साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक - 10 से 16 अप्रैल, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- यह सप्ताह धैर्य पूर्वक परिस्थितियों को सम्भालने का है, न केवल व्यावसायिक रूप से अपितु पारिवारिक रूप से भी कुछ सदस्यों का स्वभाव सातवें आसमान पर बना रहेगा। आपकी राशि में बुध आ गए हैं, अब बारहवें सूर्य सप्ताह अंत तक रहेंगे। स्वविवेक और चतुराई का प्रयोग इस हद तक करना होगा जहां तक कि कानून का दायरा बना रहे। धन के लेन-देन को लेकर अभी वाद-विवाद सम्भावित है, आप साक्ष्य के आधार पर दृढ़ता रखें। राशि से ग्यारहवें भाव में स्थित मंगल सहित तीन ग्रह पांचवें भाव को भी प्रभावित कर रहे हैं। पद-प्रतिष्ठा पर प्रश्न चिह्न उत्पन्न होंगे और इसके लिए आपको मेहनत भी अधिक करनी होगी और विशेषज्ञों की सलाह भी लेनी होगी। विरोधियों से बिल्कुल भी भयभीत न हो। प्रतिस्पर्द्धा में सम्पूर्ण कौशल का प्रदर्शन करना होगा। अपने कर्मचारियों के प्रति थोड़ी अधिक जिम्मेदारी दिखानी होगी अन्यथा वे परेशान कर सकते हैं। व्यक्तिगत बाध्यताएं कम होने लगेंगी। धन की आवक-जावक भी बढ़ेगी, लेकिन प्रत्येक कार्य योजनाबद्ध करेंगे तो फायदे में रहेंगे। नौकरी करते हैं तो अतिरिक्त कार्यभार प्राप्त हो सकता है।

वृषभ - इस सप्ताह शांति से कोई कार्य नहीं होगा। प्रत्येक क्षेत्र में आपको अतिरिक्त ऊर्जा और योग्यता का प्रयोग करना होगा। गोपनीय हिसाब आदि में किसी पर भी भरोसा न करें, स्वयं के द्वारा परीक्षण परम आवश्यक है। कार्य व्यवसाय में लाभ के अवसर एक से अधिक संख्या में आ सकते हैं। निर्णय करते समय अपने सामर्थ्य का आंकलन अवश्य करें, किसी के मिथ्या आश्वासन पर कोई जोखिम न लें। दाम्पत्य जीवन में कुछ कठिनाइयाँ और मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। आपको अपनी विचारधारा बिल्कुल स्पष्ट रखनी ही होगी। किसी घटना को छिपाने की कोशिश करेंगे तो समस्या उतनी ही बढ़ेगी। व्यावसायिक यात्राएं फलदायी सिद्ध होंगी। इन दिनों व्यापार विस्तार और साझेदारी के  कार्यों में अधिक ध्यान देना होगा। सप्ताह मध्य कुछ कठिन जाने वाला है। किसी मित्र का दुर्व्यवहार देखने को मिलेगा। दैनिक आमदनी बढ़ेगी। संतान के लिए कुछ विशेष करेंगे। इसके अलावा परिजनों की आवश्यकताओं को देखते हुए अभी आप चाह कर भी बचत नहीं कर पाएंगे। काली कमाई से दूर रहें। नौकरी करते हैं तो परस्पर सहयोग ले-देकर अपने लक्ष्य पर केन्दि्रत रहना होगा।

मिथुन- यह सप्ताह जीवन में कुछ विशेष संकल्प करने को प्रेरित करेगा। दैनिक दिनचर्या में सुधार करेंगे। राशि से आठवें चल रहे मंगल अब भाग्य स्थान में आ गए हैं। योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए उचित समय आ गया है। किसी धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनेंगे और किसी धार्मिक स्थान की यात्रा भी हो सकती है। स्वास्थ्य के प्रति कोई लापरवाही न करें, अभी कुछ दिन और परहेज से रहना आवश्यक है। योग्यता प्रदर्शन के लिए कोई बड़ा मंच प्राप्त हो सकता है। अब कोशिश करें कि आपका समय बिल्कुल बर्बाद न हो और अपनी उन्नति के लिए सर्वविद्धप्रयास आरम्भ करने होंगे। दैनिक आमदनी बढ़ेगी, कोई बड़ी आमदनी का अवसर भी प्राप्त होगा। बहुत दिनों बाद स्वयं को सरलता से निर्णय लेता हुआ महसूस करेंगे। यदि व्यक्तिगत आलस्य और प्रमाद पर एवं बुरी आदतों पर नियंत्रण नहीं करेंगे तो समय आपको कभी माफ नहीं करेगा। उच्चाधिकारियों और उच्च स्तर के सम्पर्क सूत्रों का लाभ मिल सकता है। किसी को सहयोग देने में पूर्ण योग्यता व सामर्थ्य प्रयोग लेने में चूके नहीं, इससे आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। बिगड़े हुए संबंध सुधरेंगे। किसी पारिवारिक विवाद पर निपटारा भी करना होगा और व्यर्थ के आक्षेप को भी दूर करना होगा। नौकरी करते हैं तो किसी भी तरह अधिकारियों से ताल-मेल बनाए रखें।

कर्क - यह सप्ताह बुद्धि विवेक के साथ लोगों को प्रयोग में लेने का है। सीधे-सीधे कोई सहयोग के लिए स्वीकृति नहीं देगा। इन दिनों कुछ व्यावसायिक निर्णय योग्यता से व सामर्थ्य से ऊपर उठकर लेने होंगे। भविष्य को लेकर आशंकित न होवें। राशि से आठवें तीन ग्रह हैं। यह किसी चोट-खरोंच अथवा कोई यांत्रिक नुकसान का संकेत दे रहे हैं, आपको सतर्कता रखनी होगी। बचत की हुई सुरक्षित राशि ही इन दिनों परिजनों के विरोध के बावजूद आप प्रयोग में लेने की कोशिश करेंगे। चलते कार्य में पुराना कोई पैसा लौट आएगा और उससे आपको मदद मिलेगी। बुजुर्गों की सलाह और सहयोग प्राप्त हो सकता है। एक बार में या प्रयास में कार्य नहीं होगा, पुनः-पुनः दौड़-भाग करनी होगी। सप्ताह मध्य में ग्रह स्थिति का राशि परिवर्तन भाग्य वर्द्धक सिद्ध होगा। आपकी योग्यता अनुरूप आय और सम्मान का अवसर प्राप्त हो सकता है। मित्र मण्डली के द्वारा कोई सकारात्मक मार्ग दर्शन मिल सकता है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में आराम मिलेगा। साझेदारी में चल रहे विवाद कम होने लगेंगे। नौकरी करते हैं तो अतिरिक्त योग्यता का प्रदर्शन करते हुए अपनी उपयोगिता भी सिद्ध करनी होगी।

सिंह- इस सप्ताह अनपेक्षित खर्चे और यात्राएं हो सकती हैं। दैनिक आचार-व्यवहार में लापरवाही न करें, कहीं कोई सरकारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। गाड़ी पार्क करते समय पार्किंग नियमों का ख्याल अवश्य रखें। साझेदारी के व्यापार में नीति-निर्धारण पर पुनर्विचार आवश्यक महसूस होगा। चाहे कितनी भी आवश्यकता हो कर्ज लेते समय व्यक्ति की पात्रता का विचार अवश्य करें। कोई आपकी मजबूरी का फायदा उठा सकता है। सरकारी काम-काज में कुछ बाधा बनी रहेगी, आप अभी धैर्य रखें, लेकिन शीघ्रता के लिए अनर्गल प्रक्रिया और साधनों को उपयोग में न लेवें। जीवनसाथी की कुछ नाराजगी आपके अन्य लोगों के प्रति व्यवहार के कारण हो सकती है। सप्ताह मध्य में कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात होगी जिससे आपके कार्य व्यवसाय को उन्नति मिलेगी। किसी समय कहीं अटका हुआ पैसा भी आ सकता है। प्रतिस्पर्द्धा को गम्भीरता से लेना होगा और इसके लिए पर्याप्त तैयारी रखनी होगी। स्वयं को थका सा महसूस करेंगे और स्वास्थ्य लाभ के लिए कोई टॉनिक या औषधि भी प्रयोग में लेंगे। किसी सम्पत्ति के क्रय-विक्रय की योजना आगे बढ़ेगी। अपने निकटतम व्यावसायिक लोगों के क्रिया-कलाप पर पूर्ण दृष्टि बनाए रखें, कोई आपको धोखा दे सकता है। नौकरी करते हैं तो आपकी कार्य-प्रणाली का परीक्षण हो सकता है और कुछ नए दिशा-निर्देश मिल सकते हैं।

कन्या - यह सप्ताह अधिक परिश्रम से युक्त और चुनौती पूर्ण है। राशि के स्वामी बुध राशि से अष्टम में चल रहे हैं। इस समय किसी भी प्रकार की जिद्द या विश्वास का अतिरेक हानिकारक सिद्ध हो सकता है। आस-पास के लोगों के व्यवहार को स्थायी न माने और अनावश्यक वैमनश्यता बढ़ने न दें। धन के लेन-देन में कुछ कठिनाई रहेगी और आपको कहीं कुछ तिकड़म लगाकर परिस्थितियों को साधना होगा। व्यावसायिक रूप से कुछ पुराने संबंधों को पुनर्जीवित करना होगा।  कोई बड़ी उधार लेने या देने से बचें। पूर्व में किए गए किसी निवेश से थोड़ा लाभ मिल सकता है। खर्च का अनुपात योजनाबद्ध और कार्यों की प्राथमिकता के आधार पर रखेंगे तो उचित होगा। स्वास्थ्य में कोई रक्त विकार प्रभावी हो सकता है एवं खान-पान में नियमितता का पालन करें। अनावश्यक क्रोध प्रदर्शन से बचें। परिजनों से संबंध अब सुधरने लगेंगे, लोगों को आपकी परवाह भी होने लगेंगी। सप्ताह मध्य में व्यावसायिक रूप से एवं निजी कारणों से अनुकूल समाचार प्राप्त होंगे। नौकरी करते हैं तो अभी किसी प्रकार का प्रतिकार या विरोध का हिस्सा न बनें, अपितु अपनी जिम्मेदारी पर केन्दि्रत रहें।

तुला- यह सप्ताह कुछ विशेष निर्णय लेने को बाध्य कर सकता है। किसी व्यावसायिक अवसर एवं व्यक्ति विशेष के प्रति निर्णय लेने में विलम्ब न करें। कार्यों के उचित सम्पादन हेतु आय के अतिरिक्त मार्गों पर भी विचार करना होगा। घर की पूंजी को सुरक्षित रखते हुए ऊपरी आमदनी के आधार पर ही जोखिम लेने की सोचें। जीवनसाथी के साथ रिश्तों में सुधार होगा और अब परस्पर एक-दूसरे की बातें सुनने और समझने लगेंगे। संतान के हित में कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। यदि कहीं कर्ज प्राप्ति के लिए प्रयास चल रहा है तो उसमें सफलता मिल सकती है। इस सप्ताह कार्य तंत्र को मजबूत करना होगा और मशीनरी व कर्मचारियों की सेहत व सुरक्षा को और मजबूती देनी होगी। भावावेश में कोई वचनबद्धता न करें और न ही कोई असत्य आश्वासन देवें। जमीन-जायदाद के व्यापार में सुधार होगा। कोई सम्पत्ति विवाद भी अब सुलझने की तरफ बढ़ेगा। साझेदारी के व्यापार में किसी साझेदारी में परिवर्तन हो सकता है और किसी नए व्यक्ति पर भरोसा करना पढ़ सकता है। इस समय योजनाओं को जितना गोपनीय रखेंगे उतना अच्छा, क्योंकि आपके आस-पास छल-प्रपंच करने वाले मिथ्याभाषी लोगों की कमी नहीं है। सप्ताह के अंत में अनपेक्षित यात्रा और खर्चा सम्भावित है। नौकरी करते हैं तो कार्य-प्रणाली में समय प्रतिबद्धता का पालन अवश्य करें।

वृश्चिक - यह सप्ताह क्रोध और आवेश पर पूर्ण नियंत्रण रखने का है। सहसा ही किसी से न तो संबंध जोड़े और न किसी से खराब करें। किसी सम्पत्ति के क्रय-विक्रय हेतु प्रयास बढ़ाने होंगे। व्यापारिक उन्नति के लिए कुछ नए सहयोगियों की तलाश करनी होगी। अभी लाभ की अधिक कामना न करें, अपितु सीमित लाभ लेकर व्यवसाय की गति को बढ़ाने की चेष्टा करें। अत्यधिक आत्मविश्वास के साथ कोई निर्णय न लेवें और न ही भरोसा करें। कोई निकटतम आपके विरोधियों के बीच आपकी पोल खोल सकता है। संतान को कुछ पीढ़ा सम्भावित है अथवा उन्हें निर्णय लेने में कठिनाई रहेगी। आपकी कार्य व्यस्तता बढ़ेगी परंतु घर-परिवार में आपकी अनुपस्थिति असामन्जस्य उत्पन्न कर सकती है। राशि के स्वामी राशि बदल कर राशि से चौथे आ गए हैं और शत्रु ग्रह शुक्र की तरफ बढ़ रहे हैं। कुछ गोपनीय संबंध इन दिनों आपकी चिंता के कारण हो सकते हैं। उन पर उचित निर्णय लेने का यह सही समय है। जीवनसाथी के व्यवहार में कुछ कठोरता महसूस करेंगे और उनकी रोक-टोक भी कुछ अधिक रहेगी। उनके स्वास्थ्य का परीक्षण भी करवाना पड़ सकता है। इन दिनों अधिक आय की अपेक्षा सुरक्षित आय पर अधिक केन्दि्रत रहना होगा। नौकरी करते हैं तो स्वयं की उन्नति के लिए कुछ विशेष प्रक्रिया अपनानी होगी, सफलता भी मिल सकती है।

धनु- इस सप्ताह निर्णय लेने में कठिनाई प्रतीत होगी, मन में अजीब सी नकारात्मक विचारधारा बनी रहेगी। लोगों के व्यवहार से समझ नहीं आएगा कि कौन आपका हितेषी है और कौन आपका विरोधी। राशि स्वामी अनुकूल हो रहे हैं। इन दिनों व्यर्थ की चिंता से दूर रहकर स्वयं की योग्यता और श्रेष्ठता को बढ़ाने का प्रयास करना होगा। कुछ बड़े सम्पर्कों तक पहुंचने के लिए पुराने संबंधों की मदद लेनी पड़ सकती है। इन दिनों असहयोग कम होने लगेगा और लोग आपके प्रति सकारात्मक होने लगेंगे। सर्वप्रथम आपको स्वास्थ्य की सुरक्षा और शुभता के प्रति सुनिश्चित होना होगा। सम्पत्ति विवाद कोई चल रहा है तो समझौता हो सकता है। आय की वृद्धि के लिए दैनिक व्यापार में किसी नए विषय या वस्तु को शामिल करना होगा। पिता या किसी वरीष्ठ व्यक्ति से सैद्धान्तिक कुछ मतभेद हो सकते हैं। आपको उन्हें अपनी बात निश्छल भाव से समझानी होगी। जीवनसाथी के द्वारा संतान का कुछ विशेष पक्ष लिया जा सकता है और आपको बाध्य होकर स्वीकृति देनी होगी। नौकरी करते हैं तो अपने मान-सम्मान को बढ़ाने हेतु काम करना होगा।

मकर - इस सप्ताह अपनी कार्य-प्रणाली को और परिष्कृत और मजबूत करना होगा। किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही  या अनुचित आकलन को स्थान न देवें। अपनी कार्य योजना लिपिबद्ध करके रखें। कुछ महत्वपूर्ण लोगों के मध्य आपके प्रस्ताव और राय को महत्व मिल सकता है। आस-पास की अनुकूलता और स्वयं की स्वभाविक शांति को सही दिशा देना आवश्यक है। व्यापार विस्तार के लिए दौड़-भाग बढ़ानी होगी और एक से अधिक लोगों से वार्ता करनी होगी। जहां अब तक असफलता मिल रही थी वहीं अब सफलता दिखने लगेगी। पारिवारिक माहौल में शांति आएगी और घर के सदस्य आपकी बात समझने की कोशिश करेंगे। जीवनसाथी से चल रही नाराजगी दूर होने लगेगी। आर्थिक दृष्टि से परिस्थितियों में सुधार होगा। रुका हुआ पैसा भी आने लगेगा। निवेश के मामले में बाहरी वातावरण और लोगों की बातों पर भरोसा न करें, अपितु आपका व्यक्तिगत आकलन क्या कहता है, वहीं करें। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा और वे आपकी उन्नति में साहयक हो सकते हैं। कोई विवाद जो बहुत दिन से चिंता का कारण बन रहा था उसका निदान भी होने लगेगा। नौकरी करते हैं तो अपनी कार्य सिद्धि के लिए जो भी नीति प्रयोग में लेनी पड़े अवश्य लेवें।

कुंभ - यह सप्ताह सामान्य से कुछ विशेष है। लोगों के मन  की स्थिति को समझना आसान नहीं होगा। आपको जो भी निर्णय लेना है वह इस बात पर निर्भर रखें कि तुष्टिकरण किसी का न हो परंतु संतोष सबको मिले। मंगल और शुक्र की युति आपकी राशि में हो रही है और बृहस्पति राशि छोड़कर दूसरे भाव में अपनी राशि में जा रहे हैं। व्यक्तिगत हितों से ऊपर उठकर बहुजनहिताय जो भी निर्णय करेंगे वह हितकारी और लाभकारी सिद्ध होंगे। आपके प्रयासों की परिणति भावी बड़े अवसरों की प्राप्ति का माध्यम हो सकती है। राशि से बारहवें शनि और दूसरे सूर्य बहुत सतर्कता से कार्य करने को प्रेरित कर रहे हैं। सरकारी नियमों या कानूनों की जरा सी अवहेलना भारी पड़ सकती है। जमीन-जायदाद के क्रय-विक्रय में कोई जल्दबाजी न करें। कोई षड्यंत्र पूर्वक आपको उलझा सकता है। कर्मचारियों या अन्य साथियों से सहयोग या मदद लेने में कोई कपट या असत्य का आचरण नहीं करें। साझेदारी के लिए किसी नए व्यक्ति का परीक्षण करके ही निर्णय लेवें। योग्यता प्रदर्शन में अनाधिकार चेष्टा न करें। नौकरी करते हैं तो कार्य की अधिकता रहेगी, गलती न छूटे इसका ध्यान रखें।

मीन- यह सप्ताह नई आशाएं और अवसर लेकर आ रहा है। योग्यता के साथ वाक्-कौशल को भी प्रयोग में लेना होगा। प्रतिस्पर्द्धा रखने वाले लोगों की आपके आस-पास कमी नहीं है, इसलिए अनावश्यक सहयोग देने से बचें। कार्य-प्रणाली में लापरवाही अथवा किसी और से काम करा लेने की प्रवृति आपके अपयश का कारण बन सकती है। कुछ नई तकनीकी या विद्या सीखकर अपना दर्जा बढ़ाने के विषय में सोचना होगा। संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। कहीं धार्मिक स्थान पर जाएंगे और समारोह में हिस्सा लेंगे। निवेश के मामलों में अपना लाभ सुरक्षित करते हुए कुछ नया निर्णय लेंगे। परिजनों पर खर्चा होगा। दैनिक आमदनी बढ़ेगी और पूर्व में किए गए नूतन प्रयास का फायदा मिलने लगेगा। गोपनीय रिश्तों और क्रिया-कलापों पर नियंत्रण रखें, आपकी झूठ पकड़ी जा सकती है। कोई गलती चल रही है तो आत्मग्लानि में न रहें, अपितु उचित प्रायश्चित कर सकारात्मक भावना से आगे बढ़ना उचित होगा। व्यवसाय में कार्य-व्यवस्था को सुव्यवस्थित करना होगा। नौकरी करते हैं तो अपनी योग्यता का समूचित लाभ लेने की कोशिश करें।