मलप्पुरम (केरल): कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का केरल में 18वां दिन बुधवार को शुरू हुआ और आज राहुल गांधी के साथ उनके समर्थक और कार्यकर्ता वायनाड पहुंचने वाले हैं। वायनाड राहुल गांधी का लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है।

यात्रा यहां पंडीक्कड़ स्कूल पडी से शुरू हुई और यह वंडूर जंक्शन पर पूर्वाह्न साढ़े दस बजे कुछ देर के लिए विराम लेगी। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति महासचिव और प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि यात्रा आज वायनाड निर्वाचन क्षेत्र पहुंचेगी।

उन्होंने ट्वीट किया, “आज सुबह छह बजकर 10 मिनट पर मैंने अपने कंटेनर शिविर स्थल पर झंडा फहराया। आज केरल में भारत जोड़ो यात्रा का 18वां दिन है और पदयात्री सुबह 11 किलोमीटर पैदल चलकर वायनाड संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे।”

पदयात्रा वंडूर में नाडुवाथ से शाम बजे फिर शुरू होगी और मलप्पुरम में नीलांबुर बस स्टेशन पर दिनभर के लिए रुकेगी। कांग्रेस की 150 दिन की इस यात्रा के दौरान 3,570 किलोमीटर की दूरी तय की जानी है।

यात्रा की शुरुआत सात सितंबर को तमिलनाडु से हुई थी और इसका समापन जम्मू कश्मीर में होगा। यात्रा ने 10 सितंबर को केरल में प्रवेश किया था और यह राज्य में 450 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस दौरान केरल के सात जिलों से होते हुए एक अक्टूबर को कर्नाटक पहुंचेगी।