धमतरी जिले में पकड़ाया 11 किलो गांजा, आरोपित भेजे गए जेल

11 kg ganja seized in Dhamtari district


मादक पदार्थ गांजा तस्करी करते तीन आरोपित गिरफ्तार

धमतरी, 15 अप्रैल (हि.स.)। धमतरी जिले में गांजा की तस्करी करते हुए जिले के तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने आरोपिताें के पास से 11 किलो गांजा जब्त किया है। तीनों आरोपिताें पर नारकोटिक एक्ट के तहत त अपराध पंजीबद्ध कर सोमवार को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सिहावा पुलिस व सायबर सेल धमतरी द्वारा 14 अप्रैल की रात्रि में ग्राम सांकरा फारेस्ट नाका चेक पोस्ट के पास वाहन चेकिंग दौरान मेचका की ओर से आ रहे एक काले रंग के दोपहिया वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे। उन्हें रोकने कर विधिवत् तलाशी ली गई। उनके कब्जे से अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखे मिला। कब्जे से 11 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती दो लाख 24 हजार रुपये, दो एन्ड्राईड मोबाइल कीमती 11 हजार रुपये, 70 हजार की मोटरसाइकिल, नगदी 1500 रुपये कुल तीन लाख 65 सौ रुपये बरामद कर जब्त किया गया।

आरोपितों पर नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आज न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपितों में दिलीप कुमार ध्रुव उम्र 38 वर्ष मूलगांव, थाना मगरलोड, जिला धमतरी, विघ्नेश्वर साहू उर्फ बिट्दु साहू पिता उम्र 19 वर्ष गांधी चौक सांकरा, थाना सिहावा जिला धमतरी, दुर्योधन साहू 54 साकिन गांधी चौक सांकरा, थाना सिहावा, जिला धमतरी शामिल हैं। कार्रवाई में निरीक्षक सन्नी दुबे, सायबर प्रभारी, उप निरीक्षक उमाकांत तिवारी थाना प्रभारी सिहावा, सउनि. दुलाल नाथ, आरक्षक चण्डीकेशर चौहान, टिकेशर साहू, सौरभ साहू, राजेन्द्र चिण्डा, रितेश कश्यप, थाना सिहावा एवं सायबर से वीरेंद्र सोनकर, योगेश ध्रुव, आनंद कटकवार का विशेष योगदान रहा।





हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा