धमतरी: उनतीसा चांद नजर आने पर 10 या तीसवां चांद के एतबार से 11 को मनेगी ईद

If the 39th moon is sighted, Eid will be cel


धमतरी, 8 अप्रैल् (हि.स.)। रमजान महीने का उनतीसा चांद नजर आने पर 10 अप्रैल बुधवार या फिर तीसवां चांद के एतबार से 11 अप्रैल गुरूवार को ईद-उल-फित्र मनाई जाएगी। ईद की नमाज ईदगाह में सुबह 10.30 बजे होगी।

26 वां रोजा पूरा होने के बाद शनिवार रात शबे कद्र के मौके पर मुस्लिम भाईयों ने ईबादत में गुजारी। कुरआन की तिलावत, दीगर वजायफ समेत अल्लाह और उनके प्यारे हबीब को याद करते हुए ईबादत की गई। इसी तरह एक माह तक चलने वाले विशेष नमाज तरावीह मुकम्मल हुई। तरावीह पढ़ाने वाले हाफिजों को मस्जिदों और मदरसा कमेटियों की जानिब से नजराना पेश किया गया, जिसमें नकद रकम और कपड़े वगैरह शामिल है। अनेक लोगों ने भी अपनी ओर से मौलाना, हाफिज और मोअज्जनों को भी नजराना के तौर पर पैसे और कपड़े दिए। इसी तरह मस्जिद के भीतर 10 दिनों के लिए एअतिकाफ में बैठे युवाओं और बुजुर्गो की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें भी नजराना दिया गया। शबे कद्र की रात गुजरने पर रविवार सुबह 27 वें रोजे के लिए शहर के सभी मस्जिदों में सहरी का विशेष इंतजाम किया गया। जामा मस्जिद, हनफिया मस्जिद, मस्जिद गरीब नवाज, मदीना मस्जिद व अन्य मदरसा शामिल हैं। जहां रोजेदारों को सहरी कराई गई। सहरी कराने में इंतजामियां कमेटी के अलावा अनेक लोगों ने सहयोग किया। इधर ईद को लेकर सेवई व अन्य सामग्रियों की बिक्री हो रही है।



अंजुमन ईस्लामियां कमेटी ने सहयोग की अपील की



अंजुमन ईस्लामियां कमेटी ने कहा है कि ईद-उल-फित्र नमाज के लिए वक्त का खास ख्याल रखते हुए ईदगाह पहुंचे। नमाज ठीक सुबह 10.30 बजे शुरू की जाएगी। जामा मस्जिद के ईमाम मौलाना मोहम्मद रहमानी रजा मिस्बाही बरकाती नमाज अदा कराएंगे। ईदगाह पहुंचने वाले लोगों को अपनी सायकल, मोटर सायकल, कार के पार्किंग के लिए जैनब पैलेस में करने के लिए कहा गया है। ईदगाह के सामने, कब्रस्तान के सामने, रजा मार्केट व अंजुमन मार्केट के सामने वाहनों को खड़ी न करने की गुजारिश की गई है।





हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा