लोकसभा चुनाव: चुनाव ड्यूटी से बचने अब तक मिले 80 से अधिक आवेदन

Lok Sabha Elections: More than 80 applications receiv


धमतरी, 1 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में ड्यूटी करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इनमें से कई ऐसे अधिकारी-कर्मचारी है, जो अब ड्यूटी से बचने आवेदन देने लगे हैं। जिलेभर से अब तक 80 से अधिक आवेदन पहुंच चुके हैं, जिस पर नोडल अधिकारी का विचार जारी है। फिलहाल अधिकांश कर्मचारियों के आवेदन निरस्त किए जा चुके हैं।

लोकसभा क्षेत्र कांकेर व महासमुंद के लिए जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के 753 मतदान केन्द्रों में 26 अपै्रल को मतदान होना है। इसके लिए जिला प्रशासन की तैयारी जोरों पर है। सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण व आसान तरीके से मतदान आयोजित कराने के लिए करीब 3600 से अधिक महिला-पुरूष अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इन कर्मचारियों को शासन स्तर पर चुनाव कराने के लिए बीते माह प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। प्रशिक्षण लेने के बाद भी इनमें से कई अधिकारी-कर्मचारी चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए आवेदन दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार प्रशासन को 80 से अधिक आवेदन मिल चुके हैं। आवेदन पर विचार किया जा रहा है।

धमतरी जिले के अपर कलेक्टर जीआर मरकाम ने बताया कि चुनाव ड्यूटी से मुक्त होने के लिए आवेदन पहुंच रहे हैं, जिस पर बताए कारणों की जांच के बाद ही विचार किया जाएगा। अधिकारी-कर्मचारी सही कारणों का उल्लेख आवेदन पर कर रहे हैं। यदि बीमार है, तो उन्हें मेडिकल बोर्ड से प्रमाण पत्र मंगाया जा रहा है। दूधमुंहे बच्चे हैं, तो जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत कराने कहा गया है। एक साल के जिनके दुधमुंहे बच्चे है, उन्हें चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा गया है। मानवीय दृष्टिकोण से आवेदनों पर विचार करके निराकरण किया जाता है।



हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा