परंतु उन पर कोई बड़ा दाव न चलावें। कर्ज के लेन-देन में असुविधा रहेगी परंतु कोई विपरीत निर्णय न करें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य और उनकी भावना को साधारण न समझें। यात्रा से परहेज रखें, कोई कष्ट सम्भावित है। किसी परिजन से कोई आर्थिक सहायता या मदद मिल सकती है। अपनी मूल योग्यता या व्यावसाय से भटके नहीं। अभी जहां भी प्रयास करेंगे वहीं हानि होगी। नई साझेदारी में भी व्यक्ति की परीक्षा व जांच आवश्यक है। सप्ताहांत में कहीं से कुछ राहत मिल सकती है। किसी से समर्थन या सहमति मिल सकती है। कोई निर्णय जल्दबाजी में न लें। कच्चे लोभ में फंसे। महिलाओं को अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना होगा, ईर्ष्या भाव को न बढ़ने दें। नौकरीपेशा लोग साथियों से तालमेल बनाए रखें, पर-निंदा न करें।

सिंह - यह सप्ताह अतिप्रतिस्पर्द्धा वाला है। व्यावसायिक कार्यों के साथ-साथ व्यक्तिगत मामलों में भी विवेक और कौशल को प्रयोग में लेना होगा। कर्ज के लेन-देन में शीघ्रता न करें। राशि से छठे भाव में पांच ग्रहों की उपस्थिति जीवन संघर्ष और चुनौतियों को उत्पन्न कर सकती है। स्वास्थ्य की कोई जांच आदि करवानी पड़ सकती है। पराए मामलों और वाद-विवादों से जितना दूर रहें, उतना अच्छा होगा। इस समय अधिक लाभ की अपेक्षा कार्य-व्यापार की गति बनी रहे, इसका ध्यान रखना होगा। साझेदारी के व्यापार में नुकसान की भरपाई के लिए कोई नीति या चातुर्य को प्रयोग में लेना होगा। पारिवारिक माहौल कुछ गर्म सा रहेगा। परिजनों की इच्छा के विपरीत जाने की कोशिश रहेगी। अपने आत्मबल को कमजोर न होने दें। विशेषज्ञ की सलाह हितकारी रहेगी। आस-पास के वातावरण और लोगों के व्यवहार से प्रभावित होकर कोई निवेश आदि न करें। महिलाओं को इन दिनों निजी हितों से ऊपर उठकर सोचना होगा। दाम्पत्य जीवन में माधुर्य की कमी न होने दें। नौकरी करने वालों के लिए विशेष योग्यता प्रकट करते हुए श्रेष्ठ वाक्-कौशल अपनाने का समय है। अपनी बात और राय को चतुराई से प्रस्तुत करें, जिससे स्वयं सुरक्षित रहें।

कन्या - यह सप्ताह परिस्थितियों से घबराकर या आहत होकर बेठे रहने का नहीं है। लोगों के व्यवहार से सीख और अनुभव लेना होगा। अपनी योग्यता व सामर्थ्य की वृद्धि के विषय में सकारात्मक रूप से सोचना होगा। संतान के संबंध में कोई बड़ा निर्णय लेना होगा। संतान के स्वास्थ्य व व्यवहार से कुछ असंतोष भी रह सकता है। सामाजिक रूप से कहीं कुछ उलाहना मिल सकता है। इसे साधने हेतु कहीं कुछ समझौते करने होंगे। दैनिक आय में वृद्धि होगी परंतु अनैतिक आय के साधनों से दूर रहें, कहीं उलझ सकते हैं। राशि से छठे सूर्य व गुरु किसी आर्थिक विवाद का संकेत कर रहे हैं, कोशिश करें कि यह शीघ्र निपट जावें, इसको लम्बा खींचना हानिकारक हो सकता है। साझेदारी का कोई नया प्रस्ताव स्वागत करने योग्य होगा। नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है या नौकरी में परिवर्तन हो सकता है। कार्य-व्यवसाय और नौकरी में साधारण प्रयास अपर्याप्त रहेंगे। कुछ विशेष सोचना होगा। महिलाओं को मान-अपमान का सामना करना होगा, पर निंदा में बचकर रहें।

तुला- यह सप्ताह श्रेष्ठ विचारों और योजनाओं के निर्माण व सुरक्षित व सुव्यवस्थित क्रियान्वयन का है। आवश्यक सहयोग व साधनों की सुनिश्चितता करनी होगी। जमीन-जायदाद का क्रय-विक्रय हो सकता है परंतु आपको भुगतान संबंधी सुनिश्चितता रखनी होगी। आपकी कार्य-कुशलता व निष्ठा पर कोई प्रश्न चिह्न उत्पन्न होगा, जिसका शीघ्र निवारण आवश्यक होगा। राशि से चौथे पांच ग्रहों की उपस्थिति पारिवारिक जीवन को प्रभावित करेगी और एकदम से आपकी व्यस्तता बढ़ जाएगी, थकान बढ़ेगी, आराम नहीं मिलेगा। सामाजिक रूप से कहीं प्रतिष्ठा को चुनौती मिल सकती है। इन दिनों एक साथ अनेक कार्यों को साधना होगा। अभी खर्चे की परवाह किए बिना येन-केन-प्रकारेण कार्य-सम्पन्नता पर ध्यान केन्दि्रत करें। आपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहकर कुछ बुरी आदतों पर अंकुश लगाना ही होगा। मित्र मण्डली के कारण कोई आक्षेप आ सकते हैं। दैनिक व्यापार में लाभ की सुरक्षा हेतु कुछ नए विषय वस्तुओं को जोड़ना होगा। महिलाओं के लिए अपने हितों व इच्छा के प्रति जागरूक होना होगा। नौकरीपेशा वर्ग को अतिरिक्त जिम्मेदारी को निभाना पड़ सकता है।

वृश्चिक - यह सप्ताह व्यक्तिगत और व्यावसायिक रिश्तों को बनाए रखने का है। अपनी किसी प्रवृत्ति या आदत के कारण कोई संबंध खराब न हो इसका, ध्यान रखें। आर्थिक लेन-देन में पारदर्शिता रखने की कोशिश करें। व्यावसायिक नीति जितनी स्पष्ट रखेंगे, उतना ही विवाद से दूरी बनी रहेगी। मित्रों के साथ कहीं कुछ नोंक-झोंक हो सकती है। अपनी उन्नति व व्यावसायिक वृद्धि के लिए कुछ नया सोचना होगा। मूल योग्यता के साथ अतिरिक्त योग्यता को बढ़ाना भी होगा। अपने जनसम्पर्कों को प्रयोग में लेने का समय है। राशि के स्वामी यद्यपि अभी उच्च राशि में है परंतु शत्रु ग्रहों के साथ है। अपने शत्रुओं और प्रतिस्पर्र्धी लोगों को साधारण न समझें। आपके विचारों की किंचित भी सकीर्णता बड़ी मुसीबत का कारण हो सकता है। सरकारी आदेशों को नजरंदाज न करें, उन्हें गम्भीरता से लेकर उनका समाधान खोजना होगा। किसी अचल सम्पत्ति के विक्रय की वार्ता चलेगी परंतु पूर्ण सफलता हेतु कुछ विशेष साधन या तरीका अपनाना होगा। महिलाओं के लिए आवश्यक है कि किसी से नाराजगी अधिक न बढ़ावे, अपितु प्रत्यक्ष वार्ता कर समाधान करें। नौकरी पेशा वर्ग नियमों की पालना करें।

धनु- यह सप्ताह व्यर्थ की विचार श्रृंखलाओं और परिकल्पनाओं से दूर रखकर वर्तमान की आवश्यकता पर केन्दि्रत रहने का है। भावी योजनाओं में उलझने की अपेक्षा तात्कालिक जिम्मेदारी और कार्य-व्यवसाय को व्यवस्थित रखना होगा। निराधार वचन-बद्धता से दूर रहें। आय-व्यय का संतुलन थोड़ा बिगड़ सकता है। इन दिनों बाहरी कुछ मदद या सहयोग लेकर अपनी जरूरत पूरी करनी होगी। किसी मित्र का दुर्व्यवहार या वादा-खिलाफी देखने को मिल सकती है। राशि स्वामी गुरु अभी अस्त हैं, इसलिए अपने मनमर्जी अधिक न करें, अनावश्यक अपनी भावावेश पूर्ण इच्छा किसी पर न थोपें। इस समय अपने धन के लिए प्रेम-पूर्वक तगादा करने में संकोच न करें। पारिवारिक माहौल में कुछ अशांति सी रह सकती है, किसी परिजन को कोई पीड़ा हो सकती है। आपके किसी प्रस्ताव का कुछ विरोध भी हो सकता है। इन दिनों व्यावसायिक मामलों में विशेषज्ञों की राय आवश्यक रहेगी। ईश्वर का पूजा-पाठ कुछ विशेष करना होगा। यात्रा से परहेज रखें परंतु बाहरी संबंधों का लाभ लेने की चेष्ठा करें। महिलाओं को परस्पर वार्ता में सूझ-बूझ रखनी होगी। नौकरी पेशा वर्ग को व्यर्थ सलाह देने से बचकर अपनी श्रेष्ठता के बारे में सोचना होगा।

मकर- यह सप्ताह अति व्यस्ततम रहेगा। खर्चा कुछ विशेष होगा। व्यक्तिगत स्वास्थ्य भी प्रभावित होगा और कोई चिकित्सक सलाह लेनी पड़ सकती है। व्यावायिक सौदेबाजी में शीघ्रता न करें, साथ ही वस्तु परीक्षण अवश्य करें, कोई आपके साथ ठगी कर सकता है। प्रतिस्पर्द्धा रखने वाले किसी भी व्यक्ति की चिकनी-चुपड़ी बातों में न फंसे। अभी गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें, वे कहीं फंसा सकते हैं। आमदनी के मामलों में नैतिकता व कानूनी मर्यादाओं का पालन करें। बाहरी व्यावसायी संबंधों को नूतनता देने की कोशिश करें। निजी जीवन की कठिनाइयाँ व्यापार को प्रभावित कर सकती है। जीवनसाथी के साथ थोड़ी खटास रह सकती है। उनकी नाराजगी अभी उचित है, उसके विषय में सकारात्मक रहना होगा। इस समय झूठ बोलकर अपना काम निकालने की गलती न करें। साझेदारी या व्यापार में कोई रिश्ता छूट सकता है। आपको तत्काल कोई अन्य विकल्प पर सीमित भरोसा करना होगा। महिलाओं के लिए समय चातुर्यपूर्ण है। अपना काम निकालने हेतु वाक्पटुता दिखानी होगी। नौकरी करते हैं तो आपकी राय और कार्य-प्रणाली की सराहना होने लगेगी।

कुंभ - यह सप्ताह असाधारण है। आर्थिक मामलों के प्रति बहुत गम्भीर व सतर्क रहना होगा। वित्त सलाहकार की राय बिना अभी कोई निर्णय न करें। अनावश्यक यात्रा न करें। कोई बहुत आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकलें, अन्यथा कोई नुकसान या हानि सम्भावित है। अपनी तरफ से शांति बनाए रखने की कोशिश करें, दुर्भावना के साथ कहीं आपको आक्रोशित करने की कोशिश हो सकती है। राशि से बारहवें 5 ग्रहों की उपस्थिति व्यक्तिगत और पारिवारिक जीवन को थोड़ा संघर्षमय बना रही है। आमदनी सीमित होगी परंतु खर्चा कुछ विशेष होगा। कहीं कोई चोट-खरोंच भी आ सकती है। जीवनसाथी की उपेक्षा अभी ठीक नहीं, अपितु वे आपकी मददगार हो सकती है। सरकारी लोगों से सावधान रहें और सरकारी नियमों के प्रति सतर्क रहें। जरा सी गलती का भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। व्यापार में नुकसान रोकने हेतु कोई प्रयोग करेंगे या कोई नयी नियुक्ति करेंगे। व्यावसायिक यात्राओं के सीमित परिणाम आएंगे परंतु मन को संतोष होगा कि कुछ रिश्ते बचा लिए। नौकरी पेशा लोग अपने कर्त्तव्यों व जिम्मेदारियों को टालें नहीं, पराए कार्यों से दूर रहें।

मीन- यह सप्ताह आय वृद्धि के सकारात्मक और सुव्यवस्थित प्रयास कराने वाला है। आपका महत्व बढ़ने लगेगा। कार्यभार की अधिकता रहेगी। सब कुछ आप ही सम्हाल लेंगे और कर लेंगे, ऐसी सोच न रखें। कुछ लोगों पर भरोसा करें और कार्य विस्तार पर ध्यान केन्दि्रत करें। राशि से ग्यारहवें 5 ग्रहों की उपस्थिति आमदनी वृद्धि का संकेत दे रही है, लेकिन अनर्गल व अनैतिक मार्गों से प्राप्त आय का लोभ न करें। राशि स्वामी गुरु अभी अस्त हैं, इसलिए कोई मीठा बोलकर आपको उलझा सकते हैं। कर्ज के लेन-देन या पुनर्भुगतान में सरलता आएगी। व्यस्तता व थकान बनी रहेगी। खान-पान की अनियमितता भारी पड़ सकती है। कोई मशीनरी या वाहन संबंधी नुकसान से रक्षा हेतु आपको श्रीहनुमान जी के पूजा-पाठ थोड़ा विशेष करने होंगे। दाम्पत्य जीवन में कुछ रुखापन या उदासीनता सी रहेगी। स्वयं की कोई जांच करवानी पड़ सकती है। पिता की थोड़ी नाराजगी रह सकती है। महिलाओं के लिए घर में कुछ विशेष कौशल दिखाना होगा। अपनी प्रसंशा हेतु कुछ निजी हितों का त्याग आवश्यक है। नौकरी पेशा लोग अधिकारी की आज्ञा पालन में समर्पित रहें।