महिंद्रा की सेकंड जनरेशन महिंद्रा थार का कस्टमर्स के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इस शानदार एसयूवी पर अभी नौ महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है. इसका मतलब ये है कि अगर आज इस कार को बुक करते हैं तो आपको इसकी डिलीवरी अगले साल सितंबर के करीब मिलेगी. कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने जानकारी दी है कि कंपनी थार के आउटपुट को बढ़ाने के लिए 24 घंटे काम कर रही है.

बढ़ाया गया प्रोडक्शन
महिंद्रा के मैनेजिंग एडिटर डॉक्टर गोयंका ने बताया कि थार 2020 के लिए जितनी प्रॉडक्शन कपैसिटी को शुरुआत में प्लान किया गया था, उसमें 50 फीसदी तक इजाफा किया गया है. हालांकि, प्रॉडक्शन की कुछ लिमिट्स के चलते कस्टमर्स को थार के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा.

ये है कार की कीमत
महिंद्रा थार की एक्स शो रूम कीमत 9.80 लाख रुपये से लेकर 13.75 लाख रुपये है. नई थार की डिमांड लगातर बढ़ रही है, जिसकी वजह से इस पर लगातार वेटिंग पीरियड बढ़ रहा है. ग्राहकों को भी इसकी डिलीवरी का इंतजार है. नई Thar में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है. इसमें ABS के साथ EBD, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रिवर पार्किग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट, 4x4 और हिल डीसेंट कंट्रोल जैसे कई जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

इंजन
Thar में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं, इसमें BS6, 2.2-लीटर का mHawk डीजल इंजन और 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड mStallion पेट्रोल इंजन मिलेगा. इसका डीजल इंजन 130bhp और 320Nm टॉर्क देगा जबकि पेट्रोल इंजन 187 bhp पावर और 380Nm टॉर्क देगा. आप अपनी जरूरत के हिसाब से इंजन ऑप्शन चुन सकते हैं

क्रैश टेस्ट में मिले चार स्टार
नई थार ने भी क्रैश टेस्ट में चार स्टार रेटिंग हासिल की है जोकि काफी बेहतरीन है. ग्लोबल एनसीएपी (NCAP) द्वारा क्रैश टेस्ट में महिंद्रा थार को 4-स्टार रेटिंग मिली है. महिंद्रा थार 2020 को ग्लोबल NCAP के नए 'सेफ कार फॉर इंडिया' क्रैश टेस्ट में एडल्ट और बच्चे दोनों के लिए चार-स्टार रेटिंग मिली है. क्रैश टेस्ट में ड्राइवर और यात्री के सिर और गर्दन में अच्छी सेफ्टी मिली. ये परिणाम बेहद संतोषजनक हैं. इस टेस्ट के बाद अब नई थार पर लोगो का भरोसा और भी बढ़ेगा.

फोर्स गुरखा से होगा मुकाबला
महिंद्रा Thar का सीधा मुकाबला फोर्स गुरखा से है. जोकि पहले से ही ऑफ-रोडर सेगमेंट में काफी लोकप्रिय हैं. फोर्स गुरखा की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इंजन की बात करें तो इसमें 2149cc का BS6 डीजल इंजन लगा है. यह इन हर तरह से मौसम के हिसाब से बेहतर प्रदर्शन करता है. इसके सस्पेंशन हर तरह के रास्तों पर बढ़िया काम करते हैं. गुरखा की सबसे खास बात यह है कि यह बोनट तक पानी में जाने के बाद भी बिना रुके चल सकती है. माना जा रहा है कि जल्द ही कंपनी नई फेसलिफ्ट गुरखा को भी भारत में लॉन्च करने जा रही है.