साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक - 20 से 26 मार्च, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- यह सप्ताह थोड़ा चिंताकारक है और अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है। व्यक्तिगत रूप से कहीं आत्मग्लानि अनुभव हो सकती है।अपने ही किसी निर्णय का पश्चाताप सा महसूस होगा। किसी बड़े अवसर या सफलता हेतु सशक्त कार्य-योजना बनानी होगी और स्वयं के प्रयासों व प्रयत्नों में भी दृढ़ता लानी होगी। व्यावसायिक कार्यों की कुछ विषमता के समाधान हेतु कोई तात्कालिक प्रबंध करना होगा। प्रतिस्पर्द्धा उच्च दर्जे की रहेगी। विरोधी वर्ग आप पर प्रभावी होने की कोशिश करेगा। व्यावसायिक यात्रा हो सकती है। कोई साझेदारी का अनुबंध परिवर्तित हो सकता है। सरकारी क्षेत्रों से संबंधित कार्यों में कुछ नए अवरोध उपस्थित हो सकते हैं। संतान के हित में कहीं सम्पर्कों को प्रयोग में लेना पड़ सकता है। राशि स्वामी मंगल इस सप्ताह शत्रु नवांश में रहेंगे, स्वयं की मानसिक नकारात्मकता को नियंत्रित करना ही होगा। दैनिक आमदनी सामान्य रहेगी, लेकिन व्यस्तता बढ़ेगी। स्वास्थ्य में थोड़ी नरमी रह सकती है। नौकरी करते हैं तो अपनी राय और सलाह सोच-समझकर देवें।

वृषभ - यह सप्ताह कुछ नई सम्भावनाएं लेकर आ रहा है। अपनी कार्यशैली व योजना में परिस्थिति अनुरूप परिवर्तन करने में देरी न करें। प्रतिष्ठा पर कोई प्रश्न चिह्न सा लगा रहेगा। धन के विनियोजन व निवेश के लिए विवेक से निर्णय लें, जल्दबाजी न करें। कोई शत्रु विवाद या सरकारी विवाद चल रहा है तो उसके समाधान का मार्ग प्रशस्त होगा। साझेदारी का व्यापार या व्यवसाय करते हैं तो उसके विस्तार के बारे में सोचेंगे। इन दिनों किसी भी लोभ या लालच में आकर नीति विरुद्ध कार्य न करें। घर-परिवार के वातावरण में और परस्पर व्यवहार में अनुकूलता आने लगेगी। दैनिक आमदनी में बढ़ोत्तरी सम्भव है। राशि स्वामी शुक्र अभी पाप मध्य में हैं, अभी किसी के भी परिवर्तित स्वभाव पर अधिक भरोसा न करें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य और स्वभाव में अनुकूलता आने लगेगी, उनकी व्यक्तिगत समस्याओं का भी निराकरण होने लगेगा। जमीन-जायदाद के क्रय-विक्रय में चल रहे अवरोध समाप्त होने लगेंगे। कार्य-तंत्र में सुधार करेंगे, कुछ नए लोगों का सहयोग लेना पड़ सकता है। विशेषज्ञों की सलाह की आवश्यकता रहेगी। नौकरी करते हैं तो पूर्ण तैयारी व जानकारी के आधार पर ही राय प्रकट करें।

मिथुन- यह सप्ताह व्यावसायिक उतार-चढ़ाव वाला है और व्यक्तिगत रूप से स्वकीय प्रयासों और दैनिक दिनचर्या में सुधार हेतु प्रेरित करने वाला है। मान-सम्मान को कहीं चुनौती मिल सकती है। कार्य प्रणाली में सूझ-बूझ के साथ अवसरों की उपयोगिता के आधार पर निर्णय लेना होगा। कहीं सार्वजनिक प्रतिस्पर्द्धा हो सकती है। आर्थिक अनुपात को साधने व धन के सुव्यवस्थित विनियोजन पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। व्यावसायिक कार्य से कहीं बाहर की यात्रा हो सकती है। स्वास्थ्य में उचित निदान की तरफ बढ़ेंगे, उचित सलाह मिलेगी। परिवार में व्याप्त चिंताओं का समाधान होगा, परंतु कोई नई समस्या का निदान भी तत्काल निकालना होगा। संतान की उन्नति व शिक्षा हेतु कुछ विशेष निर्णय लेंगे। अटका हुआ धन प्राप्त होने में अभी कुछ बाधा या अवरोध कम होने लगेंगे। व्यावसायिक रिश्तों में सुधार होने लगेगा। राशि से दशम सूर्य अब कार्यक्षेत्र में चल रही असुविधा और सहयोगियों के अभाव को दूर करने की कोशिश सफल कराएंगे। व्यावसायिक नीति में कुछ स्पष्टतावादिता होगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में आराम मिलने लगेगा। नौकरी करते हैं तो अधिकारी या वरीष्ठजनों के द्वारा सख्त दिशा-निर्देश मिल सकते हैं।

कर्क- यह सप्ताह कुछ जटिलतम है। व्यक्तिगत रिश्तों में बहुत सावधानी बरतनी होगी। केवल सुनने या देखने मात्र से कोई निर्णय न करें। सार्वजनिक कार्यों में भावुकता या नकारात्मकता से दूर रहें। संतान को कोई कष्ट सम्भावित है। समुचित लाभ प्राप्ति आसान नहीं। कुछ अतिरिक्त चतुराई पूर्ण प्रयास करने होंगे। कार्यक्षेत्र में संदिग्ध क्रिया-कलापों व व्यक्तियों से दूरी बनाए रखें, कहीं कोई आपको उलझा सकता है। कर्ज के लेन-देन की गति बढ़ेगी। व्यावसाय में कुछ नवीनता लाने की आवश्यकता रहेगी। राशि व राशि स्वामी चंद्रमा पर पाप ग्रहों का प्रभाव बढ़ रहा है, अपनी सोच व कार्य योजना के साथ-साथ कार्य प्रणाली में भी नियमितता लानी होगी, अन्यथा आत्मविश्वास का अतिरेक हानिकारक हो सकता है। व्यावसायिक अर्थ व्यवस्था को जैसे-तैसे साधकर रखना होगा। साझेदारी के व्यापार में किसी भी घटना को सामान्य न समझें। पद-प्रतिष्ठा हेतु कुछ अतिरिक्त कार्य-कौशल प्रकट करना होगा। किसी सम्पत्ति को लेकर कोई चिंता हो सकती है। नौकरी करते हैं तो किए गए कार्यों का पुनर्निरीक्षण आवश्यक है, अन्यथा कोई आक्षेप आ सकता है।

सिंह- इस सप्ताह समस्याग्रस्त परिस्थितियों का समाधान प्राप्त होने लगेगा। व्यावसायिक गतिविधियों में गतिशीलता एवं आय-व्यय का अनुपात नियंत्रित और व्यवस्थित होने लगेगा। परंतु     व्यक्तिगत किसी रिश्ते या स्वास्थ्य के संबंध में थोड़ी चिंता रह सकती है। कर्ज के मामलों में और लेन-देन में उपस्थित विवादों में सरलता आने लगेगी। राशि के स्वामी सूर्य राशि से अष्टम में आ गए हैं, कार्य-प्रणाली में नैतिकता की कमी न आने दें, अमर्यादित धनादि के लेन-देन से दूरी बनाए रखें। किसी मित्र से किसी भावनात्मक विषय में खटास सी आ सकती है। पारिवारिक सदस्यों में सभी को अपना पक्ष रखने में सहायक बनना होगा, अन्यथा किसी की असंतुष्टि अशांति में बदल सकती है। संतान को लेकर चल रही बाधा का समाधान होगा, उनका कार्य-सम्पादन भी अनुकूल होने लगेगा। रुका हुआ पैसा किसी कटौती के साथ प्राप्त हो तो अधिक चिंता न करें, बात को ज्यादा बढ़ने न दें। सार्वजनिक रूप से कहीं किसी विषय में स्वयं की कमी या नासमझी अनुभव करेंगे। यह सप्ताह जल्दबाजी का नहीं है। नौकरी पेशा हैं तो प्रतिस्पर्द्धा रहेगी।

कन्या - इस सप्ताह व्यक्तिगत और व्यावसायिक संबंधों की रक्षा व अनुकूलता बनाऐ रखने के पूर्ण प्रयास करने होंगे। तात्कालिक हानि-लाभ से ऊपर उठकर सोचना होगा। साझेदारी में पुनः कोई नीति-निर्धारण करना होगा। धन के उपयोग या निवेश में विवेक के साथ-साथ मितव्यता का भी ध्यान रखना होगा। उचित होगा यदि आप आस-पास की स्थितियों के आधार पर एक कार्य-योजना बनाकर काम करें। नए व्यावसायिक रिश्तों को महत्व अधिक देना होगा। जमीन-जायदाद के कार्यों में आ रही बाधा का समाधान होने लगेगा। संतान के लिए उचित मार्गदर्शन के साथ-साथ उनकी मानसिकता को भी समझने का प्रयास करना होगा। अभी विरोधियों की सामर्थ्य को कम न समझें। दूरदर्शिता के आधार पर व्यावसायिक निर्णय करने  होंगे। कार्यशैली को समयबद्ध रखना होगा, मान-सम्मान पर कोई न कोई प्रश्न चिह्न सा रहेगा। कर्ज प्राप्ति में व्याप्त बाधा का समाधान निकल सकता है। आत्मबल को कमजोर न पड़ने दें। नौकरीपेशा हैं तो गोपनीयता का ध्यान रखें, यत्र-तत्र किसी के बारे में टीका-टिप्पणी से बचें।

तुला- यह सप्ताह कुछ विशेष तैयारी और महत्वपूर्ण निर्णय लेकर आगे बढ़ने का है। तात्कालिक अभाव या असामर्थ्यता के कारण कोई बड़ा अवसर व्यर्थ न जाने दें। व्यक्तिगत रूप से लोगों के प्रति प्रतिकूल विचार प्रकट करने का समय नहीं, अपितु उनका बुद्धि चातुर्य से सहयोग लेने की चेष्टा करें। दैनिक आय बढ़ेगी, प्रतिस्पर्द्धा बनी रहेगी और व्यक्तिगत कारणों को नियंत्रित करते हुए व्यवसाय और व्यापार पर अधिक ध्यान केन्दि्रत करना होगा। घर-परिवार में किसी विषय पर भारी तर्क-वितर्क सम्भावित है। आपको धैर्य का परिचय देना होगा। मित्रों से सहयोग और सलाह प्राप्त हो सकता है। व्यावसायिक रूप से नीति-निर्धारण के साथ ही नीति प्रयोग में भी दृढ़ता लानी होगी। सार्वजनिक रूप से  कहीं मान-सम्मान प्राप्त होगा। खर्चे में कटौती करके महत्वपूर्ण किसी कार्य को पूर्णता की तरफ से जाना होगा। उद्योग-धंधों में नए संयंत्र के विषय में निर्णय कर सकते हैं। आयात-निर्यात पर ध्यान देवें और अपनी बात को न बिगड़ने दें। अपनी कार्यशैली में विधि भाग की अनदेखी न करें। लघु मार्ग अभी आपके लिए उचित नहीं। नौकरी पेशा हैं तो आपके मत को समर्थन मिलेगा।

वृश्चिक- इस सप्ताह पूर्व निर्धारित कार्य योजना को व्यवस्थित रखते हुए नूतन अवसरों पर भी पूरा ध्यान देना होगा। आय-व्यय की गति को नियंत्रित करने हेतु विशेषज्ञों या सलाहकारों की मदद  लेनी पड़ सकती है। यात्रा को स्थगित करने की कोशिश करेंगे परंतु फिर भी मजबूरीवश की गई किसी यात्रा में नुकसान की सम्भावना है, सतर्कता रखनी होगी। किसी धार्मिक आयोजन में सहयोग करेंगे। अपनी योग्यता का निःसंकोच प्रदर्शन करना होगा। सप्ताह के मध्य से ही मानसिक तनाव में राहत मिलने लगेगी, बिगड़े हुए चल रहे रिश्तों में सुधार होने लगेगा। धन की प्राप्ति में आ रही बाधा हटने लगेगी और आगामी योजनाओं का क्रियान्वयन करने की कोशिश बढ़ानी होगी। परिजनों के साथ उपस्थित वैमनस्यता का समाधान होने लगेगा, आपके प्रति बनी हुई नकारात्मकता कम होने लगेगी। राहु-केतु का राशि परिवर्तन आपके लिए हितकारी  रहेगा। शत्रु और विरोधियों को नियंत्रित करने की सामर्थ्य बढ़ने लगेगी। नौकरी करते हैं तो अपनी योग्यता व अधिकारों का समुचित उपयोग करने की कोशिश करनी होगी।

धनु - यह सप्ताह अत्यधिक क्रियाशील है। समझदारी पूर्वक और योजनाबद्ध तरीके से जितनी कार्य प्रणाली तेज रखेंगे, उतना संतोष प्राप्त होगा। नूतन आमदनी के अवसरों के साथ-साथ पूर्व निर्धारित कार्यों को सम्भालनें हेतु अतिरिक्त सहयोग लेने में विलंब या संकोच न करें। परिजनों के साथ अचानक से कोई यात्रा हो सकती है। व्यापारिक रिश्तों में संदेह आदि के निवारण हेतु परस्पर मिल-बैठकर कोई समाधान निकाल जा सकता है। राशि स्वामी अनुकूल हो रहे हैं। आपके प्रति लोगों में विश्वास बढ़ेगा। मित्रों व सहकर्मियों के व्यवहार में आपके प्रति अनुकूलता बढ़ने लगेगी। परिवार में किसी घटना से थोड़ी मायूसी सी उत्पन्न हो सकती है परन्तु आपको सभी का मनोबल बढ़ाना होगा। इन दिनों अपनी वाणी पर पूर्ण नियंत्रण रखें, बिना मांगे सलाह न दें। व्यावसायिक व व्यावहारिक रूप से अधिक ज्ञान के प्रदर्शन की अपेक्षा कार्य-प्रणाली को मजबूत रखने की कोशिश करें। अपनी आय और सफलता का गुणगान कई लोगों को आपसे ईर्ष्या करने का कारण बन सकता है। जीवनसाथी के साथ संबंधों में माधुर्य बढ़ेगा। उनके लिए कुछ अच्छा करेंगे। नौकरी पेशा हैं तो समय का अधिकाधिक लाभ लेने की कोशिश करें।

मकर - यह सप्ताह सामान्य प्रयासों वाला नहीं है न ही किसी व्यावसायिक कार्यों को सरल समझें। कार्य-प्रणाली योजनाबद्ध रखें, चाहे इसके लिए व्यक्तिगत जीवन में कोई भी समझौता करना पड़े। अपनी वाक्-चातुर्य को जितना बनाये रखें, उतना ही अच्छा होगा। सत्य बोलना चाहिये परन्तु अपने हित के लिए कड़वे सत्य से परहेज भी करना उचित होता है। राशि से तीसरे सूर्य छोटी सी बात पर किसी की बड़ी नाराजगी का कारण हो सकते हैं। आय-व्यय के संबंध में लापरवाही न करें। आवश्यकता से अधिक या कम धनोपयोग केवल कार्य के महत्त्व के आधार पर करें। भावनात्मक कोई भी निर्णय नुकसानदायक ही रहेगा। राशि में मंगल की उपस्थिति यद्यपि थोड़ा रक्त चाप अनियंत्रित करेगी परन्तु राशि स्वामी शनि अभी अनुकूल नवांश में चल रहे हैं, इसलिए स्वास्थ्य या मैत्री संबंधों में नुकसान से पूर्व ही कोई समाधान मिल जायेगा। कार्य क्षेत्रों में सुधार और सुव्यवस्था की बड़ी आवश्यकता रहेगी। नये कर्मचारियों का परीक्षण करने का प्रयास करें। नौकरीपेशा हैं तो अपने कार्यों का निरीक्षण स्वयं अवश्य करें।

कुम्भ - यह सप्ताह सूझ-बूझ के साथ काम करने का है। कार्य-व्यवसाय में उन्नति हेतु व्यक्तिगत हितों से ऊपर उठकर सर्वविध उन्नति के विषय में सोचना होगा। यांत्रिक उपयोग में अत्यधिक सावधानी रखें। यात्रा में सतर्कता रखें, कहीं किसी ठगी का शिकार हो सकते हैं। नूतन व्यावसायिक अवसर प्राप्त हो सकते हैं। अपने कार्य-तंत्र को मजबूत करने की दिशा में निर्णय लेना होगा। निर्यात के व्यापार में धन-प्राप्त की शर्त-निर्धारण करके काम करेंगे तो उचित होगा। किसी को कोई कार्य-भार दे रहे हैं तो परस्पर सहमति पत्र अवश्य तैयार करें। दैनिक व्यापार में आदमी बढ़ेगी और कोई नया विषय भी व्यापार में जोड़ने का प्रयास करेंगे। किसी घर के बुजुर्ग को कोई स्वास्थ्य संबंधी पीड़ा हो सकती है। इन दिनों वक्तव्य शैली जितनी समृद्ध रखेंगे उतना ही कार्य-संपादन अनुकूल रहेगा। इन दिनों अपना कार्य साधने हेतु स्वभाव के विपरीत अपने व्यवहार में परिवर्तन करना होगा, लोगों की मान-बढ़ाई या गुणगान करने की प्रकृति अपनानी होगी। स्वास्थ्य में धीरे-धीरे राहत मिलने लगेगी। साझेदारी व व्यापार में आमदनी का आंकलन व निरीक्षण और समुचित विभाजन पर दृष्टि बनाये रखें। नौकरीपेशा हैं तो कार्य-प्रणाली में लापरवाही न करें।

मीन- यह सप्ताह सामान्य से थोड़ा कठिन है, कुछ लोग अचानक से सहयोग हेतु असहमति प्रकट कर सकते हैं। उनसे संबंध बिगाड़े बिना किसी विकल्प को प्रयोग में लेवें। स्वास्थ्य में कुछ बाधा आ सकती है परंतु समाधान भी हो जाएगा। व्यापार की गति बनाए रखने हेतु कार्यशैली में परिवर्तन करने की कोशिश करें। परिजनों से थोड़ा मतभेद हो सकता है। उनका संदेह आपको तत्काल दूर करना होगा। कोई यात्रा प्रस्तावित हो सकती है और आप परिजनों को भी साथ लेने की चेष्टा करेंगे। लाभ वृद्धि के लिए अतिरिक्त साधनों व प्रकल्पों का उपयोग करना होगा। राशि स्वामी गुरु उदय हो रहे हैं, दैनिक बाधाओं व अभावों का समाधान होने लगेगा। व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में व्याप्त असंतुलन कम होने लगेगा। कर्ज का दबाव भी कम होने लगेगा। व्यावसायिक प्रतिस्पर्द्धा अधिक बनी रहेगी, लेकिन अब परिश्रम में अनावश्यक बाधा नहीं आएगी। अधिकारियों की व वरीष्ठजनों  की मानसिकता का अनादर न करें, असत्य संभाषण से परहेज रखें, अन्यथा फिर से अविश्वास के पात्र बन जाएंगे। नौकरीपेशा हैं तो पराए कार्यों में संलग्नता की अपेक्षा अपने कार्य पर ध्यान देवें।