साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक - 14 से 20 अगस्त, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- इस सप्ताह अपनी आर्थिक गणित और आय-व्यय को नियंत्रण में रखना होगा। आवश्यक कार्यों को सूचीबद्ध करके उन पर व्यवस्थित कार्यवाही करनी होगी। भावावेश में धन-प्रयोग से बचें, कहीं किसी धार्मिक कार्यक्रम या आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। व्यक्तिगत जीवन और स्वास्थ्य संबधी कोई चिंता या संदेह सा उत्पन्न हो सकता है, आपको विलम्ब न करते हुए संकोच त्यागकर समाधान की तरफ सोचना होगा। वाणी प्रयोग में सावधानी रखें, कहना कुछ चाहोगे मुंह से कुछ और निकलेगा। राशि से चतुर्थ-दशम में सूर्य व शनि का अंशात्मक दृष्टि साम्य बना हुआ है। केवल व्यवस्थित और योजनाबद्ध परिश्रम ही आपकी रक्षा कर सकता है, अन्यथा कहीं अपयश अथवा आक्षेप सहना पड़ेगा। साझेदारी नीति में पुनर्विचार करना ही होगा। महिलाओं को कहने-सुनने में सतर्कता रखनी होगी, कहीं अर्थ का अनर्थ समझा जा सकता है। विद्यार्थी वर्ग को नई संभावनाएं दिखाई देंगी। नौकरीपेशा लोग जिम्मेदारी के प्रति लापरवाही या आलस्य न करें।

वृषभ- यह सप्ताह प्रयत्न और प्रयासों की गति बढ़ाने का है। अपने आयकारी संपर्कों को नूतनता प्रदान करें। अन्य लोगों की बातों या विचारों के प्रति आकर्षित न होंवे, किसी धोखे या षड़यंत्र से हानि संभावित है। अन्य लोगों से अधिक अपेक्षा न रखें और न ही उन्हें मार्गदर्शन देवें, अपितु स्वयं को पराश्रित न होने दें। क्रोध व आवेश अभी नियंत्रित रखें, नाराज होकर किसी पर भी प्रतिक्रिया आप पर ही भारी पड़ेगी। पिता के या अन्य किसी बुजुर्ग के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है। कार्य-प्रणाली का असंतुलन अभी सम्भाल लेवें अन्यथा आप किसी बड़ी समस्या की तरफ बढ़ रहे हैं। दाम्पत्य जीवन में किसी बात पर मतभेद से उत्पन्न होंगे, जिनका समाधान आपको त्याग पूर्वक निकालना होगा। अभी दूसरों के हित या इच्छा हेतु स्वयं को समर्पित रखना कठिन होगा परंतु आपको ऐसा करना ही होगा। महिलाएं अपनी उन्नति व यश प्राप्ति हेतु कुछ विशेष करने का मानस बनाएंगी। नौकरीपेशा लोग अधिकारियों का दबाव अनुभव करेंगे।

मिथुन- इस सप्ताह मन का लक्ष्य केन्दि्रत रखना होगा। व्यर्थ का खालीपन और अरुचि जो कार्य-व्यवसाय के प्रति चल रही थी उसमें सुधार होगा। राशि स्वामी बुध बहुत दिनों बाद अनुकूल हो रहे हैं। महत्वपूर्ण रिश्तों व व्यावसायिक संबंधों में जो नैराश्य व उपेक्षा बनी हुई थी, अब दूर होने लगेगी। व्यर्थ की इच्छाओं व गतिविधियों से स्वयं को दूर रख पाना अब कठिन नहीं होगा, परंतु आपको संकल्प में दृढता लानी ही होगी। स्वास्थ्य में भी सुधार होगा। वाहन आदि चलाने में और कार्य-व्यहार में धैर्य रखें और कलह व विवाद से दूर रहें। अनावश्यक योग्यता का गुणगान यत्र-तत्र न करें, यह आप पर ही भारी पड़ सकता है। कार्य-व्यवसाय का कोई न कोई नया अवसर प्राप्त होगा। अन्य देश या शहर से कोई आय की संभावना बन सकती है। परिश्रम अनुरूप लाभ न मिलने से मन थोड़ा व्यथित हो सकता है परंतु अभी धैर्य से काम लें। महिलाएं पुरानी बातों को भूलने की कोशिश करें। नौकरीपेशा लोग सम्पूर्ण योग्यता का प्रदर्शन करें।

कर्क- यह सप्ताह संघर्ष और परिश्रम की अधिकता लायेगा। एक विषय को सम्भालेंगे तो दूसरे के बिगड़ने का डर सतायेगा। इस समय विश्वास पात्र लोगों का परीक्षण करने की कोशिश करें और जाने की किसमें कितनी सच्चाई है परंतु अपने स्तर पर अपने कार्य की तैयारी अवश्य रखें। दैनिक आय वृद्धि के अवसर सरल दिखेंगे परंतु होंगे नहीं। दूरदर्शिता व वणिक् बुद्धि को छोड़े नहीं। किसी का मोहरा न बने। दूसरे के लिए अपनी योग्यता या सामर्थ्य और सम्पर्कों का अनधिकृत उपयोग न करें। झूठी प्रसंशा करने वालों से सावधान रहें। लोभ में आकर अनुचित आय का प्रयास कष्टकारी हो सकता है। अचानक से उत्पन्न कोई खर्चा बजट बिगाड़ सकता है, जितना कम से कम में काम निकाल सकें, वहीं प्रयास करें। महिलाएं थोड़ा अपने प्रियजनों व विश्वासपात्र लोगों के व्यवहार से खिन्नता अनुभव कर सकती हैं। नौकरीपेशा लोगों को अतिरिक्त जिम्मेदारी वहन करनी होगी।

सिंह- इस सप्ताह स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और किसी भी निर्णय लेने में शीघ्रता व तत्परता न करें। पुरानी कोई समस्या उभर सकती है और थोडी सी धन-हानि का कारण भी बन सकती है। आय वृद्धि हेतु अतिरिक्त मार्गों पर ध्यान देना होगा। कोई भूमि-भवन का मामला जो उलझ रहा था, उसका समाधान निकलने लगेगा। कोई सरकारी जुर्माना लापरवाहीवश भुगतना पड़ सकता है। गोपनीय मार्गों से भी आय होगी। व्यवसाय में कोई नया विषय जोड़ने की कोशिश करेंगे। प्रियजनों की थोड़ी नाराजगी सहनी पड़ेगी परंतु अभी आप मौन रहकर अपने कार्य-व्यवहार पर ही केन्दि्रत रहें तो उचित होगा। दाम्पत्य जीवन में कोई बाधा या जीवन साथी को कष्ट सम्भावित है। नौकरी करते हैं तो यह सम्पूर्ण योग्यता व नीति प्रयोग का समय है, सीधे तरीके से कार्य सम्पादन नहीं हो सकेगा। बाहरी व्यापार है तो अग्रिम भुगतान ले-देकर काम करें। उधार का काम अधिक न करें। मित्रों से संबंध सुधरेंगे। महिलाएं अनावश्यक ही टीका-टिप्पणी की पात्र बन सकती हैं। गोपनीय बातों को यत्र-तत्र प्रकट करेंगी तो उपहास ही होगा।

कन्या- यह सप्ताह परस्पर सामंजस्य और मेल-जोल स्थापित करने का है। स्वयं के प्रति नकारात्मक धारणा जो लोगों में हैं, उसे दूर करना होगा। जीवनसाथी से संबंध सुधरेंगे। प्रेम-संबंधों में सुधार हेतु कुछ विशेष करना होगा। कार्य-व्यवहार व व्यावसायिक निर्णय में लापरवाही के कारण आक्षेप सहने पड़ सकते हैं। इस समय लाभ पर दृष्टि न रखकर, कार्य के सुव्यवस्थित सम्पन्नता पर ध्यान देवें। एक साथ अनेक कार्य सम्हालने होंगे। कार्यों की प्राथमिकता अवश्य तय करें, साथ ही जहां तक सम्भव हो मोल-भाव या शुल्क निर्धारण पूर्व ही कर लेवें तो अच्छा होगा। कड़वा सच बोलने का उचित समय नहीं, जो भी कार्य करें उसमें सरकारी नियमों की अवहेलना न होने दें। अभी कोई भी सम्पर्क काम नहीं आएगा। गलती का दण्ड भुगतना पड़ सकता है। महिलाएं संयमित रहें और परहित में अपना अहित न होने दें। नौकरीपेशा लोग कार्य अधूरा न रहने दें, अन्यथा व्यस्तता में पूर्ण होना कठिन होगा।

तुला- यह सप्ताह संघर्ष और परिश्रम के साथ-साथ उच्च प्रतिस्पर्द्धा वाला है। स्वयं को श्रेष्ठ सिद्ध करने हेतु किसी भी साधन या प्रयोग करने में पीछे न रहें। कर्ज के मामले में असुविधा हो सकती है। अपनी ही कमी या त्रुटि को लेकर ग्लानि करने की अपेक्षा आगामी परिस्थिति को साधने की चेष्टा करें। धन की प्राप्ति या आय साधारण प्रक्रिया से सम्भव नहीं होगी। कुछ विशेष तर्क प्रस्तुत करने होंगे। राह चलते अचानक से कोई सरकारी आपत्ति आपकी योजनाबद्ध कार्य प्रणाली में विघ्न उत्पन्न कर सकती है। इन दिनों जो भी करें, किसी एक ही व्यक्ति या मार्ग पर आश्रित न रहें, अन्य विकल्पों की तैयारी रखें। पारिवारिक जीवन में खट्टे-मीठे अनुभव मिलेंगे। किसी मित्र से कोई कड़वी वार्ता सम्भावित है। कुछ नए व्यावसायिक रिश्ते बनेंगे परंतु कुछ पुराने सम्पर्कों पर अविश्वास हो सकता है। महिलाओं के लिए यह सप्ताह स्वयं के व्यवहार को संयमित रखने का है, सुनी-सुनाई बात को सत्य न मानें।

वृश्चिक - इस सप्ताह स्वयं की सामर्थ्य और योग्यता के विकास के बारे में सोचना होगा। पद-प्रतिष्ठा के लिए कुछ विशेष श्रम करना होगा। संतान के संबंध में कोई चिंता हो सकती है। उनके व्यवहार व कार्य-प्रदर्शन को लेकर असंतोष सा रहेगा। कर्ज के लेन-देन में कोई अवरोध आएगा। सामने वाले की मंशा समझने में कठिनाई रहेगी। जीवनसाथी के स्वभाव में कुछ कठोरता सी दिखाई देगी, छोटी सी बात या विषय को समझाना कठिन होगा। व्यावसायिक क्षेत्र में कोई हिसाब की त्रुटि अवरोध का कारण हो सकती है। कर्मचारियों से कोई मिथ्या वचन प्रतिबद्धता न करें, झूठा दिलासा न दें। अपतिु उनको साधने का प्रयास करें। राशि से दशम बुध पर मंगल व राहु की दृष्टि किसी महत्वपूर्ण कर्मचारी की बुद्धि भ्रमित कर सकती है। महिलाओं को अपना पक्ष या तर्क चतुराई से प्रकट करना होगा। बुजुर्गों के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। विद्यार्थी वर्ग अहंकार से दूर रहें। नौकरीपेशा वर्ग को सहकर्मियों से सतर्क रहना होगा।

धनु- इस सप्ताह व्यक्तिगत परिस्थितियों को सम्हालना कठिन सा होगा। पारिवारिक लोगों में अजीब सी अनबन देखने को मिलेगी। दैनिक आमदनी में वृद्धि होगी और कुछ नए व्यापार के अवसर और प्रस्ताव प्राप्त होंगे। शत्रु विवाद या अन्य कोई मामला उलझ रहा है तो उसका समाधान या निराकरण होने लगेगा। धन के लेन-देन में या भुगतान के विषय में कोई अपनी बात से पलट सकता है, आप धैर्य से उचित प्रतिक्षा करेंगे तो ठीक होगा। संतान की किसी समस्या में एक-दो दिन बिगड़ सकते हैं। सरकारी कार्यों में आ रही बाधाएं सप्ताह मध्य उपरांत सुलझने लगेंगी। अधिकारी वर्ग से तालमेल में सुधार होगा। व्यापार में कोई नया विषय जोड़ने की सोच रहे हैं तो आगे बढ़ना चाहिए। अभी लाभ की मात्रा की अपेक्षा कार्य की श्रेष्ठता पर अधिक ध्यान देवें। महिलाएं भावुक होकर किसी घटना का हिस्सा न बनें, अपितु आस-पास के माहौल से तटस्थता बनाए रखें। विद्यार्थी वर्ग किसी दुविधा का सामना करेंगे। नौकरीपेशा वर्ग अभी कोई चूक न होने दें, थोड़ा सा धैर्य रखें, सफलता मिलने ही वाली है।

मकर- इस सप्ताह से आस-पास का माहौल और लोगों का व्यवहार आपके प्रति अनुकूल होने लगेगा। शनि व मंगल का केन्दि्रय प्रभाव अब नहीं है। आपकी बात सुनने की चेष्टा होने लगेगी। कार्य-व्यापार में नुकसान व रूकावट का समय बीत गया है। अव्यवस्थित कार्य-प्रणाली को व्यवस्थित कर व्ययवसाय को उन्नति देने की कोशिश करें। अब व्यापारियों के आगे से फोन आने लगेंगे। मेहनत से डरे नहीं और लाभ के प्रतिशत को न देखें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में अब धीरे-धीरे आराम आने लगेगा। संतान का कठिन समय है, वे कोई दुस्साहस भी कर सकते हैं। कर्मचारियों में कोई नकारात्मक धारणा देखने को मिलेगी, इसका समाधान करने में विलम्ब न करें। महिलाओं की व्यक्तिगत और स्वास्थ्य संबंधी कठिनाई कम होने लगेगी। झूठी प्रसंशा से प्रभावित होकर कोई बड़ा निर्णय न करें। विद्यार्थी वर्ग अपने उद्वेग को नियंत्रित करने की कोशिश करें। नौकरीपेशा हैं तो आपके कार्य में कमी अधिक देखी जाएगी।

कुंभ- इस सप्ताह बहुत कुछ निर्णय केवल आत्मबल व आत्मविश्वास के साथ लेने होंगे। पर्याप्त व आवश्यक सहयोग और साधनों की कमी रहेगी परंतु फिर भी साहसपूर्वक कार्य को गति देना उचित होगा। कोई जमीन-जायदाद का काम उलझ सकता है या सौदे का मोल-भाव में परिवर्तन देखने को मिल सकता है। जीवनसाथी की नाराजगी झेलनी पडेगी और स्वयं के व्यवहार में सुधार का उन्हें विश्वास दिलाना होगा। किसी तीसरे परिचित को लेकर कोई खींचतान हो सकती है। शत्रु प्रत्यक्ष दिखाई नहीं देंगे, लेकिन आपके आस-पास बने रहेंगे। ऐन वक्त पर कोई निकटस्थ, आपको विरोध करके चकित कर सकता है। नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है या नौकरी में परिवर्तन भी सम्भव है। अपनी योजना गोपनीय रखें। स्वयं के कार्य को अधूरा छोड़कर पराए कार्य न करें। महिलाएं कुछ निजी मामलों में उलझी रहेंगी और कुछ लोगों से दूरी बनाए रखने का मानस बनाएंगी। नौकरी पेशा वर्ग की प्रसंशा होगी, उनका कार्य-प्रदर्शन अच्छा रहेगा।

मीन- इस सप्ताह आत्मग्लानि के भावों को स्वयं पर हावी होने से रोकना होगा। आत्मविश्वास के अतिरेक में कोई निर्णय न लेवें। स्वयं से अधिक किसी पर भरोसा न करें। किसी व्यापारी से कार्य-व्यवसाय की नीति पर तर्क-वितर्क पर वार्ता हो सकती है। रुका हुआ धन आने लगेगा, लेकिन इसका सदुपयोग भी परमावश्यक है। घर के बड़ों का सहयोग व सहारा प्राप्त हो सकता है। संतान की कहीं असफलता सी हो सकती है। साझेदारी पर पुनर्विचार की आवश्यकता सी रहेगी, कुछ नूतन अनुबंध भी करने पड़ सकते हैं। सार्वजनिक रूप से आपकी योग्यता को चुनौती मिल सकती है। विवेक और धैर्य के साथ इसका सामना करना होगा। महिलाएं बिगड़े रिश्तों को सुधारने का प्रयास करेंगी और अपना काम निकालने की कोशिश करेंगी। स्वास्थ्य में थोड़ी थकान सी रहेगी। विद्यार्थी वर्ग को अपनी गलती का अहसास होगा और सुधार की चेष्टा करेंगे। नौकरीपेशा वर्ग चतुराई से अपना काम निकालने का प्रयास करें।