साप्ताहिक राशिफल , पं. अशोक दीक्षित

दिनांक - 13 से 19 फरवरी, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- यह सप्ताह व्यक्तिगत प्रतिष्ठा और व्यावसायिक उन्नति की भावी सम्भावनाओं को गति प्रदान करने वाला है। मित्र वर्ग आपके मददगार सिद्ध होंगे। सहकर्मियों से सहयोग लेने के लिए थोड़ी चालाकी प्रयोग में लेनी होगी। राशि के स्वामी मंगल के ऊपर से शुक्र आगे निकल रहे हैं। दैनिक खर्चे पर नियंत्रण आने लगेगा और लाभ की मात्रा बढ़ेगी। साझेदारी में काम करते हैं तो व्यापार विस्तार का उत्तम समय चल रहा है। किसी नई नीति के साथ बढ़ना उपयुक्त होगा। सप्ताह मध्य में पारिवारिक रूप से कहीं कुछ असामंजस्य और तर्क-वितर्क से सामना हो सकता है। इन दिनों बड़े लाभ के चक्कर में छोटे और दैनिक लाभ के अवसरों की अनदेखी न करें। आगामी समय में ये छोटे अवसर राहत देने वाले सिद्ध होंगे। कहीं आपकी योग्यता और प्रतिष्ठा का दुरुपयोग हो सकता है इसलिए मोहित कर देने वाले व्यावसायिक आमंत्रणों में विवेक का प्रयोग करें। स्वास्थ्य में राहत मिलेगी। किसी चिकित्सा पद्धति में कोई परिवर्तन करेंगे। विद्यार्थियों के लिए उत्तम समय है, उन्हें अपनी कमजोरियों को काबू में लाना होगा। नौकरीपेशा वर्ग के लिए कार्यभार अधिक रहेगा।

वृषभ - यह सप्ताह व्यावसायिक और पारिवारिक रूप से असुविधा उत्पन्न करने वाला है। बहुत कुछ आपके हाथ में होगा और आप स्वयं को समर्थ ही समझेंगे परंतु स्वास्थ्य संबंधी और व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी किसी बाधा के कारण पर्याप्त समय व्यापार को नहीं दे पाएंगे और दूसरों के भरोसे रहना होगा। कहीं किसी सरकारी आपत्ति के लिए कुछ बड़े सम्पर्कों को प्रयोग में लेना होगा। कुछ लोग अपनी अहमियत भी दिखाने की कोशिश करेंगे। आप शांत रहकर अपनी कार्य सिद्धि पर ही केन्दि्रत रहें, किसी की कड़वी बात को दिल से न लगाएं। निजी रिश्तों को लेकर कुछ संशय मन में रहेंगे लेकिन अभी शांति से मौन रहने का समय है। बुजुर्गों को कोई शल्य क्रिया प्रस्तावित हो सकती है। महिलाओं के लिए समय थोड़ा कठिन है, व्यक्तिगत यश-अपयश के कई कारण उपस्थित होंगे, साथ ही स्ति्रयों से संबंधित रोग जिन्हें हैं उन्हें विशेष सावधानी रखनी होगी। यदि नौकरी की तलाश है, उन्हें अपने प्रयासों में तीव्रता के साथ प्रक्रिया में भी सुधार लाना होगा। दैनिक आमदनी बढ़ेगी परंतु खर्च अधिक होगा अथवा किसी यांत्रिक नुकसान की भरपाई भी करनी पड़ सकती है। नौकरी पेशा वर्ग कार्य प्रणाली में जल्दबाजी से बचें अन्यथा अपयश कोई मिल सकता है।

मिथुन - यह सप्ताह चुनौतिपूर्ण है। कार्य-व्यवसाय में सम्पूर्ण योग्यता और कौशल को प्रयोग में लेना होगा। कार्य प्रदर्शन की सर्वश्रेष्ठता का ध्यान रखना होगा। कोई व्यापार में विशेष प्रयोग करना चाह रहे हैं अथवा कोई बड़ा अवसर प्राप्त हुआ है तो उसका पर्याप्त लाभ मिले उसके लिए कार्य योजना को सशक्त रखना होगा। राशि स्वामी राशि से अष्टम हैं, इसलिए आपको आत्मविश्वास के अतिरेक को स्वयं पर प्रभावी नहीं होने देना है। राशि पर मंगल और शुक्र के साथ गुरु की पूर्ण दृष्टि इस सप्ताह को बेहद संवेदनशील और सतर्कता पूर्ण बना रही है। आपके हर प्रयास और कार्य प्रणाली पर बहुत सारे लोगों की निगाह बनी रहेगी, इसलिए गलती की सम्भावनाएं शून्य रखें। वाक्-कौशल का भरपूर प्रयोग करना होगा। आय सीमित होगी परंतु सामाजिक यश और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। महिलाओं के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से समय मध्यम है और कुछ मामलों में उन्हें उपेक्षा सी महसूस होगी। नौकरी की जिन्हें तलाश है, उन्हें कुछ सफलता मिल सकती है। सलाहकार वर्ग के लिए कार्य योजना में पारदर्शिता रखने का समय है। नौकरी करने वालों के लिए आवश्यक है कि वे अपने जिम्मेदारी और अधिकारों के प्रति सजग रहें।

कर्क- इस सप्ताह मानसिक शांति के लिए कुछ विशेष करेंगे। व्यावसायिक गतिविधियाँ कुछ टेड़ी-मेढ़ी बनी रहेगी परंतु  आप सुधारात्मक पद्धति अपनाते हुए आगे बढ़ना चाहेंगे। इन दिनों धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी, कोई पूजा-पाठ के आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में व्यक्तिगत कारणों से कुछ उदासी सी अनुभव करेंगे। कोई यात्रा प्रस्तावित हो सकती है। आय का कोई अवसर हाथ से निकल सकता है। उसका अफसोस न करके भावी तैयारी में संलग्न होना होगा। कर्ज के लेन-देन में कुछ असुविधा देखने को मिलेगी। स्वयं को थका सा महसूस करेंगे, लेकिन परिश्रम फिर भी करना ही पड़ेगा। किसी चतुर मित्र की सलाह इन दिनों आपके लिए अच्छी रहेगी। जीवनसाथी से जितनी बात छुपाने की चेष्टा करेंगे, उतनी ही बात बढ़ेगी। दैनिक व्यवसाय में प्रतिस्पर्द्धा उच्च दर्जे की रहेगी। किसी पारिवारिक सम्पत्ति या विषय पर आर्थिक कारणों से मतभेद से हो सकते हैं। सप्ताह के अंत में कोई अच्छी सूचना मिलेगी और लाभ भी होगा। महिलाओं के लिए व्यक्तिगत भावनाओं और खर्च पर नियंत्रण रखना होगा। नौकरीपेशा वर्ग को चुनौती रहेगी और उन्हें औरों से अधिक श्रेष्ठता प्रदर्शित करनी होगी।

सिंह- इस सप्ताह किसी भी प्रकार के तालमेल या मंत्रणाओं में अपनी बात प्रकट करने में धैर्य का परिचय दें। लोगों की सुनेंगे तो ज्ञात होगा कि आपको किन पर भरोसा करना चाहिए। कोई प्रस्ताव आपको प्रलोभित करने वाला आ सकता है। अधिक लाभ की पेशकश हो सकती है, आप इसमें न उलझें, यह आपकी विश्वसनीयता का परीक्षण है। दैनिक लाभ में वृद्धि के लिए योजना में परिवर्तन करेंगे। कर्मचारियों के कार्यभार में परिवर्तन करेंगे। समयाभाव होते हुए भी मजबूरी में कोई यात्रा करनी पड़ सकती है। कहीं निवेश करने के बारे में सोचेंगे, लेकिन किसी विशेषज्ञ और विश्वासपात्र की सलाह लेना उपयुक्त होगा। जो शत्रु और विरोधी बहुत दिनों से परेशान कर रहे थे, उनका निदान होने लगेगा। संतान के संबंध में कोई कुछ कठोरता व्यवहार में लानी होगी और उनकी कार्य प्रणाली का परीक्षण करना होगा। महिलाएं अपनी साज-सौन्दर्य पर कुछ विशेष ध्यान देंगी और घरेलू जीवन व व्यावसायिक जीवन में स्वयं को श्रेष्ठता के साथ प्रदर्शित करने की सोचेंगी। विद्यार्थी वर्ग दैनिक दिनचर्या में कुछ मनमर्जी का प्रयोग करेंगे। नौकरीपेशा वर्ग कुछ मिथ्या आक्षेपों से उभरने और स्वयं को प्रमाणित करने हेतु कुछ विशेष प्रदर्शन करेंगे।

कन्या- यह सप्ताह कार्य-व्यवसाय में और व्यावसायिक सम्पर्कों पर अधिक ध्यान देने का है। इन दिनों व्यक्तिगत और पारिवारिक कारण कुछ कठिनता के साथ प्रकट होंगे, लेकिन आपको व्यावसायिक त्रुटियों के निराकरण और हिसाब-किताब संबंधी अनियमितताओं को गम्भीरता से लेना होगा। किसी अचल सम्पत्ति के विषय में कोई नया मोड़ आ सकता है और आपको अपनी योजना में परिवर्तन करना होगा। संतान का कार्य प्रदर्शन अच्छा होने लगेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ बाधा देखने को मिलेगी, वे अपनी नाराजगी भी प्रकट करेंगे। यह समय सर्वोत्तम तैयारी का है, अभी जितनी मेहनत करेंगे भविष्य में उतनी सफलता प्राप्त करेंगे। कोई कर्ज का रूपांतरण कर सकते हैं। दैनिक आमदनी बढ़ेगी और कोई मोटा खर्चा भी होगा। राशि और राशि स्वामी दोनों राहु के दृष्टि प्रभाव में हैं। इन दिनों स्वविवेक को जाग्रत रखें, कही-सुनी बातों में आकर कोई आर्थिक निवेश या जोखिम न  लेवें। महिलाओं के लिए समय अच्छा है, पर मित्र मण्डली में उनके प्रति लोगों में ईष्या बढ़ती हुई देखेंगी। नौकरी पेशा वर्ग को व्यवहार की माधुर्यता के सहारे कृतज्ञता पूर्वक अपने कार्यों को साधने में केन्दि्रत रहना होगा।

तुला - यह सप्ताह उन्नति और भाग्य वृद्धि के उच्च अवसर लेकर आ रहा है। अपनी प्रतिष्ठा के लिए सम्भावित लाभ के विषय में कुछ सरलता लानी होगी। यह अपनी योग्यता और सामर्थ्य में वृद्धि का समय चल रहा है। अपने कार्य तंत्र को जितना समृद्ध और सुव्यवस्थित करेंगे उतना ही सफल रहेंगे। मित्र वर्ग से कुछ उलाहना सुनने को मिलेगा कि आप अपनी बात से मुकर रहे हैं, लेकिन आपको इन दिनों व्यक्तिगत हितों को ही प्रमुखता देनी होगी। कर्मचारियों के प्रति उत्साह वर्द्धक दृष्टिकोण रखते हुए उनके हितों को प्राथमिकता देनी होगी। तात्कालिक प्रलोभन और अवसरों के प्रति सावधान रहें, इनमें अप्रत्यक्ष खतरे अधिक हैं। समय की कठिनता कम हो रही है पर इसका अर्थ यह नहीं कि आपके शत्रु और विरोधी अभी कम है। आयात-निर्यात का व्यापार करते हैं तो अग्रिम भुगतान की नीति अपनाकर आगे बढ़ना होगा। संतान के  साथ पारदर्शिता से विचार-विनिमय का समय है और आपको अपने व्यवहार में कुछ विशिष्टता लानी होगी। महिलाएं कहीं व्यक्तिगत मनोरंजन के लिए किसी आयोजन का हिस्सा बनना चाहेंगी। नौकरीपेशा वर्ग जितनी मेहनत करेंगे तदनुरूप यश प्राप्त करेंगे।

वृश्चिक - सप्ताह का आरम्भ किसी कठिनता के साथ होगा। स्वास्थ्य में भी कुछ बाधा देखने को मिलेगी और चिकित्सक की सलाह भी लेनी पड़ सकती है। इन दिनों धन लाभ के लिए कुछ तार्किक और प्रायोगिक व्यवहार अपनाना होगा। बुजुर्गों का सहयोग और सलाह हितकारी रहेगी। इन दिनों वाणी का प्रयोग चतुराई से करेंगे। सत्य-असत्य की परवाह किए बिना कार्य सिद्धि को प्राथमिकता देंगे। राशि के स्वामी अभी शत्रु नवांश में हैं और आपके खर्चे अभी कम नहीं होने वाले। कोई तात्कालिक अर्थ प्रबंध भी करना पड़ सकता है। किसी भी प्रकार की वचनबद्धता के प्रति जरा सी लापरवाही आपकी विश्वसनीयता को प्रभावित कर सकती है। महिलाओं के लिए समय उत्तम है और वे घर-परिवार के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में भी किसी नवाचार को प्रयोग में लेगी और सफल रहेंगी। विद्यार्थियों के लिए समय कठिन है, उन्हें अपना परिश्रम बढ़ाना होगा। तात्कालिक विफलता को स्वयं पर हावी न होने दें। नौकरीपेशा वर्ग को इन दिनों पूरी तैयारी के साथ अपनी राय और मत को प्रकट करना होगा एवं तदनुरूप जिम्मेदारी के प्रति भी समर्पित रहना होगा।

धनु- इस सप्ताह मेल-जोल बनाए रखते हुए परस्पर सहयोग का आदान-प्रदान करते हुए महत्वपूर्ण कार्यों को गति देनी होगी। साझेदारी के मामलों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। व्यावसायिक यात्रा के सुखद परिणाम आएंगे। सप्ताह मध्य कुछ विशेष कठिन है और स्वास्थ्य में कुछ नरमी अनुभव करेंगे। व्यावसायिक रूप से किसी पूर्व निर्धारित योजना में परिवर्तन करना पड़ सकता है। चल रहे दैनिक व्यापार में आर्थिक विषमता का समाधान विवेक पूर्वक करना होगा। व्यक्तिगत रिश्तों में कुछ खटास सी अनुभव होगी। जीवनसाथी की किसी विशेष इच्छा का सम्मान करना होगा। किसी विशेष इच्छा का सम्मान करना होगा। आपकी राशि में मंगल और शुक्र की उपस्थिति चुनौती पूर्वक किसी जोखिम लेने को बाध्य कर सकती है। इन दिनों बेहतर है कि आप अपने निजी खर्चों पर नियंत्रण रखें और जो पैसा बचे उसे व्यावसायिक रूप से प्रयोग में लेवें। विद्यार्थियों के लिए समय उत्तम है और उन्हें कोई नया अवसर प्राप्त हो सकता है। महिलाओं को अपने क्रियाकलाप नियंत्रण व सतर्कतापूर्ण रखने होंगे, जिससे नुकसान न हो। नौकरी पेशा वर्ग की योग्यता का कोई परीक्षण हो सकता है।

मकर- यह सप्ताह अतिसंवेदनशील है और कार्य प्रणाली बहुत सतर्कता पूर्ण रखनी होगी। नए व्यक्ति पर अधिक भरोसा न करें। भावावेश में किसी भी निवेश या जोखिम से बचें। ऋण के लेन-देन में तात्कालिक आवश्यकता को प्राथमिकता देवें। व्यर्थ की प्रतिष्ठा हेतु दूसरों पर अभी धन लुटाना उचित नहीं। नई नौकरी की तलाश है तो धैर्य के साथ प्रयास करें और अपनी योजना में गोपनीयता बनाए रखें। महत्वपूर्ण विषयों को अधिक साझा न करें। पारिवारिक रिश्तों में किसी बाहरी व्यक्ति के कारण कुछ मतभेद से देखे जा सकते हैं। राशि में बुध की उपस्थिति व्यावसायिक मामलों में किसी प्रकार की चतुराई या तिकड़म प्रयोग को प्रेरित कर सकती है। अपनी क्षमता का गुणगान अभी अधिक न करें, अनावश्यक कोई जिम्मेदारी आफत बन सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य व स्वभाव के प्रति अनुकूल रहना होगा। महिलाओं को कहीं ईर्ष्या या प्रतिस्पर्द्धा का सामना करना पड़ सकता है। आपकी बातों का कहीं नकारात्मक अर्थ भी लिया जा सकता है। नौकरी पेशा हैं तो कोई जिम्मेदारी अधूरी न रहे, न ही कोई काम अधूरा रहे, यह ध्यान रखें।

कुंभ - यह सप्ताह अपनी योग्यता और क्षमता में वृद्धि और सुधार करने का है। कार्य प्रणाली में तकनीकी प्रयोग बढ़ाना उपयुक्त होगा। ऋण के रूपान्तरण पर ध्यान देना होगा। अपने सम्पर्कों को योजनाबद्ध तरीके से प्रयोग में लेना होगा। स्वास्थ्य में कुछ उदर-विकार रह सकते हैं। व्यक्तिगत रिश्तों में कहीं उलाहना मिल सकता है। किसी संशय निवारण हेतु वाद-विवाद भी हो सकते हैं। इन दिनों कुछ लोगों को अनावश्यक विरोध करता हुआ देखेंगे। आप आय के मामले में किसी प्रकार का समझौता न करें। यह उदारता निभाने का समय नहीं। राशि से बारहवें शनि-बुध पर राहु की दृष्टि और राशि में स्थित गुुरु आपको किसी षड्यंत्र में फंस जाने की स्थिति उत्पन्न कर सकते हैं। किसी भी प्रकार का लेन-देन या विचार-विनिमय कानून के दायरे में रहे यह ध्यान रखें। आपके व्यवहार को कोई विपरीत रूप से प्रचारित कर सकता है। व्यवसाय तंत्र को सुधार करने या किसी नए सयंत्र की खरीद पर विचार करने का समय है। महिलाओं को अपनी मेहनत का परिणाम और यश पाने हेतु प्रयास बढ़ाना होगा। नौकरी करते हैं तो कोई तरकीब लगाकर अपना काम निकालना होगा।

मीन - यह सप्ताह कुछ अधिक क्रियाशील है। घर-परिवार के साथ-साथ व्यापार में व्यस्तता बढ़ेगी। परिजनों की कुछ समस्याएं आपको बाध्य कर सकती हैं, लेकिन व्यवसाय की गति प्रभावित न हो, इसका प्रबंध करके रखें। इन दिनों विशेषज्ञों की मदद लेनी पड़ सकती है। संतान की किसी समस्या का निराकरण खोजना होगा, साथ ही उन्हें उचित मार्गदर्शन दे कर अनुशासित करना होगा। व्यवसाय में आवक-जावक अधिक रहेगी। कोई हिसाब संबंधी चूक न हो इसका खयाल रखें। राशि से बारहवें सूर्य सरकारी समस्या का भय उत्पन्न कर सकते हैं। इन दिनों सरकारी लोगों से माधुर्यता बनाए रखें और कानून का उल्लंघन न करें। दैनिक आमदनी बढ़ेगी। रोज के व्यापार में कोई नया विषय जोड़कर नया प्रयोग करेंगे। अपने सामाजिक सम्पर्कों को साधकर चलना होगा। नौकरी की तलाश है तो पूरी हो सकती है। इन दिनों मितव्ययता के साथ अपने कार्य-सम्पादित करें। अभी का प्रयास आगामी महीनों में उपयोगी सिद्ध होगा। महिलाओं को किसी असंतोष से गुजरना पड़ सकता है, अभी इसका धैर्य ही समाधान है। नौकरीपेशा वर्ग पराए कार्यों में उलझने से बचें।