साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक - 17 से 23 अप्रैल, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- यह सप्ताह सामान्य से कुछ कठिन प्रयासों वाला है। अपने काम-काज के लिए एक से अधिक विकल्पों को प्रयोग में लेना होगा। व्यावसायिक यात्रा के साथ-साथ दौड़ भाग कुछ विशेष रहेगी। कुछ रिश्तों के प्रति थोड़ी नकारात्मकता उत्पन्न हो सकती है परंतु कोई भी प्रतिक्रिया का अभी उचित समय नहीं है। स्वास्थ्य में थोड़ी नरमी अनुभव होगी। आर्थिक लेन-देन में कुछ बाधा या विलम्ब हो सकता है। कहीं कोई पूर्व निर्धारित आयोजन या धार्मिक कार्यक्रम में कुछ अड़चन सम्भावित है। इन दिनों नूतन परिचितों से सावधान रहें, कोई आपको अनावश्यक उलझन में डाल सकता है। अपनी कार्यप्रणाली व हिसाब संबंधी दस्तावेजों का निरीक्षण और सुधार कर लें, अन्यथा कोई जुर्माना हो सकता है। सप्ताहांत में कुछ अनुकूलता आएगी और अटके हुए कार्य आगे बढ़ेंगे। नाराज चल रहे लोगों से समझौता हो सकता है। व्यापार विस्तार की योजनाएं क्रियान्वित होने लगेंगी। कहीं से अटका हुआ धन भी प्राप्त होगा, लेकिन तत्काल उपयोग में भी आ जाएगा। साझेदारी में हिसाब को लेकर कुछ तर्क-वितर्क सम्भावित होंगे। नौकरी करते हैं तो सम्मान की रक्षा हेतु अधिक कुशलता से श्रम करना होगा।

वृषभ - इस सप्ताह कम से कम खर्च में जितना अधिकाधिक कार्य पूर्ण कर सके, वैसा ही प्रयास करें। कर्ज भुगतान में कोई तकलीफ या अड़चन आ सकती है। प्रतिस्पर्द्धा व्यापार में बढ़ेगी, लेकिन आप अभी कोई जोखिम न लें तो ही उचित होगा। सहकर्मियों या कार्य-साथियों से तालमेल में कमी रहेगी। विवेक पूर्ण चतुराई से अपना काम निकालना होगा। इन दिनों स्वीकृत कार्यों में भी अनावश्यक विलम्ब होगा, संबंधित व्यक्ति आसानी से उपलब्ध नहीं होंगे। सरकारी किसी समस्या को गम्भीरता से लेना होगा और उसके निराकरण हेतु लगभग सभी नीति प्रयोग में लेनी होगी। इन दिनों विचारों, योजनाओं और प्रयासों एवं महत्वपूर्ण व्यक्तियों से मदद की योजना को जितना गोपनीय रखेंगे, उतना सुरक्षित रहेंगे। साझेदारी का या कार्यस्थल से दूर जाकर काम करने का अवसर या प्रस्ताव स्वीकार कर लेना उपयुक्त होगा। राशि से दशम मंगल व शुक्र की उपस्थिति तकनीकी कोई परिवर्तन का संकेत दे रही है। किसी नई मशीन या संयंत्र को खरीदने या बदलने की योजना बन सकती है। स्वास्थ्य में खान-पान के प्रदूषण से बचे। नौकरी करते हैं तो दूसरों की अच्छाई या बुराई देखने की अपेक्षा स्वयं के कार्यों पर ध्यान देवें।

मिथुन - यह सप्ताह आय वर्द्धक नूतन अवसरों के साथ-साथ कुछ चुनौतियों को लेकर आ रहा है। राशि पर शुभ ग्रहों का प्रभाव बढ़ रहा है और राशि स्वामी बुध भी उदित होकर राहु की तरफ बढ़ रहे हैं। यह समय ऐसा है, जबकि आपको हर निर्णय दूरदर्शिता के साथ लेना होगा। तात्कालिक हानि लाभ की चिंता न करके दूरगामी योजना पर ध्यान केन्दि्रत करना होगा। समय की बर्बादी व्यर्थ के कार्यों में न होने दें। प्रत्येक क्षण को अपने लिए उत्पादक और उन्नयन कार्यों के उपयोग में लेवें। व्यावसाय में कार्यप्रणाली में सुधार पूर्वक नवीनता लानी होगी। कर्ज भुगतान के संबंध में कोई अतिरिक्त व्यवस्था करनी होगी। स्वाभाविक उद्वेग या व्यर्थ के चिंतन पर नियंत्रण रखें। उच्च दर्जे के संबंधों को यथोचित प्रयोग में लेवें। अपनी उन्नति व मानसिक संतोष हेतु दृढ़ निश्चय पूर्वक उचित निर्णय लेने होंगे और उन पर कार्य आरम्भ भी करना होगा। संतान के क्रियाकलाप पर ध्यान देवें, उन्हें उचित मार्गदर्शन देना होगा। जीवनसाथी के साथ संबंधों में  सुधार होगा। नए साथियों की तलाश करनी होगी, यह समय सकल योग्यता के विकास का है। आलस्य और लापरवाही बडे पश्चाताप का कारण हो सकती है। नौकरी करते हैं तो अपनी तैयारी बढ़ाएं और योग्यता के साथ-साथ कार्य प्रदर्शन करना होगा।

कर्क- यह सप्ताह नजदीकी रिश्तों और संबंधों को परखने का है। अनपेक्षित व्यवहार देखने को मिल सकता है। घर-परिवार के लोग आपके प्रयासों का विरोध करेंगे और कोई अपयश भी मिल सकता है। कोई सम्पत्ति विवाद है तो उसमें कोई मध्यस्थ मार्ग निकल सकता है। संतान की उन्नति व स्वास्थ्य की थोड़ी चिंता हो सकती है। वरीष्ठजनों से तालमेल में कुछ असुविधा रह सकती है। अधिकारी वर्ग कुछ नाराज रहेगा या आपसे असहमति प्रकट कर सकता है। इस समय व्यापार विस्तार के उत्थान की तरफ ध्यान देने की अपेक्षा वर्तमान व्यवस्था की कमियों का निराकरण करेंगे तो उपयुक्त होगा। कर्मचारियों पर दोषारोपण करने की अपेक्षा उन्हें सकारात्मक उपयोग में लेना उपयुक्त होगा। कार्य-व्यवसाय की तत्कालीक आवश्यकता पूर्ति हेतु कोई अतिरिक्त आर्थिक प्रबंध करना पड़ेगा। व्यापार में लेन-देन में कुछ विलम्ब या अवरोध आ सकता है। इतनी व्यवस्था धन की अवश्य रखें जिससे आपकी प्रगति प्रभावित न हो। स्वास्थ्य में नरमी और कोई भय या तनाव आ सकता है। नौकरी करते हैं तो भावावेश या ईर्ष्यावश सामर्थ्य से ऊपर कोई जिम्मेदारी न लें।

सिंह- इस सप्ताह सूझ-बूझ और चतुराई से अपना कार्य साधने और अपनी सम्माान की रक्षा का पूर्ण प्रयास करना होगा। यत्र-तत्र आपको नीचा दिखाने या आपकी कमियों को उजागर करने का प्रयास हो सकता है। पारिवारिक माहौल में भी कुछ असामंजस्य सा देखने को मिलेगा और किसी घटनाक्रम का जिम्मेदार आपको ठहराया जा सकता है। बाहरी शत्रुओं को जीतना अभी आसान है परंतु भीतर के और करीबी लोगों को संतुष्ट रखना उतना ही कठिन होगा। उधोग-धंधा चलाते हैं तो कर्मचारियों की अनदेखी न करें। आर्थिक गणित को सुव्यवस्थित रखने हेतु कहीं कोई ऋण प्रबंध की कोशिश करनी पड़ सकती है। कोई साझेदारी में परिवर्तन या नवीनीकरण करने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, आपको इस विषय में मानसिक तैयारी रखनी होगी। कुछ भी कहने-सुनने या निर्णय लेने से पूर्व किसी विश्वासपात्र या विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लेवें। जीवनसाथी की सलाह व विचारों को गम्भीरता से लेवें और उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। किसी सम्पत्ति या निर्माण पर कोई सरकारी आपत्ति आ सकती है। छोटे भाई-बहन को कोई कष्ट हो सकता है। मित्रों में किसी को सहयोग करना होगा। नौकरी करते हैं तो अपनी कार्य प्रणाली लक्ष्य केन्दि्रत रखें और चतुराई पूर्वक अपना काम निकालें।

कन्या - यह सप्ताह सामान्य से कुछ कठिन है। एक तरफ निजी समस्याएं कुछ परेशानी का कारण रहेगी, वहीं दूसरी तरफ व्यावसायिक उथल-पुथल और मूल्यों की ऊंच-नीच की स्थिति बिगाड़ सकती है। दैनिक आमदनी बढ़ेगी परंतु अपर्याप्त सी रहेगी। झूठ बोलने या अनावश्यक वादा करने से बचें। बृहस्पति अब अनुकूल हैं, इसलिए धैर्य पूर्वक काम करेंगे और जोखिम पूर्ण क्रियान्वयन से बचेंगे तो अच्छा रहेगा। भुगतान सुरक्षा की नीति अपनाकर ही विक्रय प्रक्रिया अपनावें। जीवनसाथी की कोई जिद्द चिंताकारक हो सकती है। सरकारी काम-काज में न केवल अवरोध आएंगे अपितु कोई सरकारी पूछताछ भी आ सकती है। कोई पुराना विवाद फिर से उत्पन्न हो सकता है और अत्यंत खर्चीला सिद्ध हो स सकता है। इस समय किसी से रिश्ता न बिगाड़े, अपितु शांति रखें, प्रतिक्रिया न करें। अपनी तैयारी मजबूत करें और कार्यतंत्र को सुव्यवस्थित करने का प्रयास करें। सार्वजनिक रूप से वक्तव्य सोच-समझकर दें, आपकी बात का गलत अर्थ निकाला जाएगा। नौकरी करते हैं तो कार्य-तंत्र में कोई लापरवाही न होने दें।

तुला - यह सप्ताह व्यावसायिक उन्नति एवं आय के नूतन अवसर लेकर आ रहा है। स्वाभाविक जल्दबाजी से परहेज करें और योजनाबद्ध निर्णय लेकर क्रियान्वयन करेंगे तो पर्याप्त लाभ हो सकता है। अचानक से व्यस्तता भी बढ़ जाएगी। परिजनों संबंधी कुछ जिम्मेदारियाँ भी अचानक से आकर उपस्थित होंगी, लेकिन तालमेल बनाकर काम करेंगे तो तनाव से रक्षा होगी। जीवनसाथी का बर्ताव एकदम से कठोर हो सकता है, उन्हें सरलता से लें, साझेदारी के कार्यों में प्रत्यक्ष पर ही कोई प्रतिक्रिया देवें। रुका हुआ पैसा आने लगेगा। प्रियजनों की नाराजगी की अपेक्षा व्यावसायिक गतिविधि पर अधिक ध्यान देवें। ऋण संबंधी विषय में अब अनुकूलता आने लगेगी और लेन-देन सुगम होने लगेगा। संतान का व्यववहार थोड़ा चिंताकारक हो सकता है। अधीनस्थ वर्ग के क्रिया-कलाप का निरीक्षण परम आवश्यक, अन्यथा कोई बड़ी भूल हो सकती है। सरकारी किसी पूछताछ हेतु विशेषज्ञ की राय लेनी पड़ेगी। इन दिनों व्यक्तिगत व व्यावसायिक कार्यों से अचानक से खर्चा बढ़ सकता है। उधार देने में सावधानी रखें, कहीं भुगतान लम्बा अटक सकता है। नीति प्रयोग में लेना आवश्यक होगा। विश्वास के अतिरेक में कोई निवेश या सौदा न करें। नौकरी करते हैं तो कार्यभार की अधिकता रहेगी, बेगार भी करनी पड़ सकती है।

वृश्चिक - यह सप्ताह अर्थ-तंत्र को सुव्यवस्थित रखने के लिए योग्यता को प्रयोग में लेना होगा। अचानक से उत्पन्न कोई नुकसान आपका निर्धारित बजट बिगाड़ सकता है। राशि स्वामी मंगल राशि से चौथे अनावश्यक कलह या विवाद उत्पन्न कर सकते हैं, यदि आप भी स्वयं पर नियंत्रण न रख सके तो खेल बिगड़ सकता है। अनपेक्षित कोई यात्रा व्यर्थ खर्च सिद्ध होगी। परिजनों के तुष्टिकरण की अपेक्षा न्यायोचित्त निर्णय लेना होगा। दैनिक व्यापार में गति बढ़ेगी। कुछ नए व्यापारिक सहयोगियों से वार्ता फलदायी रहेगी। विवादित किसी मामले का हल प्राप्त हो सकेगा। संतान की दिनचर्या को दुरुस्त करने हेतु बुद्धि-कौशल प्रयोग में लेकर उन्हें प्रोत्साहित करना होगा। व्यापारिक लेन-देन में गुणवत्ता को लेकर कोई प्रश्न चिह्न सा उत्पन्न हो सकता है। ऋण के लेन-देन में पात्रता का विचार अवश्य करें। नए कर्मचारियों की नियुक्ति की आवश्यकता पड़ सकती है। राशि से बारहवें चंद्र-केतु लापरवाहीवश कोई चोरी या नुकसान करा सकते हैं, सावधानी व सतर्कता रखें। यह रिश्तों को संवारने और आक्षेपों के निराकरण पूर्वक स्वयं को निर्दोष सिद्ध करने का समय है। नौकरी करते हैं तो आस-पास प्रतिस्पर्द्धा व ईर्ष्या देखने को मिलेगी।

धनु- यह सप्ताह अनुकूल अवसर और उमंग से परिपूर्ण है। विगत दिनों से प्राप्त जीवन अनुभवों को जितना प्रयोग में लेकर कार्य-व्यवहार करेंगे उतना सफल रहेंगे। यह गलतियों को पुनः दोहराने का और धोखे खाने का समय नहीं है। सकारात्मक विचारों व योजना के साथ कार्य करने का समय है। महत्वपूर्ण लोगों से मिलने में परहेज न करें, उनका लाभ लेने की चेष्टा करें। कार्य-तंत्र को और मजबूत करने हेतु गुणी लोगों को जोडेंगे और विक्रय नीति में सुधार करना होगा। निवेश के लिए समय उचित है परंतु स्वविवेक को प्रयोग में अवश्य लेवें। परिजनों की सुरक्षा हेतु कोई पॉलिसी आदि लेंगे या उसमें वृद्धि करेंगे। संतान के कार्य-प्रदर्शन से थोड़ा असंतोष हो सकता है। भूमि-भवन खरीदने की कोई योजना बन सकती है, यदि किसी सम्पत्ति पर कोई विवाद है तो उसके सुलझने के संकेत मिलने लगेंगे। दैनिक आमदनी बढ़ेगी परंतु खर्चा भी होगा। किसी कर्ज को समाप्त करने का मानस बना सकते हैं और सामाजिक रूप से आपकी प्रतिष्ठा को कोई चुनौती मिल सकती है और आपको कुछ स्पष्टीकरण देने ही होंगे। सप्ताह मध्य थोड़ी चुनौतीपूर्ण, खर्चीला और व्यस्ततम जा सकता है। नौकरी करते हैं तो अपना काम चतुराई से प्रकट करें।

मकर- इस सप्ताह दैनिक जीवन और कार्य-व्यवहार में उपस्थित अवरोध हटने लगेंगे। एकाधिक अवसरों में आय के लिए उन्हीं का चयन करना होगा, जिनमें पुरुषार्थ का पर्याप्त लाभ मिल सके। निश्चित रूप से परिश्रम बढ़ेगा। घर-परिवार में असामंजस्य एक नया रूप लेकर, समाधान की तरफ बढ़ेगा। वाणी पर संतुलन बेहद आवश्यक है, अन्यथा कोई ईर्ष्यावश आपके कार्य में बाधा पहुंचाने की चेष्टा कर सकता है। मित्रों व परिचितों का सहयोग मिल सकता है। दैनिक आय बढ़ेगी। व्यावसायिक विस्तार की दिशा में सोचेंगे और कुछ नूतन विषय जोड़ने का प्रयास करेंगे। कार्य-प्रणाली में मनमर्जी न करें, न हीं जोखिमपूर्ण मार्ग का चयन करें, इन दिनों जो भी काम करें, वह नियमों और कानून के दायरे में रहकर करें। वरीष्ठजनों के द्वारा कार्य का कुछ दबाव या अनुभव होगा। पूर्व निर्धारित कोई व्यापारिक अवसर छूटता है तो चिंता न करके आगामी अवसरों पर ध्यान केन्दि्रत करें। इस समय साझेदारी या सहयोगियों के चयन में दूरदर्शिता अवश्य रखें। व्यापार में निवेश बढ़ेगा और कर्मचारियों पर अतिरिक्त खर्चा करेंगे। नौकरी करते हैं तो किए गए कार्यों का निरीक्षण अवश्य करें।

कुंभ - इस सप्ताह नीति पूर्वक योजनाबद्ध कार्य प्रणाली अपनानी होगी। उन्नति के अवसरों पर गम्भीरता पूर्वक निर्णय करना होगा। व्यावसायिक यात्रा हितकारी रहेगी। महत्वपूर्ण लोगों से मिलना-जुलना आयवर्द्धक होगा। कार्य-प्रणाली में तकनीकी प्रयोग बढ़ाना होगा एवं तकनीकी विशेषज्ञों की सहायता भी हितकारी  रहेगी। छोटे खर्चों को बचाने में आप उन कार्यों में न लगें, जिन्हें पारिश्रमिक देकर करवाया जा सकता है। सहकर्मियों व साथियों में परस्पर ईर्ष्या और प्रतिस्पर्द्धा देखने को मिलेगी। पिछली गलतियों से मिले सबक को अवश्य याद रखें। अपनी उन आदतों पर नियंत्रण बढ़ावें, जिनके कारण भारी नुकसान झेलना पड़ा था। गोपनीय रिश्तों में खटास अनुभव होगी। पिता या वरीष्ठजनों से सैद्धान्तिक मतभेद रह सकते हैं। आपको अपनी योजना लिपिबद्ध करके समझाने पर सहमति मिल सकती है। राशि में मंगल व शुक्र की उपस्थिति से कुछ लोग अनावश्यक आपका हितेषी बनने का स्वांग दिखा सकते हैं, सावधान रहें। विश्वसनीय लोगों की पहचान अवश्य करें। ऋण-प्रबंध में व्याप्त अवरोध दूर होने लगेंगे, सफलता मिलेगी। कोई सम्पत्ति विवाद के निपटारा हेतु, सम्पत्ति के निस्तारण की सोचेंगे।

मीन - यह सप्ताह अत्यंत संवेदनशील है, लापरवाही जरा सी भी क्षम्य नहीं होगी। सप्ताहारंभ में आर्थिक विषमता संबंधी कोई चिंता रहेगी, जिसका समाधान भी निकलेगा। व्यक्तिगत खर्चों पर अंकुश रखने के बावजूद कुछ आर्थिक खर्चा होगा। कोई पारिवारिक यात्रा प्रस्तावित हो सकती है। व्यवसाय पद्धति में सुधार और सुव्यवस्था पर ध्यान देना होगा। आपकी वाणी और व्यवहार से कुछ लोग अनावश्यक द्वेष प्रकट कर सकते हैं। अन्य रिश्तों या व्यक्तियों की प्रसन्नता या संतुष्टि की चिंता त्याग, व्यापार में ध्यान देना उचित होगा। अभी बात नहीं,अपितु काम करके योग्यता व कौशल को प्रकट करने का समय है। अपनी योग्यता वृद्धि हेतु सशक्त दृढ़ निश्चयी होना होगा। स्वास्थ्य में सुधार की तरफ बढ़ेंगे और चिकित्सा पद्धति में परिवर्तन करेंगे। कुछ नए कर्मचारी जोड़ लेना हितकर सिद्ध होगा। अभी बचत की अपेक्षा कार्य वृद्धि पर केन्दि्रत रहे, थकान से भागे नहीं। प्रियजनों का सीमित सहयोग मिलेगा। सरकारी क्षेत्रों से आय हो सकती है। ऋण के मामलों में संतोष के लिए प्रयास करेंगे। नौकरी करते हैं तो कार्य की परिणति तक सतर्क रहना होगा।