Apple iPhone 12 Pro को बनाने में करीब 30,000 रुपये का खर्च आता है जो कंपनी द्वारा वास्तविक फोन की कीमत से बहुत कम है

पिछले महीने एक वर्चुअल इवेंट के जरिए ऐपल ने iPhone 12 सीरीज़ के 4 नए फोन iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max को ग्लोबली लॉन्च किया था. ऐपल के फोन हमेशा अपनी कीमतों के लेकर सुर्खियां बटोरते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. टोक्यो बेस्ड रिसर्च स्पेशलिस्ट Fomalhaut Techno Solutions के साथ मिलकर Nikkei ने iPhone 12 और iPhone 12 Pro के Bill of Materials (BoM) का खुलासा किया है जिससे iPhone की वास्तविक कीमत का पता चला है.

रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 12 को बनाने में 373 डॉलर (करीब 27,500 रुपये) और iPhone 12 Pro को बनाने में 406 डॉलर (करीब 30,000 रुपये) का खर्च आता है जो कंपनी द्वारा वास्तविक फोन की कीमत से बहुत कम है लेकिन यहां यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यह वास्तविक कीमत नहीं है इसके बाद कई ओवरहेड चार्ज लगते हैं जिसके बाद रिटेल कीमत तय की जाती है. भारत में iPhone 12 की कीमत 79,900 रुपये और iPhone 12 Pro की कीमत 1,19,900 रुपये है.