जरूरतमंद बेटियों की सहयोग करने उठे हजारों हाथ, नेक कार्य की हो रही सराहना

Hands are raised to support needy daughters, noble work


धमतरी, 12 अप्रैल (हि.स.)। धमतरी शहर की कुछ समाजसेवी संस्थाएं समय-समय पर जरूरतमंद बेटियों की सहायता करती हैं। इसी तरह शहर के कई समाज द्वारा समाज की बेटियों के लिए रचनात्मक व सहयोगात्मक कार्य किए जाते हैं। इसी क्रम में "बेटी को उपहार ग्रुप" धमतरी द्वारा एक बेटी को विवाह पूर्व वैवाहिक सामग्री भेंट की गई। पटेल समाज द्वारा भी समाजिक कार्य निर्वहन करते हुए दो बेटियों के लिए वैवाहिक सामग्री भेंट प्रदान की गई। इस तरह के कार्य करने वाले संस्थाओं और समाजजनों का शहरवासियों ने सराहना की है। विवाह सामग्री के साथ खड़ी हुई "बेटी को उपहार ग्रुप" धमतरी की सदस्य।

"बेटी को उपहार ग्रुप" ने भेंट की वैवाहिक सामग्री



"बेटी को उपहार ग्रुप" धमतरी ने दांपत्य जीवन में प्रवेश करने जा रही पोटियाडीह की एक बेटी को विवाह के पूर्व गृहस्थी का सामान भेंट किया गया है। धमतरी के पोटियाडीह ग्राम की कीर्तन बाई पति स्व. सेवक राम पटेल की छोटी बेटी भगवती का विवाह 20 अप्रैल को पोटियाडीह में संपन्न होगा। बेटी को उपहारों के साथ विदा करने की परंपरा में "बेटी को उपहार ग्रुप धमतरी" ने विवाह सामग्री भेंट की। कीर्तनबाई के,सुभाषनगर वार्ड के एक पारिवारिक रिश्तेदार के निवास स्थान में एक संक्षिप्त कार्यक्रम में ग्रुप की वरिष्ठ सदस्य सरला पारख ने भगवती बेटी का तिलक लगाकर एवं फूल की माला पहनाकर आशीर्वाद दिया। तथा अन्य सदस्य आरती सोनी, पायल खंडेलवाल, वंदना शर्मा,ज्योति लुनिया, सुभाष मलिक, गौरव लोहाना एवं सरिता दोशी ने साड़ी,श्रृंगार के सामान और मिठाई एवं सगुन के लिफाफे से बेटी को सामग्री भेंट किया। दांपत्य जीवन के लिए उपहार देकर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कीर्तन बाई के रिश्तेदार भामा बाई पटेल,भारती पटेल,कीर्तन बाई पटेल,सुनीता साहू,हेमा साहू, दुलेश्वरी पटेल और परिवार के बच्चे उपस्थित थे। ग्रुप की संयोजिका सरिता दोशी ने बताया कि ग्रुप के 32 सदस्य, स्वयं, अपने परिवार, रिश्तेदार,मित्र अथवा परिचितों के माध्यम से बेटियों के लिए उपहार सामग्री अथवा राशि की यथासंभव व्यवस्था करते हैं और विषम परिस्थितियों वाले परिवार की बेटियों को उपहार स्वरूप प्रदान करते हैं।



विवाह सामग्री के साथ खड़े हुए समाजजन



मरार पटेल समाज धमतरी राज द्वारा समाज की बेटियों को सहयोग कोसरिया मरार पटेल समाज धमतरी राज द्वारा समाज की दो बेटियों को उनके विवाह के अवसर पर दोनों बेटियों वीणा पटेल, जागेश्वरी पटेल पुत्री स्व. नेतराम पटेल, माता रूखमणी पटेल धमतरी राज में निवासरत को एक-एक पलंग, व एक-एक ड्रेसिंग टेबल कोसरिया मरार पटेल समाज धमतरी राज द्वारा प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर धमतरी राज संरक्षक बिशेषर पटेल, अशोक पटेल, राज अध्यक्ष सगुन पटेल, उपाध्यक्ष भूषण पटेल, कोषाध्यक्ष मनीष पटेल, राज प्रवक्ता दिलीप पटेल, बबला पटेल, राधे है पटेल, युवराज पटेल, प्रशांत पटेल व समाजजन उपस्थित रहे।



हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा