रायपुर में बदला मौसम, सुबह गरज-चमक के साथ जमकर बरसे बदरा

Badra rained heavily with thunder -lightning-Raipur-morning.


रायपुर , 9 अप्रैल (हि.स.)। समुद्र से आ रही नमी के चलते इस समय राजधानी समेत पूरे छत्तीसगढ़ का मौसम पीछले तीन दिनों से बदला हुआ है जिससे राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश भी हुई है। बारिश के बाद तापमान एकदम से 12 डिग्री लुढ़क गया और 29 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं आज सुबह (मंगलवार) रायपुर में एक बार फिर मौसम का रुख बदल गया। सुबह आसमान में काले बादल छा गए और बिजली की चमक के साथ जमकर बारिश हुई।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक प्रदेश में बादल छाये रहेंगे। साथ ही अंधड़ और कुछ इलाकों में वज्रपात की संभावना है। अगले चौबीस घंटे में सामान्य से काफी नीचे लुढ़क चुके तापमान में वृद्धि होने के आसार हैं। हालांकि मौसम में उतार-चढ़ाव और तेज गर्मी से राहत की संभावना अभी बनी हुई है।

सुबह बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग में हुई जमकर बारिश



वहीं राजधानी रायपुर सहित बिलासपुर और दुर्ग जिला में भी आज सुबह बारिश गरज-चमक के साथ बारिश हुई। रायपुर का मौसम पूरी तरह ठंडा हो गया और गर्मी से राहत देने वाले एसी और कूलर बंद करने पड़े। राज्य में बंगाल की खाड़ी से नमी का प्रवेश हो रहा है। इसके साथ द्रोणिका भी अपना असर दिखा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र