साप्ताहिक राशिफल , पं. अशोक दीक्षित

दिनांक - 13 से 19 मार्च, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- इस सप्ताह नाराज चल रहे लोगों की मनुहार करके उन्हें मनाना होगा और जोड़-तोड़ की नीति से परस्पर सहयोग ले देकर अपने कार्यों को गति देनी होगी। पारिवारिक कुछ असुविधा और असामंजस्य की स्थिति बनी रहेगी। परिवार के किसी सदस्य को स्वास्थ्य संबंधी बाधा रह सकती है। स्वयं को भी सावधानी बरतनी आवश्यक है। राशि स्वामी मंगल उच्च राशि में रहकर भी शत्रु ग्रहों की ओर बढ़ रहे हैं, आप अपनी कार्य-प्रणाली और कार्य योजनाओं में चल रही कमियों का निराकरण करें, अन्यथा आप किसी समस्या की तरफ बढ़ रहे हैं, अभी तक तो फिर भी कुछ सुधार हो सकता है बाद में बहुत देर हो जायेगी और किसी कलह या नुकसान से सामना होगा। व्यावसायिक क्षेत्रों और कार्यों में छुट-पुट बाधाओं और असुविधाओं की निरंतरता के समाधान हेतु दृढ-निश्चयी बने रहना होगा। संतान को कुछ कष्ट संभावित है। किसी महत्वपूर्ण कार्य में अपयश मिल सकता है। दैनिक आमदनी में थोड़ी वृद्धि होगी। महिलाओं को कुछ कष्ट रह सकते हैं। नौकरी करने वालों को कुछ मामलों में स्पष्टीकरण देने पड़ सकते हैं।

वृषभ- यह सप्ताह नया सोचने व करने को प्रेरित कर रहा है। कुछ नये लोगों पर सावधानी पूर्वक भरोसा करना होगा। राशि स्वामी अभी पापकर्तरि में चल रहे हैं। आस-पास चल रही घटनाओं में अकारण ही उलझने की गलती न करें। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, औषधी प्रयोग में नियमितता रखें। आय बढ़ेगी और कहीं से रुका हुआ पैसा भी प्राप्त होगा। बिगड़े रिश्तों में कहीं सरलता आयेगी। व्यर्थ की शंका और संदेह से बाहर आकर व्यवसाय की गति और व्यवस्था पर मेहनत करनी होगी। व्यावसायिक मित्रों व साथियों को चतुराई से उपयोग में लेना होगा। सूर्य अब गुरु से आगे निकल गये हैं, इसलिये अपनी दैनिक कार्य-प्रणाली को और मजबूत करना होगा। पिता को कुछ पीड़ा या आपसे शिकायत हो सकती है। पारिवारिक किसी दुविधा या समस्या का निराकरण होने लगेगा। जमीन-जायदाद के क्रय-विक्रय में गति बढ़ेगी। महिलाओं की मानसिक व्यथा कम होने लगेगी। नौकरी करते हैं तो अधिकारियों का दबाव कम होगा परंतु स्वयं की श्रेष्ठता बढ़ानी होगी।

मिथुन- यह सप्ताह मानसिक तनाव और चिंताओं में कुछ राहत देने वाला है। यद्यपि अभी भी कहीं संदेह और शर्मिन्दगी का अनुभव करेंगे। धन के मामलों में धैर्य रखें और जो भी मिले उसमें संतुष्ट रहे। व्यावसायिक रिश्तों में सुधार हेतु वाक्-कौशल प्रयोग में लेना होगा और स्वयं के प्रयासों की श्रेष्ठता प्रकट करनी होगी। कहीं कोई यात्रा प्रस्तावित हो सकती है, किसी धार्मिक स्थल पर जाना होगा। परिजनों व पुराने मित्रों से मिलना-जुलना होगा। स्वास्थ्य में कुछ बाधा रहेगी और उसके निराकरण के अतिरिक्त प्रयास भी करेंगे। राशि से अष्टम में ग्रह युद्ध के कारण कहीं कुछ आक्षेप या उलाहना मिलेगा, लेकिन अब बृहस्पति के रक्षात्मक प्रभाव बढऩे लगेंगे और व्यावसायिक संबंधों व कार्यों में सुधार होने लगेगा। अर्थ-प्रबंधन में बेहद चतुराई रखनी होगी। कर्ज के भुगतान में जल्दबाजी न करें। राशि स्वामी अब अनुकूल हैं। कुछ नये व्यावसायिक प्रस्ताव और अवसर आ सकते हैं। माता-पिता के साथ कहीं यात्रा हो सकती है। साझेदारी में सुधार होगा। महिलाओं को स्वास्थ्य में राहत मिलेगी, चिंताओं का समाधान होगा। नौकरी करते हैं तो अपनी कार्य पद्धति में श्रेष्ठता व योग्यता का प्रदर्शन करना होगा।

कर्क- यह सप्ताह सामान्य से कुछ कठिन रहने वाला है। दैनिक कार्यों में बाधाएं रहेंगी और आपको सकारात्मक सोच व प्रयास बढ़ाने होंगे। साझेदारी के व्यापार में कुछ नीति-परिवर्तन और कार्य-योजना में बदलाव व विचार करना होगा। बिगड़े रिश्तों के प्रति अभी थोड़ा तटस्थ रहें और उचित समय की प्रतिक्षा करें। दैनिक आमदनी में वृद्धि हेतु कुछ नये प्रयोग करने होंगे। जीवनसाथी की कुछ चिंता रह सकती है। कामकाज में कोई सरकारी आपत्ति या पूछताछ हो सकती है। साझेदारी के व्यापार में परिवर्तित रूप रेखा बनानी होगी। संतान संबंधी समस्या के निराकरण हेतु कुछ लोगों से सहायता या मार्गदर्शन लेने की कोशिश करेंगे। राशि से सप्तम व अष्टम में ग्रह-समुच्च एक अवरोध सा उपस्थित, करेंगे आप जो भी करना चाहेंगे उसमें कुछ रुकावट सी अनुभव होगी। कोशिश करें कि इन दिनों अधूरे या अटके चल रहे कार्यों को पूरा करें और अपनी कार्य-प्रणाली के दोषों को दूर करें। महिलाओं को कुछ निजी रिश्तों में खटास रह सकती है। नौकरी करते हैं तो अभी भावावेश पूर्ण व्यवहार न रखें, चतुराई से काम लेंवे।

सिंह- इस सप्ताह अपनी कार्य-प्रणाली और प्रयत्नों में सतर्कता बनाकर रखनी होगी। जरा सी लापरवाही हानि में बदल सकती है। आर्थिक निवेश में या सौदेबाजी में शीघ्रता न करें। कर्ज के लेन-देन को प्राथमिकता देने की कोशिश करें। यात्रा को टालने की कोशिश करें। प्रतिस्पद्र्धा उच्च दर्जे की रहेगी और व्यावसायिक गति व संबंधों को बनाये रखने हेतु कम लाभ पर भी काम करना होगा। साझेदारी के नूतन प्रस्तावों को गंभीरता से लेना होगा। सरकारी क्षेत्रों या लोगों से लाभ हो सकता है। इन दिनों चाहे व्यवसाय हो या व्यक्तिगत आवश्यकता हो, मितव्यता बनाये रखें। किसी की आर्थिक सहयोग या मदद के भरोसे कोई बढ़ा जोखिम न लेंवे। व्यावसायिक कोई नुकसान सहना पड़ सकता है। परिजनों में से किसी की मदद या सहयोग मिल सकता है। व्यावसायिक तंत्र को मजबूत करना होगा, कुछ नये लोगों की योग्यता का भरपूर उपयोग लेने की कोशिश करनी होगी। जमीन-जायदाद के व्यापार में परिश्रम बढ़ेगा। आयात-निर्यात में भुगतान संबंधी कोई शिकायत रह सकती है। मशीनों या यंत्रों के रख रखाव को गंभीरता से लेंवे। अभी किसी पर भी विश्वास का अतिरेक न होने दें, अपितु तात्कालिक आवश्यकता को अधिक महत्व दें। नौकरी में परस्पर साथियों के साथ सामंजस्य में कठिनाई रहेगी।

कन्या- यह सप्ताह चुनौतिपूर्ण है। कार्य-व्यवसाय और व्यापार में अपनी गुणों व योग्यता का परिश्रम हो सकता है। संतान के संबंध में कोई चिंता हो सकती है। कर्ज के लेन-देन में गतिशीलता आयेगी, बाधाओं का समाधान होगा। कार्यक्षेत्र में आपकी व्यक्तिगत छवि को बिगाडऩे की कोशिश लोग कर सकते हैं। जीवनसाथी की नाराजगी बढ़ेगी या उन्हें कोई कष्ट हो सकता है। कोई यात्रा निरर्थक सिद्ध होगी। दैनिक आमदनी में थोड़ी वृद्धि होगी, कहीं से कुछ रुका हुआ पैसा आयेगा परंतु अभी आपके पास रुकेगा नहीं, खर्चा भी पर्याप्त होगा। अनावश्यक कुछ लोग आपका विरोध करेंगे। इन दिनों किसी भी कार्य को सामान्य न समझें। आपकी पद-प्रतिष्ठा से चिढक़र कोई आपको  भ्रमित करने या लोभ में फंसाने की कोशिश कर सकते हैं। बाहरी व्यापारिक रिश्तों या संपर्कों से कुछ शिकायत रह सकती है। सप्ताह मध्य कुछ विशेष कठिन रहेगा, इन दिनों पूजा-पाठ का समय बढ़ाकर रखें। नौकरी करते हैं तो किसी को भी गोपनीय बातों में शामिल न करें, आक्षेप या प्रतिस्पद्र्धा में चतुराई को प्रयोग में लेंवे।

तुला - यह सप्ताह उत्साह और उमंग के साथ-साथ अधिक परिश्रम से परिपूर्ण रहेगा। कार्यावसरों में वृद्धि होगी, कुछ निर्णय सार्थक तो कुछ अनुपयोगी सिद्ध होंगे। आर्थिक लेन-लेन में तीव्रता आयेगी। पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि हेतु कुछ विशेष प्रयत्न करेंगे। महत्त्वपूर्ण और सामथ्र्यवान लोगों से सम्पर्क सूत्र बढ़ायेंगे। पारिवारिक माहौल कुछ प्रतिकूल सा रहेगा। अपनी बात कहने-सुनने व समझाने में कठिनाई रहेगी। सप्ताह मध्य आर्थिक दृष्टि से अनुकूल रहेगा, कहीं निवेश करने का मानस बन सकता है। कार्यक्षेत्र को समृद्ध करने हेतु कुछ विशेष सोचेंगे, कुछ नई मशीनों के विषय में और नये लोगों से सहयोग लेने की सोचेंगे। आपके राशि स्वामी शुक्र इन दिनों पाप मध्य में बने हुए हैं। इन दिनों आस-पास के लोगों की बातों में आकर सामथ्र्य से बाहर नए जोखिम न लेवें। ध्यान रहे, इस समय जितनी गोपनीयता रखेंगे, उतना ही सुरक्षित रहेंगे। संतान को लेकर और उनके भविष्य को लेकर कुछ संशय और भ्रम बने रहेंगे। जीवनसाथी के व्यवहार को सरलता से लें, आप यदि भावुक होंगे तो कलह बढ़ सकती है। स्वास्थ्य के लिए कुछ विश्ेाष प्रक्रिया अपनानी होगी।

वृश्चिक - इस सप्ताह कुछ विशेष निर्णय लेने की आवश्यकता रहेगी। इस समय तात्कालिक हानि-लाभ पर अधिक एकाग्रता रखनी होगी। बड़े कार्यावसरों की प्रतीक्षा या अपेक्षा में छोटे कार्यों की हानि न होने दें। कुछ लोग हैं इस समय जो आपको भ्रमित कर उलझाना चाहेंगे अथवा प्रतिस्पद्र्धा का दायरा बढऩे लगेगा। साझेदारी में कुछ विषयों पर गंभीर चिंतन की आवश्यकता रहेगी। अन्य शहरों या विदेशों से चल रहे व्यापार में नीतिगत स्पष्टता लाने की कोशिश करें। पिता के स्वास्थ्य में कुछ नरमी रह सकती है। सामाजिक कार्यों में व्यस्तता सी रहेगी। कुछ पुराने संबंधों को पुनर्जीवित करने की कोशिश करेंगे। सरकारी कार्यों में आ रही बाधाओं का समाधान होने लगेगा। कार्यों की सफलता हेतु आवश्यक है कि आप विकल्पों पर भी पर्याप्त चिंतन रखें। विलंब किसी भी कार्य में हानिकारक रहेगा। व्यक्तिगत रिश्तों में शुचिता को दूषित न होने दें। प्रेम-सम्बन्धों में विवेक पर पर्दा न पडऩे दें। महिलाओं के लिए यह सप्ताह प्रेरणादायक व प्रसन्नतादायक है। नौकरी करते हैं तो अधिकारी वर्ग का समर्थन मिलने लगेगा।

धनु - यह सप्ताह मिश्रित प्रभावों वाला है। आर्थिक विषमताएँ रहेगी परन्तु यथा संभव प्रबंध होने से बस काम निकल जायेगा। स्वास्थ्य का स्तर मध्यम रहेगा, अचानक से कोई जाँच आदि करवानी पड़ सकती थी। कोई कुटुम्बिक विवाद बढ़-चढ़ कर निदान की तरफ बढ़ेगा। व्यक्तिगत व्यर्थ रूप से व्यर्थ की व्यवस्तता अब कम होने लगेगी और आत्मसंतुष्टि हेतु कुछ कार्यों पर ध्यान केन्द्रित होने लगेगा। कार्य व्यवसाय में चल रहा दबाव और असंतुलन अब नियंत्रित होने लगेगा। वरिष्ठजनों से संबंधों में सुधार होने लगेगा, अपनी सत्यता को प्रकट करने का कोई अवसर छोड़े नहीं। आयात-निर्यात के व्यापार में भुगतान की नीति पर दृढ़ता रखनी होगी। साथ मिलकर या साझेदारी के नूतन प्रस्ताव आ सकते हैं। नई-नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है। कार्यक्षेत्रों में आपकी सलाह व मत को प्रतिष्ठा मिलने लगेगी। राशि स्वामी गुरु की तरफ बुध बढ़ रहे हैं और सूर्य आगे निकल रहे हैं। इस समय बहुत ही तार्किक और दूरदर्शिता से निर्णय लेने होंगे। तात्कालिक हानि-लाभ पर केन्द्रित न रहें। परिजनों का सहयोग मिलने लगेगा। नौकरी करते हैं तो सहयोग व समर्थन बढ़ेगा।

मकर- यह सप्ताह आपके धैर्य व समझदारी की परीक्षा लेने वाला है। कई लोग आपको प्रेरित कर अपना उल्लु सीधा करने की चेष्टा करेंगे। साझेदारी के व्यापार में किसी नई योजना को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे। आर्थिक भुगतान को लेकर कोई संबंध खराब न होने दें, अपितु वाणी की सरलता व धैर्य से काम लेवें। व्यक्तिगत जीवन में व्याप्त असंतुष्टि व नाराजगी को अभी गुप्त ही रखने में फायदा है। स्वास्थ्य में थोड़ी असहजता व घबराहट रह सकती है, यदि रक्त चाप की समस्या रहती है तो अधिक सावधान रहें, योग व प्राणायमआदि नियमित करें। मानसिक संतोष हेतु ईश्वर सुमिरण अधिकाधिक करें, मन लगे या न लगे इसकी परवाह न करें। सप्ताह के अन्त में कुछ घटनाक्रम अनुकूल होने लगेगा। रिश्तों में खटास मिटने लगेगी। आर्थिक सहयोग या राहत मिलने लगेगी। संदेहपूर्ण कोई भी निवेश अभी न करें। यात्राएँ सीमित परिणामदायक रहेंगी। पुराने शत्रुओं द्वारा पुन: कोई आपत्ति प्रकट हो सकती है। नौकरी करते हैं तो व्यर्थ में सलाह और ज्ञान बांटकर अपने लिए खतरा उत्पन्न करें। 

कुम्भ- यह सप्ताह आर्थिक विषमता व व्यावसायिक और व्यवहारिक कठिनाई वाला है। स्वास्थ्य में घबराहट किसी कार्य के बिगडऩे के डर से बनी रहेगी। नहीं चाहते हुए भी कोई यात्रा होगी और कुछ नुकसान भी संभावित होगा। व्यक्तिगत सोच को सकारात्मक रखे हेतु अच्छी संगति करें। ईश्वर सुमिरण अधिक करें। अच्छी व प्रेरणात्मक किताबें मददगार सिद्ध होंगी। कर्ज के मामलों में असुविधा बनी रहेगी, बेहतर होगा कि आप कुछ समय और लेने की चेष्टा करें। अपने समर्थक लोगों को पुन: एकत्रित करने की कोशिश करें। कर्मचारियों को अधिक लाभ देकर विश्वास में रखने की कोशिश फायदेमंद रहेगी। कलह कारक स्थितियों से स्वयं को जितना दूर रखें, उतना ही अच्छा। जीवनसाथी के कड़वे वचन अभी आपके लिए प्रेरणास्पद ही सिद्ध होंगे। व्यावसायिक यात्रा योजनाबद्ध और तैयारी के साथ की तो सफल रहेगी। नैतिक मूल्यों का अपनी कार्य-प्रणाली में पूरा ध्यान रखें। साझेदारी में कोई परिवर्तन हो सकता है। तनाव से राहत हेतु कहीं स्वयं को असमर्थ मानकर पीछे हटने में ही भलाई है। नौकरी करते हैं तो मीठे बोलने वाले लोगों से सावधान रहें, अपनी समस्या का कथावाचन यत्र-तत्र न करें।

मीन- इस सप्ताह अपनी कार्य-योजना व कार्य-प्रणाली में आवश्यक संशोधन करने होंगे। सलाहकारों के मार्ग-दर्शन अनुरूप योजना बनाकर काम करें। विचारों व भावनाओं की संकीर्णता से दूर होकर अभी तो शत्रुओं या विरोधियों की मनुहार भी करनी पड़े तो संकोच न करें। सरकारी आपत्ति या पूछताछ में कोई लापरवाही या विलंब न करें। परिवार के बुजुर्गों की कोई रोक-टोक का सामना करेंगे और अपनी मजबूरी को छिपाने की नाकाम कोशिश करेंगे। दैनिक आमदनी बढ़ाने हेतु कोई नया प्रयोग करें, इसी सप्ताह सूर्य अनुकूल हो जाएंगे और सरकारी कोई बाधा का समाधान होने लगेगा। कर्ज के लेन-देन में सरलता आयेगी। आत्मग्लानि के भाव कुछ बने रहेंगे परन्तु अभी कार्य-सिद्धि आवश्यक है चाहे वो जैसे भी हो। घर-परिवार में शांति व सरलता बढ़ेगी, परिजन परस्पर व्यवहार सुधारेंगे। महिलाओं के लिए आवश्यक है कि व्यर्थ के तनाव से मुक्त रहें और घर-परिवार में कुछ विशेष सकारात्मक प्रयास करें। नौकरी करते हैं तो अधिकारियों के साथ व्यवहार में सकारात्मकता बढ़ेगी परन्तु सर्वश्रेष्ठ कौशल का प्रदर्शन आवश्यक है।