नई दिल्ली: मोबाइल नेटवर्क के सिग्नल  हमेशा से ही एक समस्या रही है. कॉल ड्रॉप होना कोई नई बात नहीं है. लेकिन अब आपको इस समस्या से निजात मिलने वाली है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेडने एक नई सेवा शुरू की है. अब आपको घने जंगलों से लेकर दूर समुद्र तक में मोबाइल नेटवर्क सिग्नल मिलेंगे. आइए बताते हैं इस नई सेवा के बारे में...


हमारी सहयोगी वेबसाइट के अनुसार बीएसएनएल  ने सेटेलाइट आधारित इंटरनेट ऑफ थिंग्स  उपकरण सेवा की गुरुवार को शुरुआत की है. कंपनी की इस सेवा का उपयोग देश की समुद्री सीमा  के भीतर कहीं भी उन स्थानों पर किया जा सकता है जहां मोबाइल टावर  नहीं है वहीं भी. ऐसे में कंपनी की सर्विस पहले की तुलना में काफी बेहतर हो जाएगी.

BSNL की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि ये दुनिया का पहला उपग्रह आधारित आईओटी नेटवर्क (satellite-based IoT network) है. इस सेवा को अमेरिका की स्काइलो (America Skylo) के साथ साझेदारी में शुरू किया गया है. स्काइलो ने भारत (India) में इस्तेमाल के लिए इन उपकरणों को तैयार किया है.